💐 "सुपर सिंघम बैच" और "चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोर्स" के साथ सफलता की गारंटी!💐
🥳 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल "सुपर सिंघम बैच"
🥳 राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बैच
✅ लाइव / रिकॉर्डेड क्लासेज़
✅ एक्सक्लूसिव टेस्ट सीरीज़
✅ स्पेशल बुक्स ( सिंघम बुक /चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बुक )
📌Ashu Sir के मार्गदर्शन में बने सलेक्शन मशीन!
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
🥳 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल "सुपर सिंघम बैच"
🥳 राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बैच
✅ लाइव / रिकॉर्डेड क्लासेज़
✅ एक्सक्लूसिव टेस्ट सीरीज़
✅ स्पेशल बुक्स ( सिंघम बुक /चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बुक )
📌Ashu Sir के मार्गदर्शन में बने सलेक्शन मशीन!
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
👍24❤1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀
01. टीसीएस ने आरती सुब्रमण्यन को अपना अध्यक्ष और सीओओ नियुक्त किया है। इसके साथ आरती टीसीएस में यह पद संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं।
02. यूआईडीएआई ने मेघालय को बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट और व्यस्कों के आधार नामांकन के सत्यापन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में मान्यता दी।
03. गुरुग्राम की अनुराधा गर्ग ने चीन में आयोजित मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल 2025 अवॉर्ड जीता है। अनुराधा को भारत की पहली मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल बनने का गौरव हासिल हुआ है।
04. इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के अनुसार देश के एक भी राज्य ने पुलिस में महिलाओं के रिजर्व कोटे को पूरा नहीं किया। यह एकमात्र रिपोर्ट है, जो राज्यों को न्याय के आधार पर रैंक करती है।
05. मीराबाई चानू को भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के एथलीट्स कमीशन का अध्यक्ष बनाया है। वेटलिफ्टर सतीश कुमार को वाइस चेयरपर्सन चुना गया।
06. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को चीन में हुए मकाउ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल 2025 में 'मास्टर ह्यूमर अवॉर्ड' से सम्मानित किया।
07. केयरएज रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 और 2027 के बीच भारत की छत पर सौर ऊर्जा क्षमता 17 गीगावाट से बढ़कर अनुमानित 25-30 गीगावाट होजाने का अनुमान है।
08. आईआईटी दिल्ली ने सेमीकंडक्टर तकनीक के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका की टेक कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की।
09. विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने पेरिस में फ्रीस्टाईल शतरंज ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता। उन्होंने अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामूरा को हराया।
10. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'जीरो पॉवर्टी मिशन का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर करने की घोषणा की। इसका मकसद हर वंचित व्यक्ति को गरीबी रेखा से ऊपर उठाना है।
11. जेएसआई के शोधकर्ताओं ने जर्मनी के म्यूजियम ए कोएनिग के साथ पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी घाट में सेरिसिना स्कैब बीटल की छह नई प्रजातियों की खोज की है।
12. केंद्र सरकार ने 2025 में हज यात्रियों का कोटा बढ़ाकर 1,75,025 कर दिया है। साल 2014 में हज का कोटा 1,36,020 यात्रियों का था।
@Target_Si_Exam
👍38