Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀CURRENT AFFAIRS 🪀
01. भारत-ईयू साझा स्सिर्च प्रोजेक्ट : भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने समुद्री प्रदूषण और जैविक अपशिष्ट से ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन में संयुक्त रिसर्च को बढावा को बढ़ावा देने के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए हैं।
02. समुद्री पानी को साफ करने की तकनीक : डीआरडीओ ने समुद्री पानी को पीने लायक बनाने की स्वदेशी तकनीक विकसित की है। समुद्री पानी से नमक हटाने के लिए स्वदेशी हाई प्रेशर पालीमेरिक मेंब्रेन तैयार किया है।
03. कनाडा की पहली हिंदू विदेश मंत्री : भारतीय मूल की अनिता आनंद को कनाडा की विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। अनिता ने गीता पर हाथ रखकर नए विदेश मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
04. भारत में वन क्षेत्र में वृद्धि : एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार भारत उन शीर्ष 10 देशों में शामिल है, जहां पिछले सालों में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। भारत का वन क्षेत्र 1991-2011 तक स्थिर था। उसके बाद इसमें बढ़ोतरी हुई।
05. ड्रोन रोधी मिसाइल परीक्षण : भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन रोधी हाइपरसोनिक मिसाइल भार्गवास्त्र का परीक्षण किया है। यह छोटे व झुंड में आने वाले ड्रोनों को 2.5 किमी दूर ही पहचानकर नष्ट करने की क्षमता से लैस है।
06. जेएनयू इनोनू यूनिवर्सिटी समझौता रद्द : जवाहरलाल नेहरू विवि ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ MoU रद्द कर दिया है। यह फैसला देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
07. पहला हाइड्रोजन-संचालित ट्रक : अडानी एंटरप्राइजेज ने छत्तीसगढ़ में खनन लॉजिस्टिक्स के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन-संचालित ट्रक तैनात किया है, जो स्मार्ट तकनीक और तीन टैंकों से लैस है।
08. स्वीडन में भारत के नए राजदूत: वरिष्ठ भारतीय विदेश सेवा अधिकारी अनुराग भूषण को स्वीडन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है। वे वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूपमें कार्यरत हैं।
09. बोइंग की सबसे बड़ी एतिहासिक डील अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग कतर को 200 अरब डॉलर में 160 विमान बेचेगी। यह बोइंग कंपनी की अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी डील है।
10. सीस्यिा पर प्रतिबंध खत्म : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है। अमेरिकी संसद ने 2019 में सीरिया पर सख्त प्रतिबंधों के लिए कानून बनाया था।
01. भारत-ईयू साझा स्सिर्च प्रोजेक्ट : भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने समुद्री प्रदूषण और जैविक अपशिष्ट से ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन में संयुक्त रिसर्च को बढावा को बढ़ावा देने के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए हैं।
02. समुद्री पानी को साफ करने की तकनीक : डीआरडीओ ने समुद्री पानी को पीने लायक बनाने की स्वदेशी तकनीक विकसित की है। समुद्री पानी से नमक हटाने के लिए स्वदेशी हाई प्रेशर पालीमेरिक मेंब्रेन तैयार किया है।
03. कनाडा की पहली हिंदू विदेश मंत्री : भारतीय मूल की अनिता आनंद को कनाडा की विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। अनिता ने गीता पर हाथ रखकर नए विदेश मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
04. भारत में वन क्षेत्र में वृद्धि : एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार भारत उन शीर्ष 10 देशों में शामिल है, जहां पिछले सालों में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। भारत का वन क्षेत्र 1991-2011 तक स्थिर था। उसके बाद इसमें बढ़ोतरी हुई।
05. ड्रोन रोधी मिसाइल परीक्षण : भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन रोधी हाइपरसोनिक मिसाइल भार्गवास्त्र का परीक्षण किया है। यह छोटे व झुंड में आने वाले ड्रोनों को 2.5 किमी दूर ही पहचानकर नष्ट करने की क्षमता से लैस है।
06. जेएनयू इनोनू यूनिवर्सिटी समझौता रद्द : जवाहरलाल नेहरू विवि ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ MoU रद्द कर दिया है। यह फैसला देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
07. पहला हाइड्रोजन-संचालित ट्रक : अडानी एंटरप्राइजेज ने छत्तीसगढ़ में खनन लॉजिस्टिक्स के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन-संचालित ट्रक तैनात किया है, जो स्मार्ट तकनीक और तीन टैंकों से लैस है।
08. स्वीडन में भारत के नए राजदूत: वरिष्ठ भारतीय विदेश सेवा अधिकारी अनुराग भूषण को स्वीडन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है। वे वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूपमें कार्यरत हैं।
09. बोइंग की सबसे बड़ी एतिहासिक डील अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग कतर को 200 अरब डॉलर में 160 विमान बेचेगी। यह बोइंग कंपनी की अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी डील है।
10. सीस्यिा पर प्रतिबंध खत्म : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है। अमेरिकी संसद ने 2019 में सीरिया पर सख्त प्रतिबंधों के लिए कानून बनाया था।
👍29🙏4❤1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में संस्कृत के विद्वान स्वामी रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया। स्वामी रामभद्राचार्य और प्रख्यात उर्दू कवि एवं गीतकार गुलजार को 2023 के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया था।
👍30
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने 15 मई 2025 को आधिकारिक तौर पर दक्षिण-पश्चिम प्रशांत द्वीपीय देश पापुआ न्यू गिनी में पोलियो के प्रकोप की घोषणा की है। देश में दो बच्चों में पोलियो वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद डबल्यूएचओ ने यह घोषणा की।
👍19❤1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को काठमांडू में आयोजित पहले सागरमाथा संवाद में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा के लिए वैश्विक प्रयासों की अपील की। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने पांच सूत्रीय वैश्विक कार्य योजना पेश की। यह सम्मेलन “जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता का भविष्य” विषय पर आधारित था।
👍7🥰7🙏2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) ने दुबई में अपना पहला विदेशी परिसर स्थापित करने की घोषणा की है।
👍18❤4🔥2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में नवनिर्मित मल्टी-एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में गृह मंत्री ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को 19 अप्रैल को दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी, माउंट मकालू (8,485 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह करने पर बधाई दी। यह पहली बार है जब किसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) ने इस चोटी पर चढ़ाई की है।
👍18❤6
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे बड़ा निर्णय गया शहर का नाम बदलने को लेकर रहा। अब इस धार्मिक और ऐतिहासिक शहर को ‘गया जी’ के नाम से जाना जाएगा।
👍22❤1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय वेसाक दिवस के अवसर पर एक विशेष पैनल चर्चा का आयोजन किया। इस चर्चा का शीर्षक ‘गौतम बुद्ध की शिक्षाएं– आंतरिक और वैश्विक शांति का मार्ग’ था।
👍28🥰4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
रोमानिया के बुखारेस्ट में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने सुपरबेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट जीत लिया है। प्रज्ञानानंद ने अलीरेजा फिरौजा और मैक्सिम वचियेर लाग्रेव के साथ टाईब्रेक के बाद जीत हासिल की।
👍44🔥5
*#Jaipur: सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर बड़ी खबर*
*25 मई को राजधानी घेराव, RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने किया ऐलान, 1 लाख युवाओं की रैली की जाएगी राजधानी में आयोजित*
"तय हनुमान,जय हनुमान"
21 मई को होने वाली si भर्ती की मीटिंग अब 20 मई को होगी ...
26 मई को कोर्ट में सुनवाई होगी ....
RPSC ने बेच दिए युवाओं के सपने
युवाओं द्वारा चुनी गई सरकार अब तक चुप है...
स्टूडेंट्स बोलते है आप क्यों नहीं आते मेरा एक ही सवाल है आप घर बैठकर बोलते हो पहले खुद तो आ जाओ ...
जिन नेताओं को वोट देकर भेजा है आपने उनका घेराव करो और पूछो हमारे सपने बेच दिए
इस RPSC का पुनर्गठन क्यों नहीं किया जा रहा....
लिखने और बोलने को तो बहुत कुछ है
एक ही परिवार के लोगों ने पेपर खरीदा और थानेदार बन गए...
*25 मई को राजधानी घेराव, RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने किया ऐलान, 1 लाख युवाओं की रैली की जाएगी राजधानी में आयोजित*
"तय हनुमान,जय हनुमान"
21 मई को होने वाली si भर्ती की मीटिंग अब 20 मई को होगी ...
26 मई को कोर्ट में सुनवाई होगी ....
RPSC ने बेच दिए युवाओं के सपने
युवाओं द्वारा चुनी गई सरकार अब तक चुप है...
स्टूडेंट्स बोलते है आप क्यों नहीं आते मेरा एक ही सवाल है आप घर बैठकर बोलते हो पहले खुद तो आ जाओ ...
जिन नेताओं को वोट देकर भेजा है आपने उनका घेराव करो और पूछो हमारे सपने बेच दिए
इस RPSC का पुनर्गठन क्यों नहीं किया जा रहा....
लिखने और बोलने को तो बहुत कुछ है
एक ही परिवार के लोगों ने पेपर खरीदा और थानेदार बन गए...
👍175❤24🔥5🤩5🙏5