🔆गुरुग्राम में भारत के पहले वर्ल्ड पीस सेंटर का उद्घाटन🔆
💫भारत के आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। देश का पहला वर्ल्ड पीस सेंटर (विश्व शांति केंद्र) रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 39 में उद्घाटन होगा। यह केंद्र जैन आचार्य लोकेश मुनि के नेतृत्व और अहिंसा विश्व भारती के प्रयासों से स्थापित किया जा रहा है। इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे।
🎓Join now @Taiyari_karlo
💫भारत के आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। देश का पहला वर्ल्ड पीस सेंटर (विश्व शांति केंद्र) रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 39 में उद्घाटन होगा। यह केंद्र जैन आचार्य लोकेश मुनि के नेतृत्व और अहिंसा विश्व भारती के प्रयासों से स्थापित किया जा रहा है। इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे।
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍20🥰1🙏1
🔆केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारत के वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नई समुद्री पहलों का अनावरण किया🔆
💫27 फरवरी, 2025 को, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (MoPSW) ने कई पहलों की शुरुआत की, जिनमें वन नेशन-वन पोर्ट प्रोसेस (ONOP), भारत ग्लोबल पोर्ट्स कंसोर्टियम और मैत्री एप्लीकेशन (ऐप) शामिल हैं, जिनका उद्देश्य भारत के समुद्री बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण करना और वैश्विक व्यापार में अपनी स्थिति को बढ़ाना है।
💫 ये घोषणाएँ मुंबई (महाराष्ट्र) में एक हितधारक बैठक के दौरान की गईं, जो समुद्री क्षेत्र के लिए केंद्रीय बजट 2025-26 में उल्लिखित अवसरों पर केंद्रित थी।
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍31❤2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀
01. फ्लाइंग ऑफिसर तनुष्का सिंह भारतीय वायुसेना के जागुआर फाइटर जेट स्क्वाड्रन में स्थायी नियुक्ति पाने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं।
02. एंड्रियन ब्रॉडी ने 97वें एकेडमी अवाईस में 'द ब्रूटलिस्ट' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीता। यह 51 साल के ब्रॉडी का दूसरा बेस्ट एक्टर ऑस्कर है। वहीं बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अनोरा को मिला।
07. कन्नड़ लेखक बानू मुस्राक की शॉर्ट स्टोरी कलेक्शन 'हार्ट लैम्प' को इंटरनेशनल बुकर्स प्राइज के लिए नॉमिनेट किया गया है।
08. अमेरिकी बेस्ड कंपनी फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने चांद पर बिना कू वाला यान 'ब्लू घोस्ट' उतारा। यह चांद पर उतरने वाला दूसरा निजी यान बना। इससे पहले पिछले साल प्राइवेट कंपनी इंट्यूटिव मशीन्स का ओडीसियस लैंडर चांद पर उतरा था।
03. नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद मार्च के अंत में पृथ्वी पर लौटने वाली हैं। इसके लिए 12 मार्च को नासा का स्पेसएक्स क्रू लॉन्च किया जाएगा।
04. वैज्ञानिकों ने 'ई-टेस्ट' नामक गैजेट बनाया है। यह वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी के अनुभव को बढ़ाने के साथ-साथ बायोमेडिकल अनुसंधान और वर्चुअल फूड एडवेंचर के लिए भी उपयोगी होगा।
05. ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने यूक्रेन को 14 हजार करोड़ रुपए की मदद देने की घोषणा की है। इससे यूक्रेन 500 एयर डिफेंस मिसाइल खरीदेगा। ये मिसाइल ब्रिटेन के बेलफास्ट में बनेगी।
06. इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत का पहला शो-रूम खोलने की डील फाइनल की है। दूसरा शो-रूम दिल्ली में खोला जाएगा।
09. ट्रंप ने अमेरिका में अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा घोषित किया। जबकि, लगभग 6.8 करोड़ लोग अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं काउपयोग करते हैं।
10. सीनियर एडवोकेट मनन कुमार मिश्रा को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया।
11. देश का पहला विश्व शांति केंद्र गुरुग्राम में स्थापित हुआ, जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। यह केंद्र आध्यात्मिकता का प्रतीक है।
12. मूर्तियों और मॉडर्न आर्ट के लिए प्रसिद्ध भारतीय कलाकार हिम्मत शाह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
@Target_Si_Exam
👍23❤3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀97 ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2025🍀
▪️🔆आयोजन - डॉल्बी थिएटर(लॉस एंजिल्स)
▪️🔆बेस्ट एक्टर - एड्रियन ब्रॉडी(द ब्रूटलिस्ट)
▪️🔆बेस्ट एक्ट्रेस -माइकी मैडिसन (अनोरा)
▪️🔆 बेस्ट फिल्म - अनोरा
▪️🔆 बेस्ट डायरेक्टर - सेन बेकर (अनोरा)
▪️🔆लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन की फिल्म अनुजा नॉमिनेटेड थी। इस कैटेगरी में फिल्म आई एम नॉट ए रोबोट ने अवॉर्ड जीत लिया है।
@Target_Si_Exam
▪️🔆आयोजन - डॉल्बी थिएटर(लॉस एंजिल्स)
▪️🔆बेस्ट एक्टर - एड्रियन ब्रॉडी(द ब्रूटलिस्ट)
▪️🔆बेस्ट एक्ट्रेस -माइकी मैडिसन (अनोरा)
▪️🔆 बेस्ट फिल्म - अनोरा
▪️🔆 बेस्ट डायरेक्टर - सेन बेकर (अनोरा)
▪️🔆लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन की फिल्म अनुजा नॉमिनेटेड थी। इस कैटेगरी में फिल्म आई एम नॉट ए रोबोट ने अवॉर्ड जीत लिया है।
@Target_Si_Exam
👍27❤3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🔆जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री की उपस्थिति एवं ऑस्ट्रेलिया इंडिया वाटर सेंटर के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन
🔆 राज्य सरकार एवं दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मध्य जल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग एवं नवीन तकनीकी के आदान-प्रदान हेतु साझा समझौते पर हस्ताक्षर
🔆 राज्य सरकार एवं दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मध्य जल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग एवं नवीन तकनीकी के आदान-प्रदान हेतु साझा समझौते पर हस्ताक्षर
👍9❤3
Forwarded from 𝗔𝗦𝗛𝗨 𝗚𝗞 𝗧𝗥𝗜𝗖𝗞
आरवीयूएनएल और सिंगरेनी कोलियरीज के मध्य हुआ एमओयू
- सुदृढ़ प्रसारण तंत्र और बिजली उत्पादन में राज्य सरकार ने उठाए अभूतपूर्व कदम
- ‘ऊर्जादाता’ की भूमिका निभाएगा हमारा राजस्थान - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
- 1600 मेगावाट की थर्मल और 1500 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं होंगी स्थापित
- सुदृढ़ प्रसारण तंत्र और बिजली उत्पादन में राज्य सरकार ने उठाए अभूतपूर्व कदम
- ‘ऊर्जादाता’ की भूमिका निभाएगा हमारा राजस्थान - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
- 1600 मेगावाट की थर्मल और 1500 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं होंगी स्थापित
👍19❤6
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
12वां क्षेत्रीय थ्री आर और सर्कुलर इकाॅनमी फोरम समारोह: सर्कुलर इकाॅनमी इंसेंटिव स्कीम लाएंगे- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
डूंगरपुर: राज्य सरकार आस्था धामों का कर रही कायाकल्प- मुख्यमंत्री
विधानसभा: बलिदानियों को सम्मान देने के लिए हर तहसील पर एक स्थान निर्धारित करने पर विचार- सैनिक कल्याण मंत्री
मंदिरों के स्वरूप को निखारने के लिए 161 करोड़ रुपये का प्रावधान
डूंगरपुर: राज्य सरकार आस्था धामों का कर रही कायाकल्प- मुख्यमंत्री
विधानसभा: बलिदानियों को सम्मान देने के लिए हर तहसील पर एक स्थान निर्धारित करने पर विचार- सैनिक कल्याण मंत्री
मंदिरों के स्वरूप को निखारने के लिए 161 करोड़ रुपये का प्रावधान
👍17❤4🙏1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राजस्थान सरकार के सर्कुलर इकोनॉमी इनिशिएटिव के तहत स्टार्टअप्स को 2 करोड़ रुपये की सहायता देने की योजना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्षेत्रीय "थ्री आर" (Reduce, Reuse, Recycle) और सर्कुलर फोरम समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार कचरा प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए 21 शहरों में 45 लाख टन कचरे के निस्तारण की योजना बना रही है।
केंद्रीय आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने "सिटीज 2.0" पहल के तहत 14 राज्यों के 18 शहरों में कचरा प्रसंस्करण को लेकर नई परियोजनाओं की घोषणा की, जिससे 3,000 टन से अधिक अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाएगा।
राज्य सरकार का उद्देश्य कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) को बढ़ावा देना है ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित किए जा सकें।
@Target_Si_Exam
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्षेत्रीय "थ्री आर" (Reduce, Reuse, Recycle) और सर्कुलर फोरम समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार कचरा प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए 21 शहरों में 45 लाख टन कचरे के निस्तारण की योजना बना रही है।
केंद्रीय आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने "सिटीज 2.0" पहल के तहत 14 राज्यों के 18 शहरों में कचरा प्रसंस्करण को लेकर नई परियोजनाओं की घोषणा की, जिससे 3,000 टन से अधिक अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाएगा।
राज्य सरकार का उद्देश्य कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) को बढ़ावा देना है ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित किए जा सकें।
@Target_Si_Exam
👍18❤9