CT_GD_NTSP_BEARAR_d5ef8b30db (1).pdf
1.2 MB
CT_GD_NTSP_BEARAR_d5ef8b30db (1).pdf
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️
1. भारतीय सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर थोटा तरणी को फ्रांस का Chevalier de l'Ordre des Arts et des Lettres (शेवलियर अवॉर्ड) मिला। तरणी को यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा, आर्ट और विजुअल डिजाइन में योगदान के लिए मिला।
2. हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को गवर्नर्स अवॉईस में मानद एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 63 वर्ष की उम्र में टॉम क्रूज को 40 से अधिक वर्षों के अपने सिनेमाई करिअर और फिल्मों में उनके योगदान के लिए यह सम्मान मिला।
3. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को यूनिसेफ इंडिया का सेलिब्रिटी एडवोकेट नियुक्त किया गया। नई जिम्मेदारी के तहत अब वे देश में बच्चों के अधिकारों और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगी।
4. ढाका में हुई 24वीं एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में भारत ने रिकॉर्ड 10 पदक जीते। इनमें 6 गोल्ड हैं। अंकिता भगत और धीरज बोम्मदेवरा ने रिकर्व में ऐतिहासिक व्यक्तिगत गोल्ड जीते और दक्षिण कोरिया के लंबे दबदबे को तोड़ा।
5. गुजरात के बनासकांठा के अंबाजी मार्बल को GI टैग मिला। मार्बल दूधिया सफेद रंग, मजबूती, प्राकृतिक चमक व उच्च कैल्शियम कंटेंट के लिए जाना जाता है। अंबाजी का खनन क्षेत्र 1,200-1,500 साल पुराना माना जाता है।
1. भारतीय सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर थोटा तरणी को फ्रांस का Chevalier de l'Ordre des Arts et des Lettres (शेवलियर अवॉर्ड) मिला। तरणी को यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा, आर्ट और विजुअल डिजाइन में योगदान के लिए मिला।
2. हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को गवर्नर्स अवॉईस में मानद एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 63 वर्ष की उम्र में टॉम क्रूज को 40 से अधिक वर्षों के अपने सिनेमाई करिअर और फिल्मों में उनके योगदान के लिए यह सम्मान मिला।
3. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को यूनिसेफ इंडिया का सेलिब्रिटी एडवोकेट नियुक्त किया गया। नई जिम्मेदारी के तहत अब वे देश में बच्चों के अधिकारों और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगी।
4. ढाका में हुई 24वीं एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में भारत ने रिकॉर्ड 10 पदक जीते। इनमें 6 गोल्ड हैं। अंकिता भगत और धीरज बोम्मदेवरा ने रिकर्व में ऐतिहासिक व्यक्तिगत गोल्ड जीते और दक्षिण कोरिया के लंबे दबदबे को तोड़ा।
5. गुजरात के बनासकांठा के अंबाजी मार्बल को GI टैग मिला। मार्बल दूधिया सफेद रंग, मजबूती, प्राकृतिक चमक व उच्च कैल्शियम कंटेंट के लिए जाना जाता है। अंबाजी का खनन क्षेत्र 1,200-1,500 साल पुराना माना जाता है।
❤18
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ ‘सांस’ अभियान 2025❄️
✔️ अवधि – 12 नवम्बर से 28 फरवरी
✔️उद्देश्य – 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया स्क्रीनिंग व जागरूकता
🖇️थीम – “निमोनिया नहीं तो बचपन सही”
✔️ संबंधित संस्थान –
• सभी चिकित्सा संस्थान
• आयुष्मान आरोग्य मंदिर
• आंगनबाड़ी केंद्र
✔️ अवधि – 12 नवम्बर से 28 फरवरी
✔️उद्देश्य – 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया स्क्रीनिंग व जागरूकता
🖇️थीम – “निमोनिया नहीं तो बचपन सही”
✔️ संबंधित संस्थान –
• सभी चिकित्सा संस्थान
• आयुष्मान आरोग्य मंदिर
• आंगनबाड़ी केंद्र
❤24🎉5👍4
वाहन चालक (Conductor)भर्ती परीक्षा 2024 प्रवेश पत्र जारी 👇🏼
https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
❤1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025❄️
✔️ स्थान – आमेर किला, जयपुर
✔️शुभंकर – खम्मा और घणी
✔️ आयोजन – SAI + राजस्थान सरकार + राज्य खेल परिषद
✔️ मेजबान शहर (7) – जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर
✔️खेल – 24(23 पदक + 1 प्रदर्शन)
✔️ नए खेल – कैनोइंग, कयाकिंग, साइक्लिंग, बीच वॉलीबॉल
✔️ स्थान – आमेर किला, जयपुर
✔️शुभंकर – खम्मा और घणी
✔️ आयोजन – SAI + राजस्थान सरकार + राज्य खेल परिषद
✔️ मेजबान शहर (7) – जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर
✔️खेल – 24(23 पदक + 1 प्रदर्शन)
✔️ नए खेल – कैनोइंग, कयाकिंग, साइक्लिंग, बीच वॉलीबॉल
❤26🤩1🙏1
824FBA1DFAC7407BA8195B6626DDEB1D.pdf
268.2 KB
RPSC Deputy Jailor भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी
❤14