Taiyari Karlo (Rajasthan)
5_6170310425872176602_250218_162105.pdf
राजस्थान CET (12वीं स्तर) परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की जारी
👍22🔥1🙏1
5_6170486455106803105_250218_162202.pdf
2 MB
✴ लाइब्रेरियन 2nd Grade भर्ती परीक्षा 2024 : Paper 1 (GK) Master Question Paper जारी
👍24
🔆वित्त मंत्री सीतारमण ने एमएसएमई के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना की शुरू🔆
💫केंद्र सरकार ने सोमवार को ‘एमएसएमई के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना’ शुरू की, जिसकी घोषणा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई थी। इसके अंतर्गत एमएसएमई सेक्टर के अंतर्गत आने वाले उद्यमी प्लांट और मशीनरी के लिए 100 करोड़ रुपये तक का कर्ज 60 फीसदी गारंटी कवरेज के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
💫यह योजना उपकरण/मशीनरी की खरीद के लिए एमसीजीएस-एमएसएमई के तहत पात्र एमएसएमई को स्वीकृत 100 करोड़ रुपये तक की क्रेडिट सुविधा के लिए सदस्य ऋण संस्थानों (एमएलआई) को राष्ट्रीय क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (एनसीजीटीसी) द्वारा 60 प्रतिशत गारंटी कवरेज प्रदान करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने योजना की शुरुआत करते हुए मुंबई में योजना के तहत पात्र एमएसएमई को मंजूरी पत्र भी वितरित किए।
🎓Join now @Taiyari_karlo
💫केंद्र सरकार ने सोमवार को ‘एमएसएमई के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना’ शुरू की, जिसकी घोषणा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई थी। इसके अंतर्गत एमएसएमई सेक्टर के अंतर्गत आने वाले उद्यमी प्लांट और मशीनरी के लिए 100 करोड़ रुपये तक का कर्ज 60 फीसदी गारंटी कवरेज के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
💫यह योजना उपकरण/मशीनरी की खरीद के लिए एमसीजीएस-एमएसएमई के तहत पात्र एमएसएमई को स्वीकृत 100 करोड़ रुपये तक की क्रेडिट सुविधा के लिए सदस्य ऋण संस्थानों (एमएलआई) को राष्ट्रीय क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (एनसीजीटीसी) द्वारा 60 प्रतिशत गारंटी कवरेज प्रदान करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने योजना की शुरुआत करते हुए मुंबई में योजना के तहत पात्र एमएसएमई को मंजूरी पत्र भी वितरित किए।
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍24🤩1
🔆बाफ्टा 2025: बाफ्टा से चूकी ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’, बेस्ट फिल्म बनी ‘कॉन्क्लेव’🔆
🍀ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार 2025 का परिणाम आ चुका है। 78वां पुरस्कार समारोह लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें ‘कॉन्क्लेव’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए पुरस्कार मिला। पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी मलयालम-हिंदी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ फ्रेंच भाषा की फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ से पिछड़ गई।
🍀फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म का बाफ्टा अवॉर्ड नहीं मिल सका। स्पेनिश भाषा की म्यूजिकल-क्राइम फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म का पुरस्कार जीता। पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को 2025 बाफ्टा अवार्ड्स में नॉमिनेट किया गया था। फिल्म में कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम अहम भूमिका में हैं। अवॉर्ड सेरेमनी में वेटिकन ड्रामा कॉन्क्लेव ने चार अवॉर्ड्स जीते, जिनमें बेस्ट फिल्म और आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म भी शामिल हैं। बता दें, एड्रियन ब्रॉडी ने ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए और मिकी मैडिसन ने ‘अनोरा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता।
🍀ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार 2025 का परिणाम आ चुका है। 78वां पुरस्कार समारोह लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें ‘कॉन्क्लेव’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए पुरस्कार मिला। पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी मलयालम-हिंदी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ फ्रेंच भाषा की फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ से पिछड़ गई।
🍀फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म का बाफ्टा अवॉर्ड नहीं मिल सका। स्पेनिश भाषा की म्यूजिकल-क्राइम फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म का पुरस्कार जीता। पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को 2025 बाफ्टा अवार्ड्स में नॉमिनेट किया गया था। फिल्म में कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम अहम भूमिका में हैं। अवॉर्ड सेरेमनी में वेटिकन ड्रामा कॉन्क्लेव ने चार अवॉर्ड्स जीते, जिनमें बेस्ट फिल्म और आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म भी शामिल हैं। बता दें, एड्रियन ब्रॉडी ने ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए और मिकी मैडिसन ने ‘अनोरा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता।
👍32
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🔆 CURRENT AFFAIRS 🔆
01. ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जुलाई में BRICS सम्मेलन होगा, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे।
02. ज्ञानेश कुमार देश के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बने। इससे पहले इस पद का दायित्व राजीव कुमार के पास था।
03. एयर इंडिया ने वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के साथ कोडशेयर समझौते के लिए साझेदारी की है।
04. वॉल्वो ट्रक्स ने एफएम 420 4X2 नामक देश का पहला रोड ट्रेन नागपुर में शुरू किया।
05. कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में चर्चा में था, उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है।
06. APEDA ने भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले अनार के समुद्री शिपमेंट की सुविधा दी।
07. भारत ने रॉकेट मोटर्स के लिए दुनिया का सबसे बड़ा 10-टन प्रोपेलेंट मिक्सर विकसित किया।
08. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने MSME के लिए म्यूचुअल क्रेडिट गारंटी योजना लॉन्च की।
09. सऊदी अरब 2027 में पहले ओलिंपिक ई-स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी करेगा।
10. एमपी में शिवराज सिंह ने राष्ट्रीय भू-स्थानिक ज्ञान-आधारित शहरी भूमि सर्वेक्षण (नक्शा) पायलट प्रोजेक्ट शुरू। यह 26 राज्यों और 3 यूटी में लागू होगा।
11. गुजरात सरकार ने जी-सफल योजना शुरू की, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, महिलाओं को सशक्त बनाना है।
12. 78वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवाईस में 'Conclave' ने बेस्ट फिल्म सहित चार पुरस्कार जीते।
13. केंद्र सरकार ने पीएम-आशा योजना को 2025-26 तक के लिए बढ़ा दिया है।
14. स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने भारत में पीडी सिंह को सीईओ बनाया।
15. आरबी-आईओएस 2021 को अब हिंदी में 'रिजर्व बैंक-ओम्बड्समैन योजना, 2021' के नाम से जाना जाएगा।
16. इलॉन मस्क ने ग्रोक 3 एआई की शुरुआत की, जिसे 'धरती का सबसे स्मार्ट एआई' बताया गया।
17. ISRO ने भारत के अगले 10 वर्षों का अंतरिक्ष रोडमैप बताया। इसमें गगनयान मिशन (2026) और चंद्रयान-4 (2027) शामिल हैं।
18. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्चतर और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत छह एजुकेशन पोर्टल्स लॉन्च किए।
19. चिनूक/सीएच-47 एफ हेलीकॉप्टर की मुख्य भूमिका भारी सैन्य वाहन और आपूर्ति परिवहन करना है।
20. प्रसिद्ध तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का फिलीपींस में अनावरण किया गया।
@Target_Si_Exam
👍55❤3
पेयजल विभाग मे 1050 पदो कि घोषणा
संविदा कर्मचारियों के 1050 पदों की घोषणा
संविदा कर्मचारियों के 1050 पदों की घोषणा
👍41🔥5🙏1