Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.43K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
🎓Join now @Taiyari_karlo
23👍6🔥2🥰1
🎉 "TAIYARI KARLO PUBLICATION" राजस्थान पुलिस के लिए बुक्स

📌 यह बुक्स
आपके लिए रामबाण औषधि साबित होगी ।

🥳 राजस्थान पुलिस महिला एवं बच्चों के अधिकार सम्बन्धी महत्वपूर्ण योजनाएं व करंट अफेयर्स - मात्र ₹120
📌
राजस्थान पुलिस महिला एवं बच्चों के अधिकार सम्बन्धी महत्वपूर्ण योजनाएं व करंट अफेयर्स - मात्र ₹120

📚 घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से बुक ऑर्डर करें

✓ आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें  - http://bit.ly/TAIYARIKAPP

📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
13👍3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🌧️पाणी रो मान राखो
               जीवण रो ध्यान राखो
96👍27🥰3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀

1. AI लार्ज लैंग्वेज मॉडल लॉन्च :
भारतीय भाषाओं के लिए स्वदेशी AI लार्ज लैंग्वेज मॉडल 'भारत जेन' लॉन्च हुआ। ये प्लेटफॉर्म 22 भारतीय भाषाओं में टेक्स्ट, स्पीच व इमेज से जुड़े समाधान देगा।

2. सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड :
हरियाणा के संदीप आर्य ने गुजरात के मोढेरा में 20,000 बार सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। उनका नाम अमेरिका बुक और लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।

6. भारत में डोयचे बैंक वैश्विक क्षमता केंद्र के सीईओ नियुक्तः

डोयचे (DEUTSCHE) बैंक ने स्टीफन शेफर को भारत स्थित अपने वैश्विक क्षमता केंद्र का सीईओ नियुक्त किया है।

7. कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल का संन्यास :

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी, प्रदीप नरवाल ने कबड्डी से संन्यास लेने की घोषणा की। अब प्रदीप कोच के रुप में दिखाई देंगे।

3. यूएन पीस मिशन के लिए कांगो जाएगी बीएसएफ :

बीएसएफ की 18वीं टुकड़ी, कमांडेंट कैलाश सिंह मेहता के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भाग लेने के लिए को कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के लिए रवाना होगी।

4. नॉर्वे चेस टूर्नामेंट :

वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में नंबर-2 पर आ गए हैं। 17वें दौर में गुकेश ने अर्जुन को पहली बार क्लासिकल चेस में हराया है।

5. पोलैंड में करोल नवरोकी ने राष्ट्रपति चुनाव जीता :
पोलैंड में राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार करोल नवरोकी ने जीत हासिल की। उन्हें 50.89% वोट मिले। सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार राफाल को 49.11% मत मिले।

8. RBI का नया कैश फ्लो विश्लेषण फ्रेमवर्क :
आरबीआई सभी बैंकों की नकदी स्थिति को जांचने के लिए नया कैश फ्लो विश्लेषण फ्रेमवर्क बनाएगा।

9. मेघालय में क्षेत्रीय परिसर खोलेगा आईआईसीए :
समावेशी राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय क्षमता निर्माण के लिए भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान मेघालय में भी अपना क्षेत्रीय परिसर खोलेगा।

10. ग्लेन मैक्सवेल का संन्यास:

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया। उनके 13 साल के वनडे करियर में मैक्सवेल ने 149 वनडे मैच खेले और 3990 रन बनाए
33👍4🎉2