Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.43K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
🔥 Target LDC 2026! तैयारी जीत की! 🔥

​अब घर बैठे करें Rajasthan LDC की बेहतरीन तैयारी Ashu Sir और उनकी टीम के साथ।

📚 Available Batches on Taiyari Karlo App:
🔴 Live Batch: मात्र ₹1099/-
🎥 Recorded Batch: मात्र ₹851/-

👇 कोर्स की मुख्य विशेषताएं:
📚 विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन अध्ययन
नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर
🌟 Ashu Sir (GK Guru) के मार्गदर्शन में करें पक्की तैयारी।


आज ही अपनी तैयारी शुरू करें! 🏃‍♂️💨
📲"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - http://bit.ly/TAIYARIKAPP
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
10👍2
5_6269108975921273732.pdf
75.5 KB
पटवार भर्ती 2025 : Docoments Verification हेतु 395 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का कार्यक्रम जारी
9
♦️AI टूल 'श्रुतलेख' (Shrutlekh) - भाषिणी

प्रदर्शनी: TiE वैश्विक सम्मेलन, जयपुर (5 जनवरी 2026)।

क्षमता: यह एक AI-संचालित Speech-to-Text और बहुभाषी अनुवाद टूल है।

उपयोग: यह भाषणों का वास्तविक समय (Real-time) में अनुवाद करता है। इसका प्रदर्शन PM मोदी के पुराने भाषणों के जरिए किया गया।

उद्देश्य: भाषाई बाधाओं को दूर कर सरकारी सेवाओं को समावेशी बनाना।
👍42
♦️इंडसफूड मैन्युफैक्चरिंग 2026 और फूडटेक 4.0

तारीख और स्थान: 6 जनवरी 2026, 'यशोभूमि' (IICC), नई दिल्ली।

आयोजक: भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (TPCI) और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय।
मुख्य अतिथि: सचिव श्री अविनाश जोशी।

खास बातें:
यह आयोजन खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग और ऑटोमेशन की नई तकनीकों पर आधारित है।

लक्ष्य: 'विकसित भारत 2047' के तहत निर्यात उन्मुख खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र बनाना।

प्रमुख प्रतिभागी: जर्मनी, अमेरिका और विश्व बैंक के प्रतिनिधि।
5👍2
♦️ASI स्मारकों की बुकिंग अब ONDC पर

नई व्यवस्था: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के 170 से ज्यादा स्मारकों/संग्रहालयों की टिकट अब 'ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स' (ONDC) पर उपलब्ध है।

तकनीकी सहयोग: NSDL डेटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा विकसित।
5👍1
♦️हैकथॉन 2.0 और FRA डिजिटल प्लेटफॉर्म

आयोजन: जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 5-6 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में।

प्रोजेक्ट: वन अधिकार अधिनियम (FRA) 2006 के कार्यान्वयन के लिए 'एकीकृत राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म'।

तकनीकी फीचर्स: AI-आधारित रिकॉर्ड, भौगोलिक ट्रैकिंग (Spatial tracking), रियल-टाइम मॉनिटरिंग और AI-चैटबॉट।

सहयोग: स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2025 की विजेता टीमों और IIT दिल्ली/MNIT के विशेषज्ञों का सहयोग
👍42
♦️राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों का सम्मेलन 2026

तारीख: 8-9 जनवरी 2026 (दो दिवसीय)।
स्थान: गुवाहाटी, असम।

थीम: "भारत का वस्त्र उद्योग: विकास, विरासत और नवाचार का संगम"।

लक्ष्य: भारत को 2030 तक वैश्विक वस्त्र निर्माण हब बनाना।

प्रमुख योजनाएं: PM MITRA पार्क, टेक्निकल टेक्सटाइल और पूर्वोत्तर के रेशम (एरी, मूगा, शहतूत) पर विशेष ध्यान
👍53🥰3
♦️कृषि मंत्रालय + डाक विभाग (नमूना लॉजिस्टिक्स MoU)

सेवा: कीटनाशक, बीज और उर्वरक के नमूनों को प्रयोगशालाओं तक पहुँचाना

बड़ा सुधार: नमूना पहुँचने का समय 10-15 दिन से घटकर 48-72 घंटे हो जाएगा

तकनीक: छेड़छाड़-मुक्त (Tamper-proof) पैकेजिंग, बारकोड और QR कोड आधारित डिजिटल ट्रैकिंग।

फायदा: नकली या घटिया खेती इनपुट्स पर लगाम लगेगी और पारदर्शिता आएगी।
9👍3
♦️निर्वाचन आयोग का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

तारीख: 21-23 जनवरी 2026, भारत मंडपम, नई दिल्ली।

अध्यक्षता: भारत 2026 में अंतर्राष्ट्रीय संस्था A-WEB (Association of World Election Bodies) की अध्यक्षता करेगा।

प्रतिभागी: 100+ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि, 4 IIT, 6 IIM और 12 लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs)।

विषय: "एक समावेशी, शांतिपूर्ण और टिकाऊ दुनिया के लिए लोकतंत्र"।

♦️ ग्रामीण विकास मंत्रालय + डाक विभाग (MoU)

उद्देश्य: स्वयं सहायता समूहों (SHG) और MSME को डाक विभाग के नेटवर्क से जोड़ना।

लक्ष्य 1: 2 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाना।

लक्ष्य 2: 'BC सखी' की आय बढ़ाकर ₹15,000 - ₹30,000 प्रति माह करना।

सुविधा: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के जरिए गांवों में डिजिटल बैंकिंग और लॉजिस्टिक सहायता।
8👍1
♦️राजस्थान क्षेत्रीय AI प्रभाव सम्मेलन (AI Impact Summit)

मुख्य घोषणा: राजस्थान में 10 लाख युवाओं को AI में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य।

पॉलिसी लॉन्च: 'राजस्थान AI/ML नीति 2026' और 'राजस्थान AI पोर्टल' का शुभारंभ।

शिक्षा: 12 जनवरी (युवा दिवस) से 'AI 101' पाठ्यक्रम शुरू होगा।

पार्टनरशिप: Google, Microsoft, IIT जोधपुर और वाधवानी फाउंडेशन के साथ MoUs।

बजट संदर्भ: केंद्र सरकार के ₹10,000 करोड़ के 'इंडिया एआई मिशन' का हिस्सा।

♦️. इंडसफूड (IndusFood) 2026 - 9वां संस्करण

तारीख: 8-10 जनवरी 2026, इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा।

बड़ी घोषणा: 'भारत-यूएई फूड कॉरिडोर' (India-UAE Food Corridor) का आधिकारिक लॉन्च।

भारती (Bharti) पहल: एग्री-फूड स्टार्टअप्स को वैश्विक खरीदारों से जोड़ने के लिए APEDA की नई पहल।

विशेषता: 120+ देशों के प्रतिनिधि और सऊदी अरब के 'अल्सालान' का 75वीं वर्षगांठ समारोह।
18👍4
🔥 कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2026 – ONLINE TEST SERIES 🔥

📢 11 जनवरी से प्रारंभ 🛑

मुख्य विशेषताएं:
✔️ Full Syllabus Coverage
✔️ नवीनतम सिलेबस पर आधारित प्रश्न
✔️ परीक्षा पैटर्न के अनुसार टेस्ट
✔️ तैयारी का सही आकलन
✔️ चयन की संभावना कई गुना बढ़ाएं

💰 मात्र ₹151/- में

📲"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - http://bit.ly/TAIYARIKAPP
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
15👍2
8👍2🎉1
Taiyari Karlo (Rajasthan)
Photo
1. 'नो योर आर्मी' (Know Your Army) प्रदर्शनी - जयपुर

अवसर: 78वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर के भवानी निकेतन शिक्षा समिति परिसर में 4 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन।

प्रमुख प्रदर्शन: सेना के अत्याधुनिक हथियारों, मैकेनाइज्ड फोर्सेज, स्काई डाइविंग और डॉग स्क्वॉड का प्रदर्शन।

रक्षा उत्पादन डेटा: वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत का वार्षिक रक्षा उत्पादन 1.51 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा। रक्षा निर्यात 23,622 करोड़ रुपये रहा।

सैनिक कल्याण:

द्वितीय विश्व युद्ध के नॉन-पेंशनर पूर्व सैनिकों और विधवाओं की पेंशन ₹10,000 से बढ़ाकर ₹15,000 प्रति माह की गई।

शहीदों के सम्मान में 43 विद्यालयों का नामकरण किया गया।

पुलवामा हमले के शहीदों के आश्रितों को आवास के लिए 750 बीघा भूमि आवंटित की गई।

2. राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन 2026

स्थान: राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA), जयपुर (8-9 जनवरी 2026)।

अपराध डेटा: वर्ष 2023 के मुकाबले अपराधों में 15% की कमी दर्ज की गई।

हत्या के मामलों में 25% और लूट के मामलों में 50% की कमी।

महिला अत्याचार में 10% और SC/ST के विरुद्ध अपराधों में 28% की कमी।

उपलब्धि: राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) को देश के पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

तकनीकी पहल: सम्मेलन के दौरान 'ई-विजिटर्स पोर्टल' और 'ई-जीरो एफआईआर' (e-Zero FIR) का शुभारंभ किया गया।

बजट/फंड:

पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये का फंड गठित।

सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल और अकादमी के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान।

नई व्यवस्था: 10 वर्ष से अधिक अनुभव वाले पुलिस अधिकारी एक-एक पुलिस स्टेशन को गोद लेंगे।

3. 29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव

तारीख: नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान के 29 युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के लिए चयनित।

पुरस्कार: राज्य सरकार ने 'राजस्थान यूथ आइकॉन पुरस्कार' की शुरुआत की है (पुरस्कार राशि: ₹1 लाख)।

आयोजन: स्वामी विवेकानंद की जयंती (12 जनवरी) के अवसर पर 7 से 12 जनवरी तक प्रदेश, संभाग और जिला स्तर पर युवा महोत्सवों का आयोजन।

रोजगार: मुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग 92,000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और 1.5 लाख से अधिक भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं।

4. 'ऑपरेशन सिंधू' (Operation Sindhu)

संदर्भ: मुख्यमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में 'ऑपरेशन सिंधू' का उल्लेख किया।

महत्व: यह सेना की आक्रामकता और आतंकवाद को मुँहतोड़ जवाब देने की क्षमता को प्रदर्शित करता है।

5. आध्यात्मिक कार्यक्रम (जयपुर)

आयोजन: सीकर रोड स्थित नींदड़ में '1008 कुण्डीय हनुमान महायज्ञ' और श्रीराम कथा।

उपस्थिति: मुख्यमंत्री ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के सानिध्य में विश्व कल्याण के लिए हवन में आहुति दी।

6. युवा दिवस विशेष (12 जनवरी)

पहल: युवा दिवस पर विद्यार्थियों को थानों की विजिट (भ्रमण) करवाई जाएगी ताकि वे पुलिस की कार्यप्रणाली और नए कानूनों (नए न्याय संहिता) से अवगत हो सकें।

अभियान: नई पीढ़ी को नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा और पुलिसिंग के प्रति जागरूक किया जाएगा।
19👍9