Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.22K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀

1. एम्स व IT दिल्ली बनाएंगे एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी: AIIMS और IT दिल्ली स्वास्थ्य क्षेत्र में एआई को बढ़ावा देने के लिए 'एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित करेंगे।

2. हैदराबाद में बनेगा इको-टाऊन जापानी शहर किताकियुशु से प्रेरित होकर तेलंगाना सरकार हैदराबाद में 80 एकड़ में एक इको-टाउन विकसित करेगी।

. 3. दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्‌घाटन: पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। 359 मीटर ऊंचा यह ब्रिज जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बनाया गया है।

4. जी 7 शिखर सम्मेलन 2025 : जी 7 शिखर सम्मेलन 15 से 17 जून तक कनाडा के कनानास्किस में होगा। शीर्ष नेता जलवायु परिवर्तन, और डिजिटल परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

5. मंगलम बिड़ला को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड : कुमार मंगलम बिड़ला को वाशिंगटन डीसी में हुए 8वें USISPF लीडरशिप सम्मेलन में ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित कियागया।

6. बैंकिंग और क्ति की किताब हिंदी में: आरबीआई हिंदी में अर्थशास्त्र, बैंकिंग और वित्त की किताबें लिखवाएगा। इसका मकसद इन क्षेत्रों में हिंदी लेखन व रिसर्च को बढ़ावा देना है।

7. महिला एशिया कप हॉकी का कार्यक्रम घोषितः महिला एशिया कप हॉकी 5 से 14 सितंबर तक चीन में होगा। भारत को पूल बी में जापान, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ शामिल किया गया है।

8. एक पेड़ मांके नाम अभियानः शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान शुरू किया। इसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूक और 2070 तक नेट जीरो लक्ष्य प्राप्त करना है।

9. आंध्र में महिलाओं को नाइट शिफ्ट करने की अनुमतिः प्रदेश सरकार ने फैक्ट्रीज एक्ट, 1948 में बदलाव करके महिलाओं को फैक्ट्रियों में रात की शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी है।

10. महेंद्र देव ईएसी-पीएम के अध्यक्ष बने सरकार ने अर्थशास्त्री एस महेंद्र देव को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
27👍6🤩4
17👍5🤩2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀 प्रसिद्ध "गंगा मंदिर", भरतपुर 🪀

⛓️मंदिर निर्माण — महाराजा बलवंत सिंह
⛓️ निर्माण कार्य प्रारंभ— 1845 में ( 90 वर्ष तक निर्माण कार्य चला)
⛓️ गंगा माता की मूर्ति स्थापना — सवाई बृजेंद्र सिंह
⛓️यह देश का एकमात्र गंगा मंदिर है
⛓️यहां प्रसाद के रूप में गंगाजल दिया जाता है

👍8431🥰9🔥7
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
☀️परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण फैक्ट ☀️

🪀1857 की क्रांति के समय रियासत और उनके पोलिटिकल एजेंट

1.जोधपुर:------- मैकमोसन
2.जयपुर :- कर्नल ईडन
3.कोटा--------- मेज़र बर्टन
4. मेवाड़ -------- शोवर्स
5 सिरोही ------- जेडी होल
6. प्रतापगढ़------ कर्नल लोक
👍8326🥰5🔥4