https://www.youtube.com/live/Rtz1e0IUjNI?si=uAB5X1Ir8iac8s69
कल के लिए जरूरी सूचना
खास करके जयपुर वालों ध्यान देवें
कल के लिए जरूरी सूचना
खास करके जयपुर वालों ध्यान देवें
YouTube
India Vs Pakistan War Big Update 2025 | क्या भारत पाकिस्तान के बीच होगा युद्ध ? | India Vs Pakistan
India Vs Pakistan War Big Update 2025 | क्या भारत पाकिस्तान के बीच होगा युद्ध ? | India Vs Pakistan
india vs pakistan war,india vs pakistan war 2025,india vs pakistan,india pakistan war,india pakistan war news,india vs pakistan war live,india pakistan…
india vs pakistan war,india vs pakistan war 2025,india vs pakistan,india pakistan war,india pakistan war news,india vs pakistan war live,india pakistan…
🙏24👍14🔥5
Videos 😃❤️
Esse hi Diwali Manti rahe
Esse hi Diwali Manti rahe
🔥78👍29🤩16❤15🥰2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀
01. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता :
तेलंगाना राज्य को 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी गई है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 10 से 31 मई तक आयोजित की जाएगी।
02. खेलो इंडिया यूथ गेमः पीएम नरेंद्र मोदी ने वीसी के जरिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सातवें संस्करण का शुभारंभ किया। यूथ गेम्स पहली बार बिहार में 4 से 15 मई तक आयोजित होजा रहा है।
03. ट्रंप का नया आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के द्वीप पर स्थित पुरानी जेल अल्काट्राज को फिर से खोलने का निर्देश दिया है। जेल को 1963 में बंद कर दिया गया था।
04. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स :
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के 'वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स- 2025' में भारत को 180 देशों में 151वीं रैंकिंग पर रखा गया है। पिछले साल भारत की रैंकिंग 159 थी।
05. माउंट मकालू पर फतह : आईटीबीपी की टीम ने समुद्र तल से 8,485 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर फतह हासिल की।
06. ट्रांसमीडिया एंटरटेनमेंट सिटी: आंध्र प्रदेश सरकार ने देश की पहली ट्रांसमीडिया एंटरटेनमेंट सिटी 'क्रिएटर लैंड' बनाने को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
07. वर्ल्ड टेबल टेनिस : भारतीय खिलाड़ी अंकुर भट्टाचार्य और अभिनंद प्रधावधी ने बैंकॉक में डब्ल्यूटीटी यूथ स्टार कंटेंडर में अंडर-19 पुरुषों का युगल खिताब जीता।
08. जीनोम आधारित चावल : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर द्वारा विकसित भारत की पहली दो जीनोम-संपादित चावल किस्मों कोलॉन्च किया।
09. बिना सर्जरी रक्त जांच तकनीकर यूएई के विवि ने पाईजोइलेक्ट्रिक सेंसर आधारित नई तकनीक विकसित की है, जो बिना सर्जरी के रक्त प्रवाह की निगरानी करता है।
10. लक्कुंडी मंदिरों को यूनेस्को सूची की आस: कर्नाटक सरकार ने INTACH के सहयोग से लक्कुंडी के प्राचीन मंदिरों को यूनेस्को की टेन्टेटिव वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया।
01. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता :
तेलंगाना राज्य को 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी गई है। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 10 से 31 मई तक आयोजित की जाएगी।
02. खेलो इंडिया यूथ गेमः पीएम नरेंद्र मोदी ने वीसी के जरिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सातवें संस्करण का शुभारंभ किया। यूथ गेम्स पहली बार बिहार में 4 से 15 मई तक आयोजित होजा रहा है।
03. ट्रंप का नया आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के द्वीप पर स्थित पुरानी जेल अल्काट्राज को फिर से खोलने का निर्देश दिया है। जेल को 1963 में बंद कर दिया गया था।
04. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स :
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के 'वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स- 2025' में भारत को 180 देशों में 151वीं रैंकिंग पर रखा गया है। पिछले साल भारत की रैंकिंग 159 थी।
05. माउंट मकालू पर फतह : आईटीबीपी की टीम ने समुद्र तल से 8,485 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर फतह हासिल की।
06. ट्रांसमीडिया एंटरटेनमेंट सिटी: आंध्र प्रदेश सरकार ने देश की पहली ट्रांसमीडिया एंटरटेनमेंट सिटी 'क्रिएटर लैंड' बनाने को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
07. वर्ल्ड टेबल टेनिस : भारतीय खिलाड़ी अंकुर भट्टाचार्य और अभिनंद प्रधावधी ने बैंकॉक में डब्ल्यूटीटी यूथ स्टार कंटेंडर में अंडर-19 पुरुषों का युगल खिताब जीता।
08. जीनोम आधारित चावल : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर द्वारा विकसित भारत की पहली दो जीनोम-संपादित चावल किस्मों कोलॉन्च किया।
09. बिना सर्जरी रक्त जांच तकनीकर यूएई के विवि ने पाईजोइलेक्ट्रिक सेंसर आधारित नई तकनीक विकसित की है, जो बिना सर्जरी के रक्त प्रवाह की निगरानी करता है।
10. लक्कुंडी मंदिरों को यूनेस्को सूची की आस: कर्नाटक सरकार ने INTACH के सहयोग से लक्कुंडी के प्राचीन मंदिरों को यूनेस्को की टेन्टेटिव वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया।
👍43❤4🔥3🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
📍जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से बड़ी सैन्य कार्रवाई की है।
📍 भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। इसका मकसद उन आतंकी शिविरों को खत्म करना था जो भारत पर हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में लगे हुए थे।
📍इस अभियान के तहत कुल 9 स्थानों को निशाना बनाया गया है। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को बहुत संयमित, सीमित और गैर-उत्तेजक (non-escalatory) तरीके से अंजाम दिया।
📍 भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। इसका मकसद उन आतंकी शिविरों को खत्म करना था जो भारत पर हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में लगे हुए थे।
📍इस अभियान के तहत कुल 9 स्थानों को निशाना बनाया गया है। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को बहुत संयमित, सीमित और गैर-उत्तेजक (non-escalatory) तरीके से अंजाम दिया।
👍50❤19🔥2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
📍भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन “गगनयान” अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत 2027 की पहली तिमाही में अपने अंतरिक्ष यात्रियों को देशी रॉकेट के जरिए भारतीय धरती से अंतरिक्ष में भेजेगा।
📍 इस मिशन के तहत पहले मानव रहित परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं, जिनमें TV-D1 (टेस्ट व्हीकल डेमो-1) शामिल है। अगला परीक्षण TV-D2 मिशन 2025 के अंत तक होगा और इसके बाद गगनयान के मानव रहित ऑर्बिटल फ्लाइट्स होंगी। डॉ. सिंह ने बताया कि मिशन के लिए LVM3 रॉकेट, क्रू एस्केप सिस्टम, क्रू मॉड्यूल और सर्विस मॉड्यूल की टेस्टिंग और इंटीग्रेशन अंतिम चरण में हैं।
📍भारतीय नौसेना के साथ रिकवरी ट्रायल किए जा चुके हैं और आगे और भी समुद्री रिकवरी अभ्यास होंगे। डॉ. सिंह ने यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (Bharatiya Antariksha Station) और 2040 तक एक भारतीय को चंद्रमा पर भेजने की घोषणा की थी। ISRO प्रमुख डॉ. वी. नारायणन हैं
📍 इस मिशन के तहत पहले मानव रहित परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं, जिनमें TV-D1 (टेस्ट व्हीकल डेमो-1) शामिल है। अगला परीक्षण TV-D2 मिशन 2025 के अंत तक होगा और इसके बाद गगनयान के मानव रहित ऑर्बिटल फ्लाइट्स होंगी। डॉ. सिंह ने बताया कि मिशन के लिए LVM3 रॉकेट, क्रू एस्केप सिस्टम, क्रू मॉड्यूल और सर्विस मॉड्यूल की टेस्टिंग और इंटीग्रेशन अंतिम चरण में हैं।
📍भारतीय नौसेना के साथ रिकवरी ट्रायल किए जा चुके हैं और आगे और भी समुद्री रिकवरी अभ्यास होंगे। डॉ. सिंह ने यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (Bharatiya Antariksha Station) और 2040 तक एक भारतीय को चंद्रमा पर भेजने की घोषणा की थी। ISRO प्रमुख डॉ. वी. नारायणन हैं
👍32🙏3🔥2❤1