✴_RPSC_द्वारा_आज_आयोजित_हुई_खान_और_भू_विज्ञान_विभाग_भर्ती_परीक्षा.pdf
19.8 MB
✴_RPSC_द्वारा_आज_आयोजित_हुई_खान_और_भू_विज्ञान_विभाग_भर्ती_परीक्षा.pdf
👍19🥰5
✅ राष्ट्रीय सहकार मेला - 2025
📍 आयोजन - 9 - 18 मई 2025
📍 स्थान - जवाहर कला केंद्र, जयपुर
📍मेले का शुभारंभ - सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा
📍संचालन - सहकारिता विभाग राजस्थान एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड द्वारा
Smart fact ✍
📍सयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया।
✓ राज्य स्तरीय सहकारिता समिति के अध्यक्ष - cm भजनलाल शर्मा
📍 आयोजन - 9 - 18 मई 2025
📍 स्थान - जवाहर कला केंद्र, जयपुर
📍मेले का शुभारंभ - सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा
📍संचालन - सहकारिता विभाग राजस्थान एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड द्वारा
Smart fact ✍
📍सयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया।
✓ राज्य स्तरीय सहकारिता समिति के अध्यक्ष - cm भजनलाल शर्मा
👍30❤7
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
✅ दिव्यकृति सिंह – एशिया की नंबर 1 ड्रेसाज राइडर बनी
📍खेल: घुड़सवारी (कैटेगरी – ड्रेसाज)
📍रैंकिंग (2025): एशिया में नंबर 1
(विश्व रैंकिंग में 23वां स्थान)
📍निवास: जयपुर (मूल निवासी – नागौर)
📍एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल
📍अर्जुन अवार्ड 2023 प्राप्त
📍राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में स्टेट इलेक्शन आइकॉन नियुक्त
📍खेल: घुड़सवारी (कैटेगरी – ड्रेसाज)
📍रैंकिंग (2025): एशिया में नंबर 1
(विश्व रैंकिंग में 23वां स्थान)
📍निवास: जयपुर (मूल निवासी – नागौर)
📍एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल
📍अर्जुन अवार्ड 2023 प्राप्त
📍राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में स्टेट इलेक्शन आइकॉन नियुक्त
👍17❤15
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
📂🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀📂
01. पहला डिजिटल पेईटी सीटी स्कैनर : कैंसर की शुरुआती
पहचान को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए गुरुग्राम में उत्तर भारत का पहला एआई आधारित डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैनर लगाया गया है।
02. गगनयान मिशन से कैटन को बुलायाः भारत के पहलेमानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए चयनित 4 अंतरिक्ष यात्रियों में से एक ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन को वायुसेना ने इमरजेंसी सेवा में वापस बुलाया है।
03. रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट बने नए पोप : रॉबर्ट फ्रांसिस
प्रीवोस्ट को नया पोप चुना गया है। वह अमेरिका से पोप बनने वाले पहले कार्डिनल है। रॉबर्ट फ्रांसिस को पॉप लियो 16 के नाम से जाना जाएगा।
04. कोयला मंत्रालय की नई वेबसाइट लॉन्च : भारत में
सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए खान मंत्री किशन रेड्डी ने नॉन-फेरस मेटल रीसाइक्लिंग वेबसाइट और स्टेकहोल्डर्स पोर्टल का शुभारंभ किया है।
05. पन्ना में ऐतिहासिक प्रतिमा मिली : एमपी के पन्ना में धरम सागर तालाब की खुदाई के दौरान नंदी की ऐतिहासिक प्रतिमा मिली। यह प्रतिमा दसवीं शताब्दी की है।
06. पहला अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट : ताप्ती नदी पर देश का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट बनेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एमपी और महाराष्ट्र एग्रीमेंट साइन करेंगे।
07. प्रवासी श्रमिकों के लिए ज्योति योजना : केरल सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 'ज्योति योजना' शुरू की है। इसका उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।
08. भूतापीय उत्पादन कुआं : पृथ्वी विज्ञान और हिमालय
अध्ययन केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग में पूर्वोत्तर भारत का पहला भूतापीय उत्पादन कुआं सफलतापूर्वक खोदा है।
09. लुइस गैल्यन का निधन :
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और 1978 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य लुइस गैल्वन का निधन हो गया है। वे 77 वर्ष के थे।
01. पहला डिजिटल पेईटी सीटी स्कैनर : कैंसर की शुरुआती
पहचान को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए गुरुग्राम में उत्तर भारत का पहला एआई आधारित डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैनर लगाया गया है।
02. गगनयान मिशन से कैटन को बुलायाः भारत के पहलेमानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए चयनित 4 अंतरिक्ष यात्रियों में से एक ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन को वायुसेना ने इमरजेंसी सेवा में वापस बुलाया है।
03. रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट बने नए पोप : रॉबर्ट फ्रांसिस
प्रीवोस्ट को नया पोप चुना गया है। वह अमेरिका से पोप बनने वाले पहले कार्डिनल है। रॉबर्ट फ्रांसिस को पॉप लियो 16 के नाम से जाना जाएगा।
04. कोयला मंत्रालय की नई वेबसाइट लॉन्च : भारत में
सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए खान मंत्री किशन रेड्डी ने नॉन-फेरस मेटल रीसाइक्लिंग वेबसाइट और स्टेकहोल्डर्स पोर्टल का शुभारंभ किया है।
05. पन्ना में ऐतिहासिक प्रतिमा मिली : एमपी के पन्ना में धरम सागर तालाब की खुदाई के दौरान नंदी की ऐतिहासिक प्रतिमा मिली। यह प्रतिमा दसवीं शताब्दी की है।
06. पहला अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट : ताप्ती नदी पर देश का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट बनेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एमपी और महाराष्ट्र एग्रीमेंट साइन करेंगे।
07. प्रवासी श्रमिकों के लिए ज्योति योजना : केरल सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 'ज्योति योजना' शुरू की है। इसका उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।
08. भूतापीय उत्पादन कुआं : पृथ्वी विज्ञान और हिमालय
अध्ययन केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग में पूर्वोत्तर भारत का पहला भूतापीय उत्पादन कुआं सफलतापूर्वक खोदा है।
09. लुइस गैल्यन का निधन :
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और 1978 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य लुइस गैल्वन का निधन हो गया है। वे 77 वर्ष के थे।
👍23❤2