Taiyari Karlo (Rajasthan)
https://www.youtube.com/live/kXR4kH-5Yrw?si=vvL0iUL3ytDZsE_0
PC Sir Live now 🟣🟣
👍9❤4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
महाराणा प्रताप का जन्म विक्रम संवत् ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को हुआ था। उनकी जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
❤62🙏20🔥3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀
1. मणिपुर बना बीच गेम्स चैंपियन :
मणिपुर ने खेलो इंडिया बीच गेम्स का खिताब जीता। महाराष्ट्र रजत पर रहा, जबकि नगालैंड पहली बार शीर्ष तीन में शामिल हुआ।
2. डीआरडीओ अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ा :
भारत सरकार ने डॉ. समीर वी. कामत का डीआरडीओ अध्यक्ष और रक्षा अनुसंधान विभाग के सचिव के तौर पर कार्यकाल एक साल बढ़ाया।
3.INS महिला अधिकारियों की यात्राः
भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारियों ने INS तारिणी पर "नाविका सागर परिक्रमा" के तहत 25,000 समुद्री मील की आठ महीने लंबी यात्रा पूरी की।
4. क्वांटम अनुसंधान केंद्र की शुरुआत :
DRDO ने क्वांटम टेक्नोलॉजी अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य भारत में स्वदेशी क्वांटम अनुसंधान को रक्षा और रणनीतिक उद्देश्यों में तेजी लाना है।
5. अनिल कुंबले कर्नाटक वन विभाग के राजदूत :
कर्नाटक सरकार ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कर्नाटक की प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करने के प्रयासों को बल देते हुए क्रिकेटर अनिल कुंबले को अपने वन विभाग और वन्यजीव संरक्षण कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
6. पहली चेरी मालगाड़ी मुंबई के लिए खाना:
3 जून को कटरा से मुंबई के लिए पहली चेरी मालगाड़ी चलेगी, जो 24 टन चेरी 30 घंटे में पहुंचाएगी।
7. इलेक्ट्रिक मोटर चालित सेमी क्रायोजेनिक इंजन :
अग्रिकुल कॉसमॉस ने भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक मोटर चालित सेमी-क्रायोजेनिक इंजन की सफल टेस्टिंग की है।
8. सिंगल-यूनिट इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव पेश:
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में भारतीय रेलवे के पहले इलेक्ट्रिक इंजन का उद्घाटन किया। इसे " सिएमेंस इंडिया के सहयोग से विकसित किया गया है
9. डाक विभाग ने दो नए डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किएः
पते की सटीकता बढ़ाने के लिए डाक विभाग ने 'नो योर डिजिपिन' और 'नो योर पिन कोड' प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं।
10. 'ई-हंसा' परियोजना की शुरुआत सरकार पायलटों की ट्रेनिंग के लिए स्वदेशी इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने जा रही है। इसके तहत CSIR-NAL ने ई-हंसा प्रोजेक्ट शुरू किया है।
❤14👍1
Taiyari Karlo (Rajasthan)
https://www.youtube.com/live/kXR4kH-5Yrw?si=Fw5YzjvnjNWojBG
JP Sir Live now 🔴🔴
❤6