Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2030 तक, देश में 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य निर्धारित किया है।
❤41👍20
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 CURRENT AFFAIRS 💮
01. पहली महिला मुस्लिम आईएएस : महाराष्ट्र की यवतमाल की अबीदा अनम अशफाक महाराष्ट्र की पहली महिला मुस्लिम आईएएस अफसर बनेंगी।
07. कान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के छात्रों की 'ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले' शॉर्ट फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई है।
X
02. दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप दिल्ली में आयोजित की जा रही है। इसमें 21 एशियाई देशों के 170 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे।
03. इसरो के पूर्व अध्यक्ष का निधन: इसरो के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख निर्माता डॉ. के. कस्तूरीरंगन का 84 वर्ष की आयु में बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर निधन होगया है।
04. हुबली एयरपोर्ट को अवॉर्ड :
कर्नाटक के हुबली हवाई अड्डे को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने प्लेटिनम रिकॉग्निशन अवॉर्ड दिया। अवॉर्ड 8 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना के लिए दियागया है।
05. परमाणु संयंत्रों में हिस्सेदारी : भारत अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए विदेशी कंपनियों को 49% तक की स्वामित्व हिस्सेदारी रखने की अनुमतिदेसकता है।
06. ग्लोबल भारत शिखर सम्मेलन : तेलंगाना में दो
दिवसीय ग्लोबल भारत शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें 100 देशों के 450 से अधिकप्रतिनिधि शामिल होंगे।
08. पूर्व आईसीएचआर चेयरमैन का निधन : इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च के पूर्व चेयरमैन एमजीएस नारायणन का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
09. एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग :
टाइम्स हायर एजुकेशन की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में बेंगलुरु के भारतीय विज्ञान संस्थान ने देश में पहला स्थान हासिलकिया।
10. ग्रॅके फ्रीस्टाइल ओपन
टूर्नामेंट दुनिया के नंबर 1 चेस खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने ग्रेंके फ्रीस्टाइल ओपन टूर्नामेंट के दौरान सभी नौ मुकाबले जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है।
11. 107वां राष्ट्रीय उद्यान ओडिशा का सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व ओडिशा का दूसरा और भारत का 107वां राष्ट्रीय उद्यान बना।
👍46❤5