unior Accountant & Tehsil Revenue Accountant 2023:Final recommendation list of the candidate:
👍10
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 CURRENT AFFAIRS 💮
🔆भारत में होने वाले वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में होगा। यह टूर्नामेंट 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
🔆जेएसडब्ल्यू स्टील अब दुनिया की सबसे मूल्यवान स्टील कंपनी बनी। इसकी मार्केट वैल्यू 30.31 अरब डॉलर हो गई है। 2025 में कंपनी के शेयरों में 18% की बढ़त देखी गई।
🔆लोकसमा ने फाइनेंस बिल 2025 को 35 संशोधनों के साथ पास किया। इसमें ऑनलाइन विज्ञापनों पर 6% के समानता शुल्क को हटाने और 7 कस्टम शुल्क दरों को समाप्त करने का प्रस्ताव किया गया है।
🔆डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अमेरिकी नागरिकों को वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिकता प्रमाण देना होगा।
🔆पहलवान सुनील कुमार ने 87 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। सेमीफाइनल में ईरान के यासीन से हारने के बाद उन्होंने कांस्य के लिए चीन के जिआक्सिन हुआंग को हराया। सुनील 2019 के इसी इवेंट में सिल्वर मेडलिस्ट रहे।
🔆पंजाब की जसप्रीत कौर ने 'खेलो इंडिया' पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 45 किग्रा वर्ग में यह स्वर्ण जीता है।
🔆इस साल एशिया के 50 बेहतरीन रेस्तरां में भारत के दो रेस्तरां शामिल हैं। मुंबई का मास्के 19वें और दिल्ली का इंडियन एक्सेंट 46 वें स्थान पर है।
🔆पटना में पहली बार आयोजित सेपक टाकरा (किक-बॉल) वर्ल्ड कप में भारत ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और पांचब्रॉन्ज मेडल जीते।
🔆 भारत ने अपनी पहली स्वदेशी एमआरआई मशीन तैयार की है। यह मशीन अक्टूबर तक दिल्ली के एम्स में ट्रायल के लिए स्थापित की जाएगी। इससे इलाज की लागत कम होगी।
🔆ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में स्थित गाबा स्टेडियम को 2032 ओलंपिक के बाद तोड़ा जाएगा। इसके स्थान पर 63,000 सीटों वाला स्टेडियम बनाया जाएगा।
🔆'सर्विसनाउ' की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय ग्राहकों को 2024 में अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए 15 अरब घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा।
🔆भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बन गया है। यहां की दूध उत्पादन क्षमता 239 मिलियन मीट्रिक टन है।
👍41❤2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯
🎉राजस्थान हाईकोर्ट को वकील कोटे से चार नए जज मिले हैं।
👉केंद्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने इन नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की है।
👉इन चार नए जजों की नियुक्ति के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में अब जजों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है।
⚡⚡नियुक्त जजों के नाम:
1. आदर्श शर्मा
2. मुनिल बसीतावा
3. गुरुकुल राजपुरोहित
4. संदीप शाह
🔆अन्य महत्वपूर्ण बातें
सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले वकील कोटे से नए जजों की सिफारिश की थी।
वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट में स्वीकृत पदों की संख्या 50 है।
👍41❤5🤩5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮
मुख्य समाचार:
👉1. राजस्थान दिवस देश-विदेश में हर्षोल्लास से मनाएं:
मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से संवाद किया और राजस्थान दिवस को भव्य रूप से मनाने की अपील की।
प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और उपलब्धियों को देश-विदेश तक पहुँचाने पर जोर दिया।
सभी सरकारी व निजी संस्थानों में इसे मनाने की योजना बनाई गई।
👉2. दो दिवसीय राजस्थान आईटी दिवस 2025 का आयोजन 27 मार्च से:
27-28 मार्च को जयपुर में आईटी दिवस 2025 मनाया जाएगा।
स्टार्टअप, तकनीकी नवाचार, डिजिटल इनोवेशन, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि पर चर्चा होगी।
पिच बैटल और गेम जैम मुख्य आकर्षण होंगे।
👉3. राजस्थान के रंगों में रंगा शिल्पग्राम: क्राफ्ट एंड फूड बाजार का शुभारंभ:
राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग और हस्तशिल्प निगम ने क्राफ्ट एंड फूड बाजार का आयोजन किया।
इसमें पारंपरिक हस्तशिल्प, लघु उद्योगों के उत्पाद, पारंपरिक भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।
30 मार्च तक इस बाजार का आयोजन होगा।
👍30❤4🙏3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮अन्त्योदय कल्याण समारोह – राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव💮
⚡मुख्य अतिथि: श्री भजनलाल शर्मा, माननीय मुख्यमंत्री
📅 दिनांक: 27 मार्च 2025
⏰ समय: दोपहर 12:00 बजे
📍 स्थान: पुलिस परेड ग्राउंड, भरतपुर
🔆🔆हस्तांतरण / वितरण / शुभारंभ:
👉92 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये का हस्तांतरण।
👉डांग, मगरा और मेवात क्षेत्रीय योजना हेतु 300 करोड़ रुपये।
👉दिव्यांगजन को पावर ड्राइव व्हील चेयर और अन्य उपकरणों का वितरण।
20 हजार परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना में पट्टा वितरण।
माटी कलाकारों को बिजली चालित चाक का वितरण।
👉ग्रामीण विकास का नया ई-वर्क पोर्टल 2.0 और मोबाइल ऐप लॉन्च।
⚡⚡योजनाओं के दिशा निर्देश:
👉पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना।
👉दादू दयाल भूमिहीन सशक्तिकरण योजना।
👉दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर नीति का निर्माण।
👉गुरु गोविंद सिंह आतंकित ब्लॉक योजना।
👉एमएलसी लीड योजना के तहत विधायक जन सुनवाई केंद्र।
👉पीएम सौर ऊर्जा योजना: 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली।
👉MAA योजना के तहत पैक्ड एवं मां-बेटा वाउचर योजना।
👍68❤8