Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
✅ current affairs ✅
🌞 आईसीएआर के नए महानिदेशकः कृषि वैज्ञानिक मांगी लाल जाट को तीन साल के लिए डीएआरई का सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) का महानिदेशक नियुक्त कियागया।
🌞. दिल्ली में लगेंगे एनपीआर कैमरे दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए जल्दही सीमाओं और टोल गेट पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरे स्थापित किए जाएंगे।
🌞. पटना में एयर शो: पटना में पहली बार 22 और 23 अप्रैल को भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का एयर शो हो रहा है। यह शोजननायक गंगा पथ पर आयोजित किया जा रहा है।
🌞. बच्चे ऑपरेट करेंगे बैंक अकाउंटः आरबीआई द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक अब भारत में 10 साल से ज्यादा उम्र के सभी नाबालिग अपना बैंक खाता खुद ऑपरेट कर सकेंगे।
🌞. दूसरी सफल डॉकिंग: इसरो ने दो स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (स्पेडेक्स) उपग्रहों 'चेजर और टारगेट' की सफलतापूर्वक डॉकिंग की। यह भारत की दूसरी सफल डॉकिंग है।
🌞. स्टील पर टैरिफः भारत ने अधिक आयात को रोकने के लिए कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर 12% टेंपररी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ अगले 200 दिनों तक लागू रहेगा।
🌞. ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यातः रक्षा उपकरण निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम की दूसरी खेप फिलीपींस को भेजी।
🌞ISSF विश्व कप: भारतीय
निशानेबाज सिमरनप्रीत कौर बरार ने ISSF विश्व कप में रजत पदक जीता। यह उनका 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय पदक है।
🌞भारतीय सेना का रेडियो स्टेशनः हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पूह गांव में भारतीय सेना ने "वॉइस ऑफ किन्नौर" नामक सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरुआत की है।
🌞 गांधी सागर में नए चीतेः मध्यप्रदेश के गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण में कूनो नेशनल पार्क से लाकर दो चीतों को छोड़ा गया। इन चीतों के नाम प्रमास औरपावक हैं।
👍47🎉4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
✅बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान शुभारंभ समारोह
एवं
राज्य स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला
💮दिनांक: 24 अप्रैल, 2025
💮स्थान: इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जेएलएन मार्ग, जयपुर
एवं
राज्य स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला
💮दिनांक: 24 अप्रैल, 2025
💮स्थान: इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जेएलएन मार्ग, जयपुर
👍54