Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯
🎉राजस्थान हाईकोर्ट को वकील कोटे से चार नए जज मिले हैं।
👉केंद्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने इन नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की है।
👉इन चार नए जजों की नियुक्ति के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में अब जजों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है।
⚡⚡नियुक्त जजों के नाम:
1. आदर्श शर्मा
2. मुनिल बसीतावा
3. गुरुकुल राजपुरोहित
4. संदीप शाह
🔆अन्य महत्वपूर्ण बातें
सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले वकील कोटे से नए जजों की सिफारिश की थी।
वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट में स्वीकृत पदों की संख्या 50 है।
👍41❤5🤩5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮
मुख्य समाचार:
👉1. राजस्थान दिवस देश-विदेश में हर्षोल्लास से मनाएं:
मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से संवाद किया और राजस्थान दिवस को भव्य रूप से मनाने की अपील की।
प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और उपलब्धियों को देश-विदेश तक पहुँचाने पर जोर दिया।
सभी सरकारी व निजी संस्थानों में इसे मनाने की योजना बनाई गई।
👉2. दो दिवसीय राजस्थान आईटी दिवस 2025 का आयोजन 27 मार्च से:
27-28 मार्च को जयपुर में आईटी दिवस 2025 मनाया जाएगा।
स्टार्टअप, तकनीकी नवाचार, डिजिटल इनोवेशन, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि पर चर्चा होगी।
पिच बैटल और गेम जैम मुख्य आकर्षण होंगे।
👉3. राजस्थान के रंगों में रंगा शिल्पग्राम: क्राफ्ट एंड फूड बाजार का शुभारंभ:
राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग और हस्तशिल्प निगम ने क्राफ्ट एंड फूड बाजार का आयोजन किया।
इसमें पारंपरिक हस्तशिल्प, लघु उद्योगों के उत्पाद, पारंपरिक भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।
30 मार्च तक इस बाजार का आयोजन होगा।
👍30❤4🙏3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮अन्त्योदय कल्याण समारोह – राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव💮
⚡मुख्य अतिथि: श्री भजनलाल शर्मा, माननीय मुख्यमंत्री
📅 दिनांक: 27 मार्च 2025
⏰ समय: दोपहर 12:00 बजे
📍 स्थान: पुलिस परेड ग्राउंड, भरतपुर
🔆🔆हस्तांतरण / वितरण / शुभारंभ:
👉92 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये का हस्तांतरण।
👉डांग, मगरा और मेवात क्षेत्रीय योजना हेतु 300 करोड़ रुपये।
👉दिव्यांगजन को पावर ड्राइव व्हील चेयर और अन्य उपकरणों का वितरण।
20 हजार परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना में पट्टा वितरण।
माटी कलाकारों को बिजली चालित चाक का वितरण।
👉ग्रामीण विकास का नया ई-वर्क पोर्टल 2.0 और मोबाइल ऐप लॉन्च।
⚡⚡योजनाओं के दिशा निर्देश:
👉पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना।
👉दादू दयाल भूमिहीन सशक्तिकरण योजना।
👉दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर नीति का निर्माण।
👉गुरु गोविंद सिंह आतंकित ब्लॉक योजना।
👉एमएलसी लीड योजना के तहत विधायक जन सुनवाई केंद्र।
👉पीएम सौर ऊर्जा योजना: 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली।
👉MAA योजना के तहत पैक्ड एवं मां-बेटा वाउचर योजना।
👍68❤8
✨MARCH END SALE ✨
!! मार्च एंड सेल – तैयारी का गोल्डन चांस
😍 TAIYARI KARLO PUBLICATION लेकर आया है सभी books ऑफर
🚨 Book होम डिलीवरी FREE
📚 घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से बुक ऑर्डर करें
✓ आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
!! मार्च एंड सेल – तैयारी का गोल्डन चांस
😍 TAIYARI KARLO PUBLICATION लेकर आया है सभी books ऑफर
🚨 Book होम डिलीवरी FREE
📚 घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से बुक ऑर्डर करें
✓ आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
👍24❤2🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀
01. अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी और उनकी टीम अक्टूबर में केरल में प्रदर्शनी मैच खेलने आएंगे। यह मेसी की भारत में 2011 के बाद दूसरी यात्रा होगी।
02. लोकसभा ने बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 को मंजूरी दी। अब खाता धारक चार नॉमिनी जोड़ सकेंगे और सहकारी बैंकों के निदेशकों का कार्यकाल 8 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है।
03. मारुति सुजुकी ने सुनील कक्कड़ को एडिशनल डायरेक्टर और पूर्णकालिक डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया। पहली बार सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने किसी भारतीय इन-हाउस एम्पलॉयी को मारुति के बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया है।
04. राहुल भवे को औद्योगिक वित्त निगम का नया CEO और MD नियुक्त किया गया है।
05. गुजरात के आणंद में देश की पहली सहकारी यूनिवर्सिटी स्थापित होगी। इसका नाम त्रिभुवनदास किशीभाई पटेल यूनिवर्सिटी रखा जाएगा। यहां अकादमिक और व्यावसायिक शिक्षा दोनों का संयोजन होगा।
06. भारतीय टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने कॉलर नेम प्रजेंटेशन (CNAP) फीचर लॉन्च किया है। यह स्पैम कॉल्स को कम करने में मदद करेगा।
07. पूर्व ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा (65) को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है। यह पद नवंबर 2024 में पूर्व अध्यक्ष बिबेक देबरॉय के निधन के बाद खाली हुआ था।
08. ईरान ने अपनी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गाईस द्वारा बनाए गए भूमिगत "मिसाइल सिटी" का वीडियो जारी किया, जिसमें हजारों मिसाइलें रखी गई हैं। यह जमीन के नीचे दुनिया की सबसे बड़ी मिसाइल सिटी है।
09. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेशी कारों और लाइट ट्रकों पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की है।
10. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी. सुमीत रेड्डी ने अपने खेल करियर से संन्यास लिया। वे अब कोचिंग में अपना करियर बनाएंगे। रेड्डी पहले से ही भारत की राष्ट्रीय कोचिंग सेटअप का हिस्सा हैं और महिला युगल खिलाड़ियों की देख-रेख करते हैं।
👍27