Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.23K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. भारत की 10 वर्षीय बोधना शिवानंदन ने यूके ओपन ब्लिट्ज चैंपियनशिप जीती। उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार 8 गेम जीते। साथ ही ब्रिटिश शतरंज चैंपियनशिप 2025 में उन्होंने 60 साल के ग्रैंडमास्टर पीटर वेल्स को हराया। इस तरह वे ग्रैंडमास्टर को हराने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बनीं।

2. असम ने विधानसभा में द असम प्रोहिबिशन ऑफ पीलिगैमी बिल, 2025 पेश किया। इसका उद्देश्य बहुविवाह रोकना है। पॉलिगैमी यानी एक विवाह चलते हुए दूसरा विवाह करना। इसके लिए 7 साल तक की जेल और जुर्माने का प्रावधान है।

3. ग्लासगों में हुई कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की जनरल असेंबली ने अहमदाबाद को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए चुना। भारत दूसरी बार यह आयोजित करेगा। इससे पहले 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे।

4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC) ने रोहित शर्मा को ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 का एंबेसडर बनाया। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में होगा। रोहित ने क्रिकेट में 18 साल पूरे कर लिए हैं।

5. नासा ने अपना दूसरा 378-दिन का CHAPEA मिशन शुरू किया। यह मिशन अक्टूबर 2026 तक चलेगा। इसके तहत 4 वैज्ञानिक ह्यूस्टन स्थित 1,700 वर्ग फीट के मंगल-नुमा हैबिटेट में मार्सवांक और फसल उगाने के प्रयोग करेंगे।
20👍9
SSC: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल, कांस्टेबल (ड्राइवर), हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) भर्ती 2025 के लिए परीक्षा का कार्यक्रम जारी
17🤩4👍2🎉1
RPSC Assistant Professor भर्ती 2025 – बड़ा अपडेट

✔️ Exam District Location जारी होने की तिथि: 30 नवंबर 2025
✔️ एडमिट कार्ड जारी होंगे: 04 दिसंबर 2025
✔️परीक्षाएँ शुरू होंगी: 07 दिसंबर 2025 से
11
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मंजू शर्मा के बाद संगीता आर्य(RPSC सदस्य )ने भी इस्तीफा दे दिया आज
47🎉15
कल 29 नवंबर को सुबह 6 बजे चित्रकूट स्टेडियम जयपुर में राजस्थान पुलिस महोत्सव फिजिकल का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें समस्त डिफेंस एकेडमी संचालक सादर आमंत्रित है ये बच्चों का स्नेह मिलन समारोह भी हो जाएगा जिसमें पुलिस फिजिकल से पहले फिजिकल के आयोजन के साथ साथ उनको क्या दस्तावेज चाहिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए दौड़ लगाते समय इस पर चर्चा के साथ अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषित देकर सम्मानित किया जाएगा....
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आप पधारे
मेरा सौभाग्य होगा आपसे जुड़ने का ये अवसर जीवन भर मुझे याद रहेगा....
नोट:ये कार्यक्रम आपका है आपको ही इसे यादगार बनाना है...
आपका अपना
आशु
55👍2🎉1
आज हिंदी SI की क्लास नहीं होगी
सर के जरुरी कार्य होने के कारण
👍13
15👍4
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍54🔥3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर, प्रो. मदन मोहन झा को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के, कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है। श्री बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से, यह आदेश जारी किया है।
18👍8
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित, 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का विधिवत समापन हो गया। समापन के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में, राजस्थान मंडप को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक मिला।
20👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
✔️ भारत ने लगाता दूसरी बार जीता महिला कबड्डी वर्ल्डकप...

भारतीय महिला कबड्डी टीम द्वारा बांग्लादेश ( ढाका ) में महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है।
19🎉17👍7🔥5