https://www.youtube.com/live/102mGTcUkuw?si=or-WK6v6p67hTf-6
पशु परिचर रिजल्ट जारी
पशु परिचर रिजल्ट जारी
YouTube
Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 | Pashu Parichar Cut off 2025 | Pashu Parichar Result ashu sir
Rajasthan Pashu Parichar Result 2025 | Pashu Parichar Cut off 2025 | Pashu Parichar Result ashu sir
pashu parichar result 2025,pashu parichar result,rajasthan pashu parichar result 2025,pashu parichar result 2024,pashu parichar result date,pashu parichar…
pashu parichar result 2025,pashu parichar result,rajasthan pashu parichar result 2025,pashu parichar result 2024,pashu parichar result date,pashu parichar…
👍23❤1🤩1
पशु परिचर से एक or नवाचार :- परिणाम में पास तो 2 गुना ही होंगे लेकिन मेरिट लगभग 3 लाख तक के स्टूडेंट की जारी की गई है जिससे अभ्यर्थी अपनी मेरिट देख सकें ।।
बाकी डीवी तो केवल 2 गुना अभ्यर्थियों का ही होगा यानी पास सिर्फ 2 गुना होंगे जबकि मेरिट 3 लाख से ज़्यादा युवाओं की जारी हुई है जिससे परिणाम में पारदर्शिता रहे ।।
विज्ञप्ति में केटेगरी वाइज पद देखना होगा उसमें जनरल के जीतने पद है उतने टॉप रैंक तक काउंट कर लो उसके बाद अपनी अपनी केटेगरी में पदों की संख्या देखो और अपनी रैंक आईडिया लग जाएगा फाइनल चयन और दुगुना चयन का ।।
पशु परिचर भर्ती में नॉर्मलाइजेशन का सबसे बड़ा योगदान रहा है...
बहुत ही ज्यादा नंबर घटे और बढ़े
आपका
आशु सर
बाकी डीवी तो केवल 2 गुना अभ्यर्थियों का ही होगा यानी पास सिर्फ 2 गुना होंगे जबकि मेरिट 3 लाख से ज़्यादा युवाओं की जारी हुई है जिससे परिणाम में पारदर्शिता रहे ।।
विज्ञप्ति में केटेगरी वाइज पद देखना होगा उसमें जनरल के जीतने पद है उतने टॉप रैंक तक काउंट कर लो उसके बाद अपनी अपनी केटेगरी में पदों की संख्या देखो और अपनी रैंक आईडिया लग जाएगा फाइनल चयन और दुगुना चयन का ।।
पशु परिचर भर्ती में नॉर्मलाइजेशन का सबसे बड़ा योगदान रहा है...
बहुत ही ज्यादा नंबर घटे और बढ़े
आपका
आशु सर
👍164❤18🙏11🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 CURRENT AFFAIRS 💮
🎯 भारत का रक्षा निर्यात 2024-25 में 23,622 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल की तुलना में 12.04% की वृद्धि हुई है।
🎯. फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट 2025 के अनुसार इलॉन मस्क (342 बिलियन डॉलर) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मार्क जुकरबर्ग दूसरे स्थान पर हैं। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी 18वें स्थान पर हैं।
🎯INS तरकश और P-8I विमान के साथ पश्चिमी हिंद महासागर में समुद्री अपराध से निपटने के लिए ड्रोन का उपयोग कियाजारहा है।
🎯अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक यूपी में राष्ट्रीय राजमार्गों पर, टोल से 7,060 करोड़ रु. की वसूली हुई। यह देश में सबसे अधिक है। राजस्थान 5,967 और महाराष्ट्र 5,115 करोड़ रु. के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
🎯. शिमला में तारा देवी-शिमला रोपवे परियोजना 1,734 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। यह 13.79 किमी लंबी होगी। यह एशिया का सबसे बड़ा रोप-वे होगा।
🎯 सुभाष चंद्र रल्हन को भारतीय निर्यात संगठन महासंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रविकांत उपाध्यक्ष बने।
🎯. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ और चीन पर 34% टैरिफ लगाया। 10% बेसलाइन टैरिफ सभी व्यापारिक साझेदारों पर लागू किया जाएगा।
🎯. बैटमैन फॉरएवर' और 'टॉप गन' के अभिनेता वैल किल्मर का न्यूयॉर्क में 65 वर्ष की उम्र में निमोनिया से निधन हुआ।
🎯. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हुआ। विधेयक अनुसार अब वक्फ बोर्ड में दो गैर-मुस्लिम सदस्य अनिवार्य होंगे।
🎯. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला मई में एक्सिओम मिशन 4 के स्पेसएक्स ड्रैगन के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरेंगे। 2,000 से अधिक घंटों की उड़ान के साथ शुक्ला, ड्रैगन पर मिशन पायलट के रूप में काम करेंगे।
🎯. शिवसुब्रमन्यम रामन को पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया। वह वर्तमान में डिप्टी कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (CAG) और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं।
👍60❤7🙏3🎉2
💮श्रीहरिकोटा में बनेगा तीसरा लॉन्च पैड, 3984.86 करोड़ रुपये की लागत से 4 साल में होगा तैयार💮
👉केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में तीसरा लॉन्च पैड (TLP) स्थापित करेगा।
👉इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 3984.86 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है और इसे अगले चार वर्षों में पूरा किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ISRO अपने नए ‘नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च व्हीकल’ (NGLV) पर काम कर रहा है, जो 90 मीटर ऊंचा और 1000 टन वजनी होगा। मौजूदा लॉन्च पैड इस तरह के भारी और बड़े रॉकेट लॉन्च करने के लिए सक्षम नहीं हैं, इसलिए नया लॉन्च पैड बनाया जा रहा है।
👉 इस लॉन्च पैड को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि इसमें भविष्य में भारत के मानवयुक्त चंद्र मिशन के लॉन्च की भी सुविधा हो। उन्होंने कहा कि नए लॉन्च पैड में ‘टिलटेबल अंबिलिकल टावर’ (TUT) होगा, जिससे रॉकेट को क्षैतिज रूप में तैयार कर उसे वर्टिकल स्थिति में लाया जा सकेगा।
👍49❤3🎉3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में फार्मर रजिस्ट्री में राजस्थान ने प्राप्त किया देश में सर्वोच्च स्थान
फार्मर रजिस्ट्री में प्रदेश के 73 लाख से अधिक किसानों का हुआ रजिस्ट्रेश
फार्मर रजिस्ट्री में प्रदेश के 73 लाख से अधिक किसानों का हुआ रजिस्ट्रेश
👍36❤7