Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.43K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
1707990034.pdf
2.3 MB
Agriculture supervisor paper 2023
10
किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही व्यक्ति को राज्यपाल के रूप में नियुक्त करने की सुविधा प्रदान की?
Anonymous Quiz
5%
चौथा
19%
छठा
17%
पाँचवां
60%
सातवां
29🔥2👍1🎉1
थार रेगिस्तान में तीन शहरों का रेगिस्तानी त्रिकोण शामिल है, वह है –
Anonymous Quiz
68%
जैसलमेर - जोधपुर - बीकानेर
21%
जैसलमेर - जोधपुर - बाड़मेर
4%
बीकानेर - जैसलमेर - पाली
7%
बीकानेर - जैसलमेर – बाड़मेर
20👍10🙏3🤩2🎉1
निम्नलिखित में से कौन सा पर्यटन केंद्र बाड़मेर के पास स्थित है –
Anonymous Quiz
8%
सम के रेते की टीले
85%
किराडू मंदिर
5%
शेरगढ़ किला
2%
नातानीयौं की हवेली
29👍6🙏5
✔️Join now @Taiyari_karlo
20👍1
68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप

स्थान:
 भोपाल (मध्य प्रदेश)।

राजस्थान की उपलब्धि: राजस्थान की निशानेबाज स्वीटी चौधरी ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पदक: 1 स्वर्ण (टीम इवेंट - मनीनी कौशिक और मोनिका जाखड़ के साथ) और 2 कांस्य पदक जीते।
18👍3
राजस्थान में पक्षी विविधता और रेड डाटा बुक (जैव विविधता)

रिपोर्ट: राजस्थान में पक्षियों की 510 प्रजातियाँ दर्ज हैं, जो इसे एक समृद्ध 'बर्ड डायवर्सिटी जोन' बनाता है।

संकटग्रस्त प्रजातियाँ: 14 प्रजातियाँ IUCN की रेड डाटा बुक में शामिल हैं।

गंभीर रूप से संकटग्रस्त (Critically Endangered): गोडावण (GIB), व्हाइट-रम्पड वल्चर और इंडियन वल्चर।

प्रमुख कारण: गिद्धों की विलुप्ति का मुख्य कारण पशु चिकित्सा में 'डाइक्लोफेनाक' (Diclofenac) दवा का उपयोग है, जो मवेशियों के शव के माध्यम से गिद्धों तक पहुँचती है।
14👍7🎉2
'एरोनॉटिक्स 2047' राष्ट्रीय संगोष्ठी

संदर्भ: स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस की पहली उड़ान के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में।

आयोजक: वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA - Aeronautical Development Agency)।

उद्देश्य: वर्ष 2047 तक भारत को एयरोस्पेस और विमानन तकनीक (जैसे 5th जनरेशन AMCA फाइटर जेट्स) में पूर्णतः आत्मनिर्भर बनाना और आयात पर निर्भरता खत्म करना।
16👍2
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0

उपलब्धि: अभियान के प्रथम चरण में सीकर जिले ने पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आंकड़े: सीकर ने निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 107% कार्य पूर्ण किए (10 माह में 4820 ढांचे बनाए)।

प्रभाव: इन ढांचों (Farm Ponds, Tanks) से भूजल स्तर में सुधार और फ्लोराइड मुक्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है। यह 'कैच द रेन' (Catch the Rain) सिद्धांत पर आधारित है।
16👍3
✔️Join now @Taiyari_karlo
11
नाहरगढ़ दुर्ग में अपनी पासवानो के लिए एक जैसे नौ महल का निर्माण किसने करवाया
Anonymous Quiz
13%
सवाई मानसिंह
69%
सवाई माधो सिंह
11%
प्रताप सिंह
6%
ईश्वर सिंह
27👍12🙏4
उदयपुर वह उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में बोले जाने वाली बोली कौन सी है ?
Anonymous Quiz
9%
मारवाड़ी
70%
मेवाड़
17%
बागड़ी
4%
मेवात
32👍4🥰1
जोधपुर सभ्यता किस जिले में है ?
Anonymous Quiz
32%
जोधपुर
10%
जैसलमेर
4%
बाड़मेर
54%
कोटपुतली बहरोड़
🎉1815👍7🥰1🙏1
हवा महल के पांच मंजिलों में से किस मंजिल को “हवा मंदिर’ के नाम से जाना जाता है
Anonymous Quiz
7%
पहली मंजिल
7%
दूसरी मंजिल
15%
तीसरी मंजिल
8%
चौथी मंजिल
63%
पांचवी मंजिल
28👍10🎉5🥰2🙏1
वैष्णव धर्म के प्रमुख सम्प्रदाय

♦️(1) रामानुज / रामावत सम्प्रदाय :-

🍀 रामानुजाचार्य

● जन्म- 1017 ई. श्रीपेरम्बदूर (तमिलनाडु)

● श्रीभाष्य की रचना की
● विशिष्टाद्वैत दर्शन का प्रतिपादन किया

♦️(2)रामानन्दी सम्प्रदाय :- रामानन्द जी / श्री सम्प्रदाय / बैरागी सम्प्रदाय

● उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन के संस्थापक

● जन्म - प्रयाग

● 12 शिष्य :

   (i) अनंतानंद
  (ii) पद्मावती
  (iii) कबीर
  (iv) सेनानाई
  (v) भावानंद
   (vi) सुरसुरी
   (vii) धन्ना 
(viii) सदनाजी
  (ix) सुखानंद 
(x) नरहर्यानंद  
(xi) पीपा 
(xii) रैदास

● राम-सीता की श्रृंगारिक जोड़ी की पूजा की जाती है।

● संस्कृत से हिन्दी को प्रचार माध्यम बनाया।

● दास्य भाव की भक्ति की जाती है।

● कृष्णदास के शिष्य किल्हदास ने इस सम्प्रदाय को सुदृढ़ किया।

● संत पीपा और धन्नाजी के कारण रामानन्दी सम्प्रदाय का राजस्थान में अधिक प्रभाव पड़ा।

● पुष्टिमार्ग के केन्द्र - नाथद्वारा, कांकरोली
32👍4🤩2🙏2
महिला सुपरवाइजर .pdf
332.6 KB
महिला सुपरवाइजर .pdf

RSSB महिला पर्यवेक्षक (महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान) सीधी भर्ती-2025 (कुल 72 पद) का सिलेबस जारी

परीक्षा तिथि : 18 जून 2026
19👍3
Agriculture Supervisor (3).pdf
343.4 KB
RSSB Agriculture Supervisor भर्ती 2025 की 1100 पदों पर विस्तृत विज्ञप्ति जारी

👉योग्यता :- 12वी Agricultural Subject

👉ऑनलाइन आवेदन 13 जनवरी 2026 से 11 फरवरी 2026 तक
19👍1