Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.6K photos
78 videos
4.44K files
9.34K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
📜गेल (GAIL) की ऐतिहासिक महाराष्ट्र गैस पाइपलाइन परियोजना

परियोजना: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने महाराष्ट्र में 694 किलोमीटर लंबी मुंबई-नागपुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (MNPL) परियोजना पूरी की है।

मुख्य विशेषता: यह देश की पहली ऐसी पाइपलाइन है जो लगभग पूरी तरह से एक एक्सप्रेसवे (समृद्धि महामार्ग) के किनारे मात्र 3 मीटर चौड़े कॉरिडोर में बिछाई गई है।


📜RBI का नया शिकायत निवारण ढांचा (CRPC)

नई व्यवस्था: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सेंट्रलाइज्ड रसीद एंड प्रोसेसिंग सेंटर (CRPC) की स्थापना की घोषणा की है।

प्रभावी तिथि: यह व्यवस्था 1 जुलाई 2026 से 'इंटीग्रेटेड ओम्बड्समैन स्कीम' के तहत लागू होगी।

प्रक्रिया: सभी बैंकिंग शिकायतें (ऑनलाइन, ईमेल या डाक) सबसे पहले CRPC द्वारा जांची जाएंगी, जिसके बाद उन्हें ओम्बड्समैन द्वारा निपटाया जाएगा।

उद्देश्य: उपभोक्ताओं के लिए शिकायत निवारण प्रणाली को तेज, पारदर्शी और सुलभ बनाना।
22👍2
Syllabus 1st_Grade_Teacher Exam_2025_All_Optional_Subjects.pdf
3.9 MB
Syllabus 1st_Grade_Teacher Exam_2025_All_Optional_Subjects.pdf
8👍1
✔️Join now @Taiyari_karlo
🤩108🥰3👍2
🙏6214👍6
बसंत पंचमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ❤️
🙏6718👍3
TAIYARI KARLO विशेष बैच : विजय बैच 2.0

CET 10+2 & राजस्थान पुलिस परीक्षा के लिए नए पैटर्न पर आधारित बैच

🤩 बैच के साथ 7 BOOK SET FREE !! 🎉

📍 पहले 1000 विद्यार्थियों के लिए विशेष ऑफर :- ₹1399

📍 27 जनवरी से क्लासेज प्रारंभ

📌 आशु सर व नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में

⚡️ कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर आधारित

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें  - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
2👍2
सुजस ई-बुलेटिन

👉 खाद्य सुरक्षा: 'गिव अप' (Give Up) अभियान

उद्देश्य: संपन्न लोगों द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची (NFSA) से नाम हटवाना ताकि वास्तविक पात्रों को लाभ मिल सके।

मंत्री: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा।

उपलब्धि: 1 नवंबर 2024 से अब तक 54.36 लाख संपन्न लोगों ने स्वेच्छा से नाम हटवाया है।

प्रभाव: इसके कारण करीब 73 लाख नए पात्रों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिला है।

अंतिम तिथि: स्वेच्छा से नाम हटवाने का समय 28 फरवरी तक है, उसके बाद अपात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सांख्यिकी: राज्य में वर्तमान में 4.35 करोड़ लाभार्थी खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल हैं।

👉 राजस्थान का अनूठा रिकॉर्ड (खाद्य सुरक्षा रिक्तियां)

खबर: राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जहाँ खाद्य सुरक्षा सूची में लगभग 11 लाख रिक्तियां आज भी मौजूद हैं।

सर्वाधिक नए लाभार्थी (जिलेवार):

जयपुर: 3.17 लाख (शीर्ष पर)

बाड़मेर: 3.07 लाख

सीकर: 3.04 लाख

👉 प्रदेश में 'अनाज एटीएम' (Grain ATM)

नवाचार: राजस्थान के तीन जिलों में 'अनाज एटीएम' शुरू किए जा रहे हैं।

स्थान: जयपुर, भरतपुर और बीकानेर।

लाभ: लाभार्थी बिना राशन डीलर के हस्तक्षेप के स्वयं राशन प्राप्त कर सकेंगे।

👉कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन)

योजना: राज्य सरकार द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को अनुदान दिया जा रहा है।

अनुदान की दर: एससी, एसटी, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को लागत का 50% तक तथा अन्य श्रेणी को 40% तक अनुदान।

यंत्रों के नाम: रोटावेटर, थ्रेशर, कल्टीवेटर, बंडफॉर्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हैरो, प्लॉउ आदि।

उदाहरण: जालौर जिले के पलादर निवासी किसान नागजीराम को रोटावेटर खरीद पर अनुदान मिला।

👉उन्नत वर्गीकृत सीमन (Sorted Semen) तकनीक

लक्ष्य: केवल बछड़ियों के जन्म को सुनिश्चित करना (85% संभावना)।

अनुदान में वृद्धि: इस तकनीक पर मिलने वाले अनुदान को 50% से बढ़ाकर 75% कर दिया गया है।

लागत: पशुपालक को प्रति स्ट्रॉ मात्र 70 रुपये व्यय करने होंगे।

उत्पादन इकाई: बस्सी (जयपुर) स्थित फ्रोजन सीमन बैंक में आधुनिक 'वर्गीकृत सीमन उत्पादन इकाई' की स्थापना की गई है।

Slogen: "खुशहाल पशुपालक, समृद्ध राजस्थान"।

👉प्रशासनिक सुधार (फील्ड विजिट)

निर्देश: विभागीय अधिकारी माह में 8 दिन फील्ड विजिट करेंगे ताकि खाद्य सुरक्षा सूची का शुद्धिकरण हो सके और पात्र लाभार्थी वंचित न रहें।

प्रमुख नीतिगत निर्णय (Cabinet Decisions)

👉अशांत क्षेत्र विधेयक 2026: राज्य मंत्रिमंडल ने 'राजस्थान प्रोहिबिशन ऑफ ट्रांसफर ऑफ इम्यूवेबल प्रॉपर्टी एण्ड प्रोविजन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ टेनेन्ट्स फ्रॉम प्रिमाइसेज इन डिस्टर्ब्ड एरियाज बिल, 2026' के प्रारूप को मंजूरी दी।

प्रावधान: अशांत क्षेत्रों में अचल संपत्ति के हस्तांतरण के लिए सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति अनिवार्य।

दंड: उल्लंघन पर 3 से 5 वर्ष की जेल और अर्थदण्ड।

👉.राजस्थान सेमीकंडक्टर पॉलिसी: इसका उद्देश्य राजस्थान को सेमीकंडक्टर निर्माण, डिजाइन और इकोसिस्टम का हब बनाना है।

वित्तीय सहायता: डिजाइन के लिए 5% ब्याज अनुदान और पूंजीगत सब्सिडी।

छूट: 7 वर्षों तक विद्युत शुल्क में 100% छूट और स्टाम्प शुल्क में 75% पुनर्भरण।

👉एयरोस्पेस एवं डिफेंस पॉलिसी: प्रदेश को रक्षा विनिर्माण का केंद्र बनाने के लिए सनराइज बूस्टर, थ्रस्ट बूस्टर और अल्ट्रॉ मेगा इकाइयों के लिए विशेष प्रोत्साहन।


कृषि, पशुपालन एवं ग्रामीण विकास

👉ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (GRAM-2026): इसके तहत प्रदेश भर में 2,839 ग्राम उत्थान शिविर लगाए जा रहे हैं।

प्रथम चरण: 23, 24 और 25 जनवरी।

द्वितीय चरण: 1, 5 से 9 फरवरी।

👉किन्नू महाकुंभ: श्रीगंगानगर में 23 से 25 जनवरी तक राज्य स्तरीय किन्नू मेला आयोजित होगा।


👉कृषि यंत्रों पर अनुदान: अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला और सीमांत किसानों को ट्रैक्टर एवं अन्य यंत्रों पर 50% तक सब्सिडी।


👉पशुपालन (सॉर्टेड सीमन तकनीक): बछड़ियों के जन्म के लिए कृत्रिम गर्भाधान पर अनुदान 50% से बढ़ाकर 75% किया गया। पशुपालक की लागत मात्र ₹70 प्रति स्ट्रॉ।


👉ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा की उपलब्धियां

डिस्कॉम्स को गोल्ड अवार्ड: राजस्थान डिस्कॉम्स को 'ऑल इंडिया डिस्कॉम्स एसोसिएशन' द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया।


👉PM-KUSUM (कंपोनेंट-C): राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। इस वर्ष 5,018 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का लक्ष्य है।

👉भूमि आवंटन: बीकानेर (72.06 हेक्टेयर) और जैसलमेर (745.41 हेक्टेयर) में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी।


👉अनाज एटीएम (Grain ATM): जयपुर, भरतपुर और बीकानेर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अनाज एटीएम खुलेंगे।
26👍1