Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.25K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
दिव्यकृति सिंह – एशिया की नंबर 1 ड्रेसाज राइडर बनी

📍खेल: घुड़सवारी (कैटेगरी – ड्रेसाज)
📍रैंकिंग (2025): एशिया में नंबर 1
(विश्व रैंकिंग में 23वां स्थान)

📍निवास: जयपुर (मूल निवासी – नागौर)

📍एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल

📍अर्जुन अवार्ड 2023 प्राप्त

📍राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में स्टेट इलेक्शन आइकॉन नियुक्त
👍1715
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
📂🍀 CURRENT AFFAIRS 🍀📂


01. पहला डिजिटल पेईटी सीटी स्कैनर : कैंसर की शुरुआती

पहचान को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए गुरुग्राम में उत्तर भारत का पहला एआई आधारित डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैनर लगाया गया है।

02. गगनयान मिशन से कैटन को बुलायाः भारत के पहलेमानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए चयनित 4 अंतरिक्ष यात्रियों में से एक ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन को वायुसेना ने इमरजेंसी सेवा में वापस बुलाया है।

03. रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट बने नए पोप : रॉबर्ट फ्रांसिस

प्रीवोस्ट को नया पोप चुना गया है। वह अमेरिका से पोप बनने वाले पहले कार्डिनल है। रॉबर्ट फ्रांसिस को पॉप लियो 16 के नाम से जाना जाएगा।

04. कोयला मंत्रालय की नई वेबसाइट लॉन्च : भारत में

सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए खान मंत्री किशन रेड्डी ने नॉन-फेरस मेटल रीसाइक्लिंग वेबसाइट और स्टेकहोल्डर्स पोर्टल का शुभारंभ किया है।

05. पन्ना में ऐतिहासिक प्रतिमा मिली : एमपी के पन्ना में धरम सागर तालाब की खुदाई के दौरान नंदी की ऐतिहासिक प्रतिमा मिली। यह प्रतिमा दसवीं शताब्दी की है।

06. पहला अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट : ताप्ती नदी पर देश का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड वॉटर स्टोरेज प्रोजेक्ट बनेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एमपी और महाराष्ट्र एग्रीमेंट साइन करेंगे।

07. प्रवासी श्रमिकों के लिए ज्योति योजना : केरल सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 'ज्योति योजना' शुरू की है। इसका उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।

08. भूतापीय उत्पादन कुआं : पृथ्वी विज्ञान और हिमालय

अध्ययन केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग में पूर्वोत्तर भारत का पहला भूतापीय उत्पादन कुआं सफलतापूर्वक खोदा है।

09. लुइस गैल्यन का निधन :

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और 1978 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य लुइस गैल्वन का निधन हो गया है। वे 77 वर्ष के थे।
👍232
💐Target Sub Inspector Foundation batch

📌 7 मई से बैच प्रारंभ

🚨कोर्स के साथ फ्री बुक्

हिंदी व्याकरण
मॉडल पेपर (विगत परीक्षाओं में पूछे हुए प्रश्न)

कोर्सेज की विशेषताएं :-

• राज. भारत मानचित्र PDF
• One Liner Question
• Short Notes
• लास्ट रिवीजन फ्री
• अनलिमिटेड वीडियो देखने की सुविधा
• गत परीक्षाओं पर आधारित प्रश्नो का सार-संग्रह
• प्रत्येक टॉपिक करवाने के बाद प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जांचिये अपना स्तर।
• वर्दी का सपना तैयारी करलो के संग, बनकर रहेंगे थानेदार
 
🥳 नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित

🚨अब तैयारी नहीं, सुनियोजित तैयारी होगी – वो भी सिर्फ TAIYARI KARLO App पर

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - http://bit.ly/TAIYARIKAPP

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें -
7339953819,8529429129
👍281
मई 2025 में, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) के तहत भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) ने हिंद महासागर की दीर्घकालिक निगरानी में सुधार के लिए ‘पनडुब्बी केबल परियोजना’ शुरू की है। यह परियोजना अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग द्वारा समर्थित है और इस क्षेत्र में समुद्र विज्ञान पैटर्न, भूकंपीय हलचलों और सुनामी जोखिमों की समझ को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई है। अंडमान और निकोबार (A&N) द्वीप समूह में वंडूर के तट पर 150 किलोमीटर लंबी पनडुब्बी केबल बिछाई जाएगी। बुनियादी ढांचे में केबल के साथ दो विज्ञान नोड शामिल होंगे, जो 2,000 से 2,500 मीटर (मी) तक की पानी की गहराई पर स्थित समुद्र विज्ञान और भूभौतिकीय सेंसर से लैस होंगे।
👍15🔥3
मई 2025 में, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) विष्णु देव साई ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के सेक्टर-22 में भारत के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डेटा सेंटर पार्क की आधारशिला रखी। इस परियोजना को इंदौर (मध्य प्रदेश) स्थित रैकबैंक डेटासेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित और संचालित किया जाना है।
🙏25👍10
👍575
🎓Join now @Taiyari_karlo
23👍17🥰3
👍75🙏5