Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
📖 CURRENT AFFAIRS 📖
@Target_Si_Exam
01. सिंधु जल संधि स्थगित :
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। सिंधु की सहायक नदियों से जुड़ा ये समझौता 1960 में हुआ था।
02. जन्म प्रमाण पत्र डिजी लॉकर से जुड़े: दिल्ली नगर
निगम ने नागरिकों की सुविधा के लिए जन्म प्रमाण-पत्रों को डिजीलॉकर से जोड़ा। अब नागरिक अपने जन्म प्रमाण-पत्र डिजी लॉकर पर देख सकेंगे।
03. शिव छत्रपति राज्य खेल पुरस्कार : महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने साल 2022-23 और 2023-24 के लिए 'शिव छत्रपति राज्य खेल पुरस्कार' दिए। विभिन्न श्रेणियों में कुल 89 पुरस्कार दिए गए हैं।
04. ई-पे टेक्स सुविधा : इनकम
टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने पोर्टल पर 'ई-पे टेक्स' सुविधा शुरू की है। इसकी शुरुआत होने से करदाताओं के लिए करों (टैक्स) का भुगतान करना काफी आसान हो जाएगा।
05. एनर्जी ड्रिंक पर बैन: पंजाब
स्कूलों के आसपास एनर्जी ड्रिंक बेचने पर बैन लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पंजाब सरकार ने यह फैसला बच्चों को कैफीन की लत से बचाने के लिए लिया है।
06. एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप 2025 का दूसरा संस्करण आयोजित होगा। इसमें कुल 170 खिलाड़ी भाग लेंगे।
07. दिल्ली में वाणिज्यिक वाहनों पर लगेगी रोक: दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने इस साल 1 नवंबर से सभी परिवहन और वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर कड़े प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।
08. नासा के सबसे बुजुर्ग अंतरिक्ष यात्री 70 वर्षीय डोनाल्ड पेटिट अंतरिक्ष में 220 दिन बिताने के बाद पृथ्वी पर वापस लौटे। पेटिट दो रूसी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सोयुज MS-26 कैप्सूल में वापस अ आए।
09. पुरावशेष सर्वेक्षण : कर्नाटक गांव स्तर पर पुरावशेष सर्वेक्षण (पुरावशेषों का दस्तावेजीकरण) करने वाला पहला राज्य बन गया है। राज्य के पुरातत्व विभाग ने 119 तालुकों का सर्वेक्षण किया है।
10. AI करियर फॉर वुमेन : माइक्रोसॉफ्ट और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (ने 'AI करियर फॉर वुमेन' पहल की शुरुआत की। इससे महिलाएं भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार होंगी।
@Target_Si_Exam
👍53❤1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
Today Current affairs ✍
✓ पोप फ्रांसिस का निधन - रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी लीडर को फ्रांसिस का निधन हो गया।
✓ अमरावती (आंध्र प्रदेश) पूरी तरीके से नवीनीकरण ऊर्जा से चलने वाला दुनिया का पहला शहर बनेगा
✓ डेजर्ट फ्लैग -10
• मल्टीनेशनल हवाई युद्ध अभ्यास
• यूएई में होने वाले इस युद्ध अभ्यास में भारतीय वायुसेना भाग ले।
✓ चेन्नई में दक्षिण भारत की पहली इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन सेवा शुरू।
✓ भारत में एनजीओ प्लास्टिक के जनक डॉक्टर मैथ्यू सैमुअल कलरिकल का निधन
✓ भारत का एवरेज डेली फॉरेन एक्सचेंज टर्न ओवर 2024 में बढ़कर दुगुना हो गया।
✓ अर्जुन बाबुता ने आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता।
✓ विकास - इसरो ने मानव को अंतरिक्ष में ले जाने वाले इंजन विकास का सफल परीक्षण किया।
• विकास इंजन गगनयान मिशन में प्रयोग होगा।
✓ पॉक्सियाओ - चीन के वैज्ञानिकों ने चावल के दाने के समान पॉक्सियाओ नामक माइक्रो हार्ड ड्राइव तैयार किया।
👍39❤1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
📖एक जिला एक उत्पाद नीति 2024
📖 नीति का नाम: एक जिला एक उत्पाद नीति 2024 (ODOP)
📖लागू: राजस्थान सरकार द्वारा पंच गौरव कार्यक्रम के तहत
💮 अवधि: 31 मार्च 2029 तक प्रभावी
@Target_Si_Exam
📖 नीति का नाम: एक जिला एक उत्पाद नीति 2024 (ODOP)
📖लागू: राजस्थान सरकार द्वारा पंच गौरव कार्यक्रम के तहत
💮 अवधि: 31 मार्च 2029 तक प्रभावी
@Target_Si_Exam
👍27🤩2
5_6080098881247384791.pdf
121.6 KB
✴ RAS भर्ती 2023 : द्वितीय चरण के साक्षात्कार 05 मई से 16 मई 2025 तक होंगे...
👍20
💐 विश्व पुस्तक दिवस पर बच्चों के लिए धमाकेदार ऑफर! 🥳
➥ सभी लाइव,रिकॉर्डेड कोर्सेज टेस्ट सीरीज & Books पर विशेष छूट
⚡ कोर्सेज की विशेषताएं :-
• राजस्थान की श्रेष्ठ विषय विशेषज्ञ टीम
• समय समय पर मूल्यांकन
• समय समय पर मोटीवेशन क्लासेज
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• नए जिलों की अपडेटेड क्लास
• पिछली परीक्षाओं के आधार पर अध्यापन
🚨 ऑफर में अंतिम 04 घंटे शेष
✅ "TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
✅ ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
➥ सभी लाइव,रिकॉर्डेड कोर्सेज टेस्ट सीरीज & Books पर विशेष छूट
⚡ कोर्सेज की विशेषताएं :-
• राजस्थान की श्रेष्ठ विषय विशेषज्ञ टीम
• समय समय पर मूल्यांकन
• समय समय पर मोटीवेशन क्लासेज
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• नए जिलों की अपडेटेड क्लास
• पिछली परीक्षाओं के आधार पर अध्यापन
🚨 ऑफर में अंतिम 04 घंटे शेष
✅ "TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
✅ ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
👍13❤2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 देश की सबसे बड़ी पुस्तक 💮
➣ जिनशासन तीर्थ क्षेत्र, अजमेर
🗞️ 18 पेज की इस बुक में आचार्य विद्यानंद महाराज की जीवनी लिखी गई है.
ᯓ 36 फीट लंबी और 24 फीट चौड़ी इस पुस्तक को "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड" में भी दर्ज किया गया
➣ जिनशासन तीर्थ क्षेत्र, अजमेर
🗞️ 18 पेज की इस बुक में आचार्य विद्यानंद महाराज की जीवनी लिखी गई है.
ᯓ 36 फीट लंबी और 24 फीट चौड़ी इस पुस्तक को "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड" में भी दर्ज किया गया
👍103❤16🔥6🙏4