Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.39K files
9.32K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
🥳 डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर बच्चों के लिए धमाकेदार ऑफर! 🥳

सभी लाइव,रिकॉर्डेड कोर्सेज टेस्ट सीरीज & Books पर विशेष छूट

कोर्सेज की विशेषताएं :-
• राजस्थान की श्रेष्ठ विषय विशेषज्ञ टीम
• समय समय पर मूल्यांकन
• समय समय पर मोटीवेशन क्लासेज
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• नए जिलों की अपडेटेड क्लास
• पिछली परीक्षाओं के आधार पर अध्यापन

🚨 ऑफर का आज अंतिम दिन

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
👍2412🥰1
👍10922🙏5🥰1🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
📖🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀 📖

🎯01. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उ‌द्घाटन किया। अग्रसेन एयरपोर्ट हरियाणा का पहला हवाई अड्डा है।

🎯02. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की सूची के अनुसार नई दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट 2024 में दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा।

🎯03. बिहार 4 से 15 मई तक खेलो इंडिया युवा खेल के सातवें एडिशन की मेजबानी करेगा। खेल पटना, गया, और भागलपुर सहित कई शहरों में होंगे।

🎯04. तेलंगाना एससी के आरक्षण को उप-श्रेणीकरण करने वाला पहला राज्य बन गया है। इस निर्णय से एससी के लिए 15% आरक्षण को 59 उपजातियों के बीच तीन समूहों में विभाजित किया जाएगा।

🎯05. चेन्नई के नीलम सांस्कृतिक केंद्र ने लेखिका, पूर्व आईएएस अधिकारी पी. शिवकामी को उनके महत्वपूर्ण साहित्यिक और सामाजिक योगदान के लिए वॉल दलित साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया।

🎯06. इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स एंडरसन को क्रिकेट में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए नाइटहुड की उपाधि मिली। यह ब्रिटेन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

🎯07. भारत की शाही विरासत, 'द गोलकोंडा ब्लू हीरा 14 मई को जिनेवा में क्रिस्टी की "मैत्रीफिसेंट ज्वेल्स" सेल में पहली बार नीलाम होगा। हीरा पहले इंदौर और बड़ौदा के महाराजाओं के पास था।

🎯08. अमेरीका के फ्लोरिडा में तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में भारत के धीरज बोम्मादेवरा ने कांस्य जीता। तीरदांजी में पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत को र रजत पदक मिला।

🎯09. अमेरीकी गायिका कैटी पेरी ने छह महिलाओं के साथ ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट से वायुमंडल की ऊपरी सीमा तक उड़ान भरी। पहली बार एक महिला चालक दल अंतरिक्ष में गया।

🎯10. भारत और 62 अन्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र की शिपिंग एजेंसी द्वारा शिपिंग उद्योग पर लगाए गए वैश्विक कार्बन टैक्स के पक्ष में वोट किया। पहली बार किसी उद्योग पर यह टैक्स लगाया गया।

🎯11. सऊदी अरब में इस साल होने वाले ई स्पोर्ट्स वर्ल्डकप में पहली बार शतरंज को शामिल किया जाएगा। इसमें 10+0 का फॉर्मेट अपनाया जाएगा, प्रत्येक खिलाड़ी को सिर्फ 10 मिनट मिलेंगे।

🎯12. हैद्राबाद के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (एआईजी) हॉस्पिटल्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी को अंतरराष्ट्रीय सम्मान' लीजेंड्स ऑफ एंडोस्कोपी' से सम्मानित किया गया।



@Target_Si_Exam
👍441
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
⭕️ राजस्थान कौशल नीति 2025
🔸 मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदन - 8 मार्च 2025

🔸 प्रावधान - ऑटोमेशन,AI, मशीन, लर्निंग, आईओटी, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और साइबर सुरक्षा जैसी आधुनिक तकनीक को जोड़कर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

🔸 स्थानीय औद्योगिक कलस्टरों के पास कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।
👍32🎉41
स्कूल व्याख्याता बनने का सुनहरा मौका!
🥳 सिर्फ ₹500 में Superfast Revision बैच
⚡️ TARGET RES (प्रथम प्रश्न पत्र)
🚀 17 अप्रैल से क्लास शुरू – तैयारी होगी टॉप लेवल की
ऑफर सिर्फ आज रात 12 बजे तक
कल से कीमत होगी ₹751

📍 पढ़ाई कहीं से भी करो, Revision सिर्फ यहीं से होगा!
📌 NEWARI SIR RES (45th Rank) के साथ पूरा सिलेबस रिवाइज करो!

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
👍22
👍17🙏4
◾️जस्टिस बीआर गवई होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायधीश

▪️केजी बालाकृष्णन के बाद होंगे दूसरे दलित मुख्य न्यायधीश
47👍33🙏3🎉1🤩1
👍135
💐 डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर बच्चों के लिए धमाकेदार ऑफर! 💐

सभी लाइव,रिकॉर्डेड कोर्सेज टेस्ट सीरीज & Books पर विशेष छूट

🥳 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल "सुपर सिंघम बैच"
🥳 राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बैच
🥳 शिक्षक भर्तीयों के बैच व टेस्ट सीरिज शुरू


🚨 ऑफर में अंतिम 06 घंटे शेष

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
👍26