Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️
1. एयर मार्शल तेजबीर सिंह ने भारतीय वायुसेना में DG (इंस्पेक्शन एंड सेफ्टी) का पद संभाला। वे एयर अटैची (बांग्लादेश), नेशनल डिफेंस कॉलेज में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ और एयर हेडक्वार्टर्स में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ रह चुके हैं।
2. इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने तिरुवनंतपुरम में अनंत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर नेविगेशन (ACEN) का उद्घाटन किया। यह भारत का पहला प्राइवेट सेक्टर नेविगेशन इनोवेशन हब है, जिसे अनंत टेक्नोलॉजीज ने स्थापित किया है।
3. रक्षा मंत्रालय रूस की कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट को करीब 300 मिसाइलों के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी करने जा रहा है। ये मिसाइलें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली 5-400 को मजबूत करने के लिए खरीदी जाएंगी।
4. कोच्चि में 7वां इंडिया इंटरनेशनल सीवीड एक्सपो एंड समिट 29-30 जनवरी को होगा। यह दुनिया के सबसे बड़े सीवीड उद्योग आयोजनों में से एक है। इसमें ब्राजील, श्रीलंका, नीदरलैंड और स्वीडन के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
5. अक्टूबर तक देश की कुल इंस्टॉल्ड बिजली उत्पादन क्षमता 5,05,023 मेगावाट हो गई है। नॉन-फॉसिल फ्यूल स्रोतों की क्षमता (2,59,423 MW) अब फॉसिल फ्यूल आधारित क्षमता (2,45,600 MW) से ज्यादा हो गई है।
1. एयर मार्शल तेजबीर सिंह ने भारतीय वायुसेना में DG (इंस्पेक्शन एंड सेफ्टी) का पद संभाला। वे एयर अटैची (बांग्लादेश), नेशनल डिफेंस कॉलेज में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ और एयर हेडक्वार्टर्स में असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ रह चुके हैं।
2. इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने तिरुवनंतपुरम में अनंत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर नेविगेशन (ACEN) का उद्घाटन किया। यह भारत का पहला प्राइवेट सेक्टर नेविगेशन इनोवेशन हब है, जिसे अनंत टेक्नोलॉजीज ने स्थापित किया है।
3. रक्षा मंत्रालय रूस की कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट को करीब 300 मिसाइलों के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी करने जा रहा है। ये मिसाइलें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली 5-400 को मजबूत करने के लिए खरीदी जाएंगी।
4. कोच्चि में 7वां इंडिया इंटरनेशनल सीवीड एक्सपो एंड समिट 29-30 जनवरी को होगा। यह दुनिया के सबसे बड़े सीवीड उद्योग आयोजनों में से एक है। इसमें ब्राजील, श्रीलंका, नीदरलैंड और स्वीडन के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
5. अक्टूबर तक देश की कुल इंस्टॉल्ड बिजली उत्पादन क्षमता 5,05,023 मेगावाट हो गई है। नॉन-फॉसिल फ्यूल स्रोतों की क्षमता (2,59,423 MW) अब फॉसिल फ्यूल आधारित क्षमता (2,45,600 MW) से ज्यादा हो गई है।
❤16👍2
लैब असिस्टेंट भर्ती 2025
✅Lab Assistant Form & Exam Date, Totel Post, Syllabus | By Ashu Sir
📌संपूर्ण जानकारी
Video Link:-
https://youtu.be/duuS2svq6Wg
✅Lab Assistant Form & Exam Date, Totel Post, Syllabus | By Ashu Sir
📌संपूर्ण जानकारी
Video Link:-
https://youtu.be/duuS2svq6Wg
❤17👍4
RPSC Assistant Statistical Officer 2024 Exam Answer Key.pdf
18.5 MB
RPSC Assistant Statistical Officer 2024 Exam Answer Key.pdf
❤10👍1
❤49👍6🙏3🔥2
किस शासन के शासनकाल में कोटा में दशहरा मेला लगाना प्रारम्भ हुआ
Anonymous Quiz
31%
उम्मेद सिंह
21%
राम सिंह
22%
दुर्जनशाल
25%
माधोसिंह
❤38👍17🎉4🔥3🙏1
बाड़मेर के कानन मेले का मुख्य आकर्षण क्या है
Anonymous Quiz
17%
गिद्द नृत्य
32%
भवाई नृत्य
23%
घूडला नृत्य
29%
गैर नृत्य
❤34🙏11👍2🥰2
कौनसा मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है
Anonymous Quiz
5%
बाणगंगा
17%
महावीर जी
46%
कैला देवी
32%
करणी माता
👍34❤11🙏9🎉4🔥2
जीण माता का मेला राजस्थान के किस जिले में वर्ष में दो बार आयोजित होता है
Anonymous Quiz
5%
सिरोही
85%
सीकर
8%
सवाई माधोपुर
2%
जालौर
👍36❤10🙏2🥰1