Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.23K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर....✔️

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (दूरसंचार विभाग/ Telecommunication) भर्ती परीक्षा 2025 के फिजिकल मापदंड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

अभ्यर्थी अपना फिजिकल प्रवेश पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें।
https://recruitment2.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
22👍4🎉2🙏1
32🙏9🥰1
17👍3🥰2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार कबड्डी वर्ल्ड कप जीता।
फाइनल मुकाबले में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर खिताब जीता। छत्तीसगढ़ की रेडर संजू देवी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

2. टेस्ला गुरुग्राम में भारत का पहला टेस्ला एक्सपीरियंस एंड सर्विस सेंटर खोलेगी। यह सेंटर बिक्री, डिलीवरी, कंसल्टेंट, मेंटेनेंस और सुपर चार्जिंग स्टेशन तक की सुविधा देने वाला फुल-सर्विस हब होगा।

3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जस्टिस विक्रम नाथ को (नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (नालसा) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। जस्टिस सूर्यकांत के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद यह पद खाली हो गया था।

4. भारत, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने मिलकर एसीआईटीआई साझेदारी की। इससे तीनों देश तकनीक, हरित ऊर्जा और नवाचार में साथ काम करेंगे ताकि भविष्य को नेट-जीरो, सुरक्षित और टिकाऊ बनाया जा सके।

5. पंजाब के फाजिल्का की रहने वाली माहित संधू ने टोक्यो में आयोजित डेफलिम्पिक्स में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 50 मीटर राइफल में नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।
15👍6🥰1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस पर पीएम मोदी ने सिक्का और डाक टिकट जारी किया❄️

✔️पीएम मोदी कुरुक्षेत्र में आयोजित गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के समागम कार्यक्रम में शामिल हुए।

✔️इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत की सालगिरह पर खास सिक्का और यादगार डाक टिकट जारी किया
20🥰3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री गुरु तेग बहादुर के नाम पर विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की❄️

✔️पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री आनंदपुर साहिब में नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की
👍155🥰1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️केंद्र ने सीएसआईसी 1.0 किया लॉन्च, भारत के साइबर सिक्योरिटी इकोसिस्टम को बनाएगा मजबूत❄️

✔️इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत के साइबर सिक्योरिटी इकोसिस्टम को मजबूत करने की एक ऐतिहासिक पहल के रूप में इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस (आईएसईए) प्रोजेक्ट के तहत साइबर सिक्योरिटी इनोवेशन चैलेंज (सीएसआईसी) 1.0 लॉन्च किया गया है।
11🥰1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️नई चेतना 4.0 – जेंडर समानता और महिला सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय अभियान का केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और अन्नपूर्णा देवी ने किया शुभारंभ❄️

✔️केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने “नई चेतना – पहल बदलाव की” अभियान के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया।

✔️ यह राष्ट्रीय अभियान जेंडर समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
19🤩3🥰1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवार्ड-2025 में राजस्थान का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन

आरसीडीएफ ने लगातार दूसरे वर्ष रचा राष्ट्रीय कीर्तिमान

दो अलग-अलग श्रेणियों में मिले राष्ट्रीय अवॉर्ड
27👍1🥰1