दूसरा द्वार भैरव पोल कहलाता है जहां जयमल राठौड़ वह तुल्ला राठौड़ की छतरियां है
तीसरा द्वार गणेश पोल चौथा द्वार लक्ष्मण पोल है पांचवा द्वारा जोड़नपोल है और इसके पश्चात छटा द्वार रामपोल है जो बड़ा है रामपुर के पास की फतेह सिंह सिसोदिया का स्मारक स्मारक के पास तुलजा माता का मंदिर है
इस दुर्ग में बनवीर द्वारा बनवाया गया अंतर दुर्ग है जिसे कोटा मकान या नवलखा भंडार कहा जाता है
श्रृंगार चौधरी
यह मूल रूप से शांतिनाथ का जैन मंदिर हैयहाँ से प्राप्त शिलालेखों से यह ज्ञात होता है कि भगवान शान्तिनाथ की चौमुखी प्रतिमा की प्रतिष्ठा खगतरगच्छ के आचार्य जिनसेन सूरी ने की थी, परंतु मुगलों के आक्रमण से यह मूर्ति विध्वंस कर दी गई लगती है। अब सिर्फ एक वेदी बची है, जिसे लोग चौरी बतलाते हैं। मंदिरों की बाह्य दीवारों पर देवी-देवताओं व नृत्य मुद्राओं की अनेकों मूर्तियाँ कलाकारों के पत्थर पर उत्कीर्ण कलाकारी का परिचायक है
दुर्गा का सातवां द्वार त्रिपोलिया कहा जाता है इसी के पास कुंभा के महान हैं चित्तौड़गढ़ दुर्गचित्तौड़गढ़ दुर्ग में जयमल की हवेली है जिसका निर्माण महाराजा उदयसिंह के काल में हुआ था
चित्तौड़गढ़ दुर्ग में राजस्थान का प्राचीनतम सूर्य मंदिर है जो वर्तमान में कालिका माता का मंदिर है मूल रूप से यह मंदिर एक सूर्य मंदिर था। निजमंदिर के द्वार तथा गर्भगृह के बाहरी पार्श्व के ताखों में स्थापित सूर्य की मूर्तियाँ इसका प्रमाण है बरसों तक यह मंदिर सूना रहा। उसके बाद इसमें कालिका की मूर्ति स्थापित की गई। मंदिर के स्तम्भों, छतों तथा अन्तःद्वार पर खुदाई का काम दर्शनीय है। महाराणा सज्जनसिंह ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। चूंकि इस मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा वैशाख शुक्ल अष्टमी को हुई थी, अतः प्रति वर्ष यहाँ एक विशाल मेला लगता है।
दुर्ग में फतेह प्रकाश महल के पास 11 वीं शताब्दी का बना 27 देवरिया का मंदिर सतबीस देवरिया मंदिर हैभामाशाह की हवेली
यह इमारत एक समय मेवाड़ की आनबान के रक्षक महाराणा प्रताप को मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ दान करने वाले प्रसिद्ध दानवीर दीवान भामाशाह की याद दिलाने वाली है। कहा जाता है कि हल्दीघाटी के युद्ध के पश्चात् महाराणा प्रताप का राजकोष खाली हो गया था व मुगलों से युद्ध के लिए बहुत बड़ी धनराशि की आवश्यकता थी। ऐसे कठिन समय में प्रधानमंत्री भामाशाह ने अपना पीढियों से संचित धन महाराणा को भेंट कर दिया। कई इतिहासकारों का मत है कि भामाशाह द्वारा दी गई राशि मालवा को लूट कर लाई गई थी, जिसे भामाशाह ने सुरक्षा की दृष्टि से कहीं गाड़ रखी थी।चित्तौड़गढ़ दुर्ग में परमार राजा भोज द्वारा बनवाया गया समिद्धेश्वर (समाधीश्वर) महादेव का मंदिर हैगौमुख कुण्ड के उत्तरी छोर पर यह भव्य प्राचीन मंदिर है, जिसके भीतरी और बाहरी भाग पर बहुत ही सुन्दर खुदाई का काम है।इसका जीर्णोद्वार महाराजा मुगल ने करवाया नागर शैली के बाहर से अंदर से सादगीपूर्ण हैचितौड़गढ़, वह वीरभूमि है, जिसने समूचे भारत के सम्मुख शौर्य, देशभक्ति एवं बलिदान का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। यहाँ के असंख्य राजपूत वीरों ने अपने देश तथा धर्म की रक्षा के लिए असिधारारुपी तीर्थ में स्नान किया। वहीं राजपूत वीरांगनाओं ने कई अवसर पर अपने सतीत्व की रक्षा के लिए अपने बाल-बच्चों सहित जौहर की अग्नि में प्रवेश कर आदर्श उपस्थित किये। इन स्वाभिमानी देशप्रेमी योद्धाओं से भरी पड़ी यह भूमि पूरे भारत वर्ष के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर रह गयी है। यहाँ का कण-कण हममें देशप्रेम की लहर पैदा करता है। यहाँ की हर एक इमारतें हमें एकता का संकेत देती हैं।
👍44❤9🎉5😁1
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछा गया प्रश्न
युवा सम्बल योजना ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन
JOIN - @TAIYARI_KARLO
युवा सम्बल योजना ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन
JOIN - @TAIYARI_KARLO
👍31❤5🎉2
बोर्ड की पुरानी पुस्तकों के अनुसार यह दोनों प्रश्नों सही है
👍75😁20🤩5
👍27🎉2
👍27🎉5
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछा गया प्रश्न - 2 JULY EXAM
मध्यप्रदेश सीमा
JOIN - @TAIYARI_KARLO
मध्यप्रदेश सीमा
JOIN - @TAIYARI_KARLO
👍27❤7🎉1
📣महत्वपूर्ण संदेश - राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के विद्यार्थी ध्यान दें..,
ASHU GK TRICK - TAIYARI KARLO संस्थान द्वारा एक संभावित कटऑफ जारी की जाएगी, जिसमें आप सभी को सहयोग करना है,नीचे एक गूगल फोरम लिंक दिया गया है,जिसे आप सभी को सही से भरना है |
इस सर्वे का विश्लेषण जल्द ही "TAIYARI KARLO" यूट्यूब चैनल पर आशु सर व विजय पाल सर द्वारा करवा दिया जाएगा ,इसलिए जल्दी से जल्दी सभी विद्यार्थी इस फोरम को भरें,
✅NOTE:- ध्यान रहे,कोई भी विद्यार्थी गलत जानकारी नहीं भरेगा, पहले आंसर की मिला ले, उसके बाद नकारात्मक मूल्यांकन करने के बाद जो अंतिम रूप से नंबर बन रहे है,उनको ही दर्ज करें ...
✅GOOGLE FORM LINK:- https://forms.gle/JLKNjFuFuT2YpK1N7
ASHU GK TRICK - TAIYARI KARLO संस्थान द्वारा एक संभावित कटऑफ जारी की जाएगी, जिसमें आप सभी को सहयोग करना है,नीचे एक गूगल फोरम लिंक दिया गया है,जिसे आप सभी को सही से भरना है |
इस सर्वे का विश्लेषण जल्द ही "TAIYARI KARLO" यूट्यूब चैनल पर आशु सर व विजय पाल सर द्वारा करवा दिया जाएगा ,इसलिए जल्दी से जल्दी सभी विद्यार्थी इस फोरम को भरें,
✅NOTE:- ध्यान रहे,कोई भी विद्यार्थी गलत जानकारी नहीं भरेगा, पहले आंसर की मिला ले, उसके बाद नकारात्मक मूल्यांकन करने के बाद जो अंतिम रूप से नंबर बन रहे है,उनको ही दर्ज करें ...
✅GOOGLE FORM LINK:- https://forms.gle/JLKNjFuFuT2YpK1N7
👍30❤1🤩1
👆सभी विद्यार्थी इस फोरम में अपने नंबर भरे,इन नंबरों के आधार पर कल संभावित कट ऑफ जारी की जाएगी
❤18👍10
👍17