Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.43K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
👍22🔥1
पशु परिचर भर्ती में पदो की संख्या बढ़ाकर 5,934 से 6,433 कर दी गई है

संशोधित विज्ञप्ति जारी
👍302🙏2
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में पदो की संख्या बढ़ाकर 52453 से 53,749 कर दी गई है
👍84🤩13🎉114🔥1
🍀भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के 39वें संस्करण की शुरूआत🍀


🔆नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला-आहार के 39वें संस्करण की शुरूआत हुई। इसका आयोजन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और भारत व्यापार संवर्धन संगठन -आईटीपीओ द्वारा किया जा रहा है। आहार मेले का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने किया। यह मेला एक लाख 12 हजार वर्ग मीटर के क्षत्रे में फैला हुआ है जिसमें 22 देशों के 80 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।


🎓Join now @Taiyari_karlo
👍27🔥21🥰1
💐जेल प्रहरी भर्ती के लिए जबरदस्त तैयारी!
🥳 जादुई बैच – सिर्फ ₹151/-
🥳 E-Book (20 मॉडल पेपर) – सिर्फ ₹51/-

कम खर्च में बेहतरीन तैयारी, सफलता की गारंटी!
• बेस्ट एजुकेटर्स
• वीडियो और ऑडियो लेक्चर
• स्मार्ट E-Books
• क्विज़ और टेस्ट
• MCQ आधारित Live Class

🎯 अब नौकरी पक्की करने का मौका मत गंवाओ!


"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - http://bit.ly/TAIYARIKAPP
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
👍354🎉3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀. एंजिला स्वामी - मिसेज यूनिवर्स 2025
बीकानेर की एंजिला स्वामी ने थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीता। अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से उन्होंने भारत का नाम रोशन किया।


🍀 अंजू राठी - पहली महिला विधि सचिव
भारतीय विधि सेवा की अधिकारी अंजू राठी को पहली बार विधि सचिव नियुक्त किया गया। इससे पहले वे 18 वर्षों तक दिल्ली सरकार में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर रह चुकी हैं।



@Target_Si_Exam
👍29🥰4🔥31
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀राणा प्रताप सागर बांध – जल व ऊर्जा का प्रमुख स्रोत
राणा प्रताप सागर बांध भवानीमंडी, भीलवाड़ा और रामगंजमंडी की जल आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है। इससे 4.58 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित हो रही है। यह बांध 26.5 करोड़ रुपये की दैनिक बिजली उत्पादन क्षमता के साथ राजस्थान का सबसे बड़ा डैम है, जो 22 हजार करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार करता है। साथ ही, इसका पानी बीसलपुर पहुंचकर जयपुर-अजमेर की प्यास भी बुझाएगा

👍25🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🔆 CURRENT AFFAIRS 🔆


01. अमेरिका ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर बड़े टैरिफ लगाए हैं। चीन पर इम्पोर्ट टैरिफ 20% तक बढ़ा और कनाडा- मैक्सिको पर 25% लागूहो गया।

02. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार UPI डेटा अपडेट करने के नए नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे। बैंकों को बंद हो चुके मोबाइल नंबरों को हटाना होगा।

03. लिवाइस ने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को अपना ग्लोबल पंजाबी एम्बेसडर बनाया है। दिलजीत पहली बार किसी ग्लोबल बैंड केएम्बेस्डर बने हैं।

04. 1 अप्रैल 2026 से आयकर विभाग को लोगों के सोशल मीडिया, ईमेल और ऑनलाइन निवेश खातों में एक्सेस करने का कानूनी अधिकार मिलेगा।

05. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हर्षिल घाटी में नेलांग और जादूंग गांवों को पर्यटन के लिए खोलने की घोषणा की।

06. क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत की जीडीपी 6.5% बढ़ने का अनुमानलगाया है।

07. इस साल फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड में बगवर्क्स रिसर्च को इमर्जिंग इनोवेटर व ब्राउजरस्टैक को आउटस्टैंडिंग स्टार्टअपका पुरस्कार मिला।

08. पूंजी बाजार नियामक सेबी की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 48% बढ़कर 2,075 करोड़ रुपए हो गई। यह वृद्धि फीस और सदस्यता से हुई है।

09. भारत को दूसरी एशियाई योगासन चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है। यह प्रतियोगिता 29 से 31 मार्च तक नई दिल्ली में होगी।

10. चैंपियंस ट्रॉफी सेमी फाइनल में भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

11. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने 'तारा' सिलिकॉन फोटोनिक चिप बनाई है। यह लाइट बीम के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेटप्रदान करता है।

12. नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हाइड्रोजन उपयोग के लिए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू किया। इसमें पांच पायलट प्रोजेक्ट मंजूर हुए, जिसमें 37 वाहन व 9 हाइड्रोजन रिफ्यूलिंग स्टेशन होंगे, जो 10 रूट परचलेंगी।

13. फिडे चेस वर्ल्ड कप नई दिल्ली में हो सकता है। यह 23 साल बाद भारत में आयोजित होगा। टूर्नामेंट 31 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच भारत मंडपम या यशोभूमि में कराया जाएगा।
👍252