Taiyari Karlo (Rajasthan)
123K subscribers
12.5K photos
72 videos
3.53K files
7.97K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Document from Mr.Ashu
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀

01. राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बनाएगी सरकार: सरकार ने

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के सशक्तिकरण के लिए पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दी। इस योजना पर लगभग 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

02. प्रेस कॉन्फ्रेंस का रिकॉर्ड :

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजू ने करीब 15 घंटे तक मैराथन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 2019 में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के 14 घंटे के रिकॉर्ड को तोड़ा।

03. रोहित शर्मा ने टेस्ट से सन्यास लिया: भारत को 2

आईसीसी ट्रॉफी जिता चुके रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 11 साल के टेस्ट करियर में उन्होंगे 67 टेस्ट खेले और 12 शतक लगाकर कुल 4301 रन बनाए।

04. अंतरिक्ष में 52 से टेलाइट

भेजेगा भारत : भारत अगले पांच वर्षों में अंतरिक्ष आधारित निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 52 सैटेलाइट्स को कक्षा में स्थापित करेगा। इस योजना का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र की निगरानी क्षमताओं को बढ़ाना है।

05. कैशलेस उपचार योजना :

केंद्र सरकार ने देश भर में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना अधिसूचित की है। इस उपचार योजना के तहत लोगों को दुर्घटना होने पर 1.5 लाख रुपए तक दिए जा सकेंगे।

06. अंगोला ISA का सदस्य बना: अंगोला ने आईएसए फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए। ऐसा कर अंगोला आईएसए का 123वां सदस्य बन गया है।। SA, भारत की अगुआई में स्थापित पहल है जो सौर-संपन्न देशों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देती है।

07. आर्चरी वर्ल्ड कप : आर्चरी

वर्ल्ड कप के स्टेज-2 में भारत की पुरुष और महिला टीमें फाइनल में पहुंची। पुरुषों में ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा, ऋषभ व महिलाओं में मधुरा धामनगांवकर, चिकिता तनिपार्थी और ज्योति सुरेखा वेन्नम ने फाइनल में जगह बनाई।

08. जर्मनी के नए चांसलर : जर्मनी की कंजरवेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी के नेता फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के चांसलर चुने गए। मतदान के पहले दौर में हार के बाद उन्होंने दूसरे दौर में जीत हासिल की।



09. मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड

माइन परीक्षण: अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सुरक्षित और तेज बनाने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में चिप-आधारित ई-पासपोर्ट लॉन्च किए। इन पासपोर्ट में आरएफआईडी चिप और एंटीना शामिल होंगे।

10. सीबीआई निदेशक का

कार्यकाल बढ़ा : केंद्र सरकार ने सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया। प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें 25 मई को सेवानिवृत्त होना था।
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण शिखर सम्मेलन (ग्लेक्स) 2025

ग्लेक्स 2025 का विषय है "नई दुनिया तक पहुंचना: अंतरिक्ष अन्वेषण पुनर्जागरण", जो अंतरिक्ष विज्ञान में नवाचार, समावेशिता और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर जोर देता है।
GLEX 2025 का आयोजन संयुक्त रूप से निम्नलिखित द्वारा किया जा रहा है:
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री संघ (आईएएफ)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआई
)
📂राज्य की भर्ती परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों से राशि लिये जाने के सम्बन्ध में