Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.24K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍194🥰1
🔥20👍8🤩3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप राजीविका महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी सदस्यों को, लखपति दीदी बनाने की दिशा में राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस मुहिम में अब राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के साथ ही, राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप, श्री अन्न उत्पादों को कॉनफेड एवं सहकारी उपभोक्ता भंडारों के उपहार केन्द्रों पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
👍61🤩62
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
CURRENT AFFAIRS

01. सबसे बड़ी हथियार डील :

अमेरिका और सऊदी अरब के बीच इतिहास का सबसे बड़ा हथियार सौदा हुआ है। इसके तहत अमेरिका सऊदी अरब को 124 अरब डॉलर के हथियारों की डिलीवरी करेगा।

02. 23 सितंबर को आयुर्वेदिक

दिवस : सरकार ने 23 सितंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाने की घोषणा की है। पहले यह धनतेरस के दिन मनाया जाता था, लेकिन धनतेरस की बदलती तारीखों के कारण यह फैसला लिया गया है।

03. ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला विपक्षी नेता : सुजैन ले

ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला विपक्षी नेता बनी है। उन्हें लिबरल पार्टी का नेता नियुक्त किया गया है। वह पार्टी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला भी होगी।

04. बीआर गवई 52वें

सीजेआई : जस्टिस बीआर गवई भारत के 52वें मुख न्यायाधीश बने। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें शपथ दिलाई। सीजेआई संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो गया था।

05. सी-डोट और सीनर्जी क्यांटम की साझेदारी: सेंटर फॉर

डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स ने सीनर्जी क्वांटम इंडिया के साथ साझेदारी की है। इसका उद्देश्य ड्रोन-आधारित क्वांटम की तकनीकों का विकास करना है।

06. लद्दाख में सबसे अधिक हिम तेंदुए: लद्दाख दुनिया में हिम तेंदुओं की सबसे अधिक घनत्व वाली जगह बनी। यहां 477 हिम तेंदुए हैं। भारत में हिम तेंदुओं की 68 प्रतिशत आबादी लद्दाख में पाई जाती है।

07. IWAI का नया कार्यालय :

जम्मू-कश्मीर में अंतर्देशीय जल परिवहन में मजबूती के लिए पत्तन, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय के भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने श्रीनगर में कार्यालयस्थापित किया है।

08. यूपीएससी के नए अध्यक्ष :

केरल कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अजय कुमार को यूपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने अग्निवीर व आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं में अहम भूमिका निभाई है।

09. पहला

सेमीकंडक्टर

डिजाइन सेंटर शुरू: नोएडा और बेंगलुरु में देश का पहला 3 नैनोमीटर चिप डिजाइन सेंटर शुरु हुआ। इन सेंटरों की स्थापना रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेडद्वारा की गई है।

10. पहला मिखारी मुक्त शहर : इंदौर देश का पहला भिक्षावृत्ति-मुक्त शहर बना है। प्रशासन ने भिक्षुओं का पुनर्वास कर उन्हें रोजगार के मौके देने और बच्चों को स्कूलों में दाखिल करवाने का दावा किया है।
👍485🎉1
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍10
अहमदाबाद (गुजरात) स्थित अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने रायपुर, छत्तीसगढ़ में खनन रसद के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन-संचालित ईंधन सेल ट्रक पेश किया, ताकि स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा दिया जा सके
👍2015
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoH&FW) के तहत भारत सरकार (GoI) के उद्यम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के तहत आवश्यक वस्तुओं के आयात और वितरण के लिए जिम्मेदार मालदीव सरकार के उद्यम राज्य व्यापार संगठन पीएलसी (STO) के साथ एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह भारत सरकार की प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य जनता को सस्ती, उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयाँ उपलब्ध कराना है।
👍111
बेंगलुरु (कर्नाटक) स्थित पोर्टर, एक ऑन-डिमांड लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म, ने सीरीज एफ फंडिंग राउंड में 200 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 1700 करोड़ रुपये) जुटाए, जिससे यह नेट्राडाइन और जसपे के बाद 2025 में भारत का तीसरा यूनिकॉर्न बन गया।
👍132
0AnswerKeyPTI&Librarian(SanCollegeEdu.)-2024.pdf
1.1 MB
0AnswerKeyPTI&Librarian(SanCollegeEdu.)-2024.pdf
🪀न्यू इकनोमिक ऑर्डर इकोनॉमिस्ट्स के मुख्य अर्थशास्त्री और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुख्य अर्थशास्त्री, श्याम प्रकाश शर्मा ने नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर के जुनिपर हॉल में एक लॉन्च इवेंट में अपनी पुस्तक, “इंडिया@2047: लीडिंग द ग्लोबल इकनोमिक ऑर्डर” का विमोचन किया।
👍11
केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाला आंतरिक जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) अब जम्मू-कश्मीर में जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम करेगा। इसी उद्देश्य से IWAI ने श्रीनगर में नया कार्यालय शुरू किया है, जो परिवहन भवन में स्थित है। यह भवन जम्मू-कश्मीर सरकार ने उपलब्ध कराया है। यह कार्यालय पूरे केंद्र शासित प्रदेश में IWAI की सभी योजनाओं और परियोजनाओं का मुख्य केंद्र रहेगा
👍13🤩5
🪀प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के तहत उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दी। इससे 3,700 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित होगा। यह यूनिट एचसीएल और ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम है।
👍20
🪀कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपने नए मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री के महत्‍वपूर्ण पद पर भारतीय मूल की अनिता आनन्‍द की नियुक्ति की है।

🪀 उन्‍होंने मनिन्‍दर सिद्धू को अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मंत्री नियुक्त किया है, जबकि भारतीय मूल के दो अन्‍य व्‍यक्तियों को राज्‍य मंत्री के समकक्ष पद दिया गया है।
👍239