Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.37K files
9.25K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍18🎉1
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍27
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍292
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍211
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍25🔥5🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 कृष्ण गमन पथ💮

👉उत्तर प्रदेश के मथुरा से शुरू होकर राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन के बीच “श्री कृष्ण गमन पथ” बनने जा रहा है।

👉“श्री कृष्ण गमन पथ” करीब 800 किलोमीटर लम्बा होगा जिसमें से लगभग 500 KM रूट राजस्थान के 6 जिलों से होकर गुजरेगा।

▶️राजस्थान के 8 मंदिर होंगे शामिल होंगे

1. श्री बिहारी जी मंदिर, भरतपुर
2. बाड़ा का कैलादेवी, बयाना
3. जगन्नाथ मंदिर, कैमरी (करौली)
4. मदनमोहन जी, करौली
5. त्रिनेत्र गणेश जी, रणथंभौर
6. केशवरायजी महाराज, बूंदी
7. मथुराधीश, कोटा
8. द्वारकाधीश मंदिर, झालरापाटन
👍8113🙏6🔥4
👍222
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
▶️केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आगामी जनगणना में जातिवार गणना की मंजूरी दी।

▪️जनगणना इस साल सिंतबर से शुरू की जा सकती है। इसे पूरा होने में कम से 2 साल लगेंगे। ऐसे में अगर सितंबर में भी जनगणना की प्रक्रिया शुरू हुई तो अंतिम आंकड़े 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में आएंगे।
👍293🥰2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 CURRENT AFFAIRS 💮


▶️01. फतह की: तमिलनाडु की 72 वर्षीय विद्या सिंह ने अफ्रीका महाद्वीप के सबसे बड़े पर्वत किलिमंजारो पर फतह हासिल की। वे इसे फतह करने वाली भारत की सबसे उम्र दराज महिला है।

▶️02. शाजी. एन. करुन का निधन : मलयालम फिल्म निर्माता शाजी. एनकरुन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। करुन को उनकी फिल्मों के लिए कईराष्ट्रीय और राज्य अवार्ड मिले हैं।

▶️03. नेशनल आर्काइव ने बुक लॉन्च की : राष्ट्रीय अभिलेखागार ने वाणी प्रकाशन के सहयोग से "रामानुजनः जर्नी ऑफ अ ग्रेट मैथेमेटिशियन" बुक का विमोचन किया।

▶️04. कनाडा के नए पीएम: मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री चुने गए। उनकी लिबरल पार्टी ने 343 में से 169 सीटें जीती हैं। लिबरल पार्टी को चौथी बारसत्ता में आनेका अवसर मिला है।

▶️05. ज्ञान पोस्ट: केंद्र सरकार ने देशभर में कम से कम खर्च में धार्मिक और शैक्षणिक किताबों को पहुंचाने के लिए ज्ञान पोस्ट की शुरुआत की। ज्ञान पोस्ट सेवा 1 मई से शुरू हो जाएगी।



▶️06. PRAVAAH पोर्टल : आरबीआई ने लाइसेंस और अनुमोदन के लिए बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों को 1 मई से PRAVAAH पोर्टल का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं।

▶️07. सबसे अधिक सैन्य खर्च: स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक सैन्य खर्च के लिहाज से भारत दुनिया में 5वां बड़ा देश बन गया है।

▶️08. फीफा वुमन वर्ल्ड कप : ब्राजील 10वें फीफा वुमन वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी करेगा। ब्राजील वुमन वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला पहला दक्षिण अमेरिकी देश बनेगा।

▶️09. ग्रीन हाइड्रोजन सर्टिफिकेशन स्कीम: केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ग्रीन हाइड्रोजन सर्टिफिकेशन स्कीम (GHCI) लॉन्च की।

▶️10. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग: ग्लोबल अलायंस ऑफ नेशनल ह्यूमन राइट्स इंस्टिट्यूशंस ने भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को 'A' दर्जे से घटाकर 'B' दर्जे में डाला।
👍385
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
▶️राज्य स्तरीय सहकारिता समिति▶️

👉 गठन – 30 अप्रैल 2025
👉अध्यक्ष – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
👉 उद्देश्य – अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उत्सव और कार्यान्वयन के लिए राज्यस्तरीय समिति का गठन किया गया।

👉 यूएनओ ने वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया।
👍4313
5_6095910876362053827.pdf
81.8 KB
कनिष्ठ अभियंता
👍184🤩3