कल 29 नवंबर को सुबह 6 बजे चित्रकूट स्टेडियम जयपुर में राजस्थान पुलिस महोत्सव फिजिकल का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें समस्त डिफेंस एकेडमी संचालक सादर आमंत्रित है ये बच्चों का स्नेह मिलन समारोह भी हो जाएगा जिसमें पुलिस फिजिकल से पहले फिजिकल के आयोजन के साथ साथ उनको क्या दस्तावेज चाहिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए दौड़ लगाते समय इस पर चर्चा के साथ अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषित देकर सम्मानित किया जाएगा....
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आप पधारे
मेरा सौभाग्य होगा आपसे जुड़ने का ये अवसर जीवन भर मुझे याद रहेगा....
नोट:ये कार्यक्रम आपका है आपको ही इसे यादगार बनाना है...
आपका अपना
आशु
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आप पधारे
मेरा सौभाग्य होगा आपसे जुड़ने का ये अवसर जीवन भर मुझे याद रहेगा....
नोट:ये कार्यक्रम आपका है आपको ही इसे यादगार बनाना है...
आपका अपना
आशु
❤55👍2🎉1
आज हिंदी SI की क्लास नहीं होगी
सर के जरुरी कार्य होने के कारण
सर के जरुरी कार्य होने के कारण
👍13
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर, प्रो. मदन मोहन झा को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के, कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है। श्री बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से, यह आदेश जारी किया है।
❤18👍8
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित, 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का विधिवत समापन हो गया। समापन के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में, राजस्थान मंडप को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक मिला।
❤20👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
✔️ भारत ने लगाता दूसरी बार जीता महिला कबड्डी वर्ल्डकप...
भारतीय महिला कबड्डी टीम द्वारा बांग्लादेश ( ढाका ) में महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है।
भारतीय महिला कबड्डी टीम द्वारा बांग्लादेश ( ढाका ) में महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है।
❤19🎉17👍7🔥5
🎉 " राजस्थान कला एवं संस्कृति " - TAIYARI KARLO PUBLICATION की नई बुक
⚡️सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित
• रंगीन चलचित्र पर आधारित पुस्तिका
• RPSC, RSSB परीक्षाओं के लिए रामबाण
• क्लास नोटस पर आधारित
• विगत वर्षों में आए प्रश्नों का समावेश
• वन लाइनर प्रश्नों का समावेश
• प्रत्येक टॉपिक के बाद OMR सीट पर अभ्यास करने के लिए प्रश्न
❖ घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से ऑर्डर करें
❖आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
⚡️सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित
• रंगीन चलचित्र पर आधारित पुस्तिका
• RPSC, RSSB परीक्षाओं के लिए रामबाण
• क्लास नोटस पर आधारित
• विगत वर्षों में आए प्रश्नों का समावेश
• वन लाइनर प्रश्नों का समावेश
• प्रत्येक टॉपिक के बाद OMR सीट पर अभ्यास करने के लिए प्रश्न
❖ घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से ऑर्डर करें
❖आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
❤20👍4
5_6149906393458547900.pdf
138.6 KB
RSSB लाइब्रेरियन ग्रेड -III भर्ती 2024 की 600 पदों पर संशोधित विज्ञप्ति जारी (पदों की संख्या 548 से 600 कर दी गई)
👍8❤6
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️
1. संविधान के 9 भारतीय भाषाओं में डिजिटल संस्करण जारी हए। इनमें मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, मलयालम, कश्मीरी, तेलुगु, ओडिया और असमिया शामिल हैं। कार्यक्रम पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित हुआ।
2. भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर WPL नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगी। उनकी पुरानी टीम UP वॉरियर्स ने राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। स्मृति मंधाना के बाद वे लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं।
3. उज्बेक ग्रैंडमास्टर जवोखिर सिंदारोव ने गोवा में आयोजित FIDE चेस वर्ल्ड कप 2025 जीत लिया। वे 19 साल की उम्र में सबसे युवा चेस वर्ल्ड कप विजेता बने। फाइनल में उन्होंने चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी को हराया। टूर्नामेंट में 206 खिलाड़ी शामिल हुए थे।
4. एशियन पेंट्स BCCI के साथ 3 साल की साझेदारी कर टीम इंडिया का ऑफिशियल कलर पार्टनर बना। यह साझेदारी 110 इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैचों को कवर करेगी। इसमें पुरुष महिला व घरेलू मैच शामिल होंगे।
5. प्रधानमंत्री मोदी ने स्कायरूट एयरोस्पेस के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन किया। इसी कार्यक्रम में उन्होंने विक्रम- रॉकेट को भी लॉन्च किया। यह देश का पहला प्राइवेट ऑर्बिटल रॉकेट है, जिसे किसी निजी कंपनी ने बनाया है।
1. संविधान के 9 भारतीय भाषाओं में डिजिटल संस्करण जारी हए। इनमें मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, मलयालम, कश्मीरी, तेलुगु, ओडिया और असमिया शामिल हैं। कार्यक्रम पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित हुआ।
2. भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर WPL नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगी। उनकी पुरानी टीम UP वॉरियर्स ने राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। स्मृति मंधाना के बाद वे लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं।
3. उज्बेक ग्रैंडमास्टर जवोखिर सिंदारोव ने गोवा में आयोजित FIDE चेस वर्ल्ड कप 2025 जीत लिया। वे 19 साल की उम्र में सबसे युवा चेस वर्ल्ड कप विजेता बने। फाइनल में उन्होंने चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी को हराया। टूर्नामेंट में 206 खिलाड़ी शामिल हुए थे।
4. एशियन पेंट्स BCCI के साथ 3 साल की साझेदारी कर टीम इंडिया का ऑफिशियल कलर पार्टनर बना। यह साझेदारी 110 इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैचों को कवर करेगी। इसमें पुरुष महिला व घरेलू मैच शामिल होंगे।
5. प्रधानमंत्री मोदी ने स्कायरूट एयरोस्पेस के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन किया। इसी कार्यक्रम में उन्होंने विक्रम- रॉकेट को भी लॉन्च किया। यह देश का पहला प्राइवेट ऑर्बिटल रॉकेट है, जिसे किसी निजी कंपनी ने बनाया है।
❤15👍4