Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
भारत ने ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए"ऑपेरशन सिंधु"शुरू किया।
🙏66❤15👍12🎉4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀
1. सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल शुरू : गुरुग्राम के मारुति सुजुकी प्लांट में सबसे बड़ा गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल शुरू हुआ। 45 एकड़ के टर्मिनल से हर साल 45 लाख कारें भेजी जाएंगी। इससे ट्रैफिक व प्रदूषण कम होंगे।
2. पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप: चेन्नई में पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप शुरू हुआ। यह टूनमेिंट 27 जून तक चलेगा। इसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय, ओलंपियन भारतीय खेल रहे हैं। पुरुषों की 12 और महिलों की 8 टीमें इसमें शामिल हैं।
3. बिहार में ई-वोटिंग: बिहार
राज्य निर्वाचन आयोग ने मोबाइल आधारित ई-वोटिंग प्रणाली शुरू की। यह तकनीक अपनाने वाला बिहार पहला राज्य है। नई प्रणाली 28 जून को होने वाले नगर निकाय चुनावों में लागू होगी।
4. चार दिवसीय टेस्ट मैच: आईसीसी 2027-29 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छोटे देशों के लिए 4 दिवसीय टेस्ट मैच होगा। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें आपस में पारंपरिक पांच दिवसीय टेस्ट खेलेंगी।
5. जी 7 समिट का समापन: कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में 3 दिन चला G7 समिट समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेस्ट नेशन के तौर पर इसमें शामिल हुए। G7 कनाडा, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और जापान जैसे दुनिया के सात विकसित देशों का समूह है।
6. तल्लिकी वंदनम योजना :
आंध्रा सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए 'तल्लिकी वंदनम' डायरेक्ट कैश बेनिफिट योजना शुरू की है। इसके तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को हर साल ₹15,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
7. स्मृति मंधाना शीर्ष बल्लेबाज
: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना आईसीसी की बल्लेबाज रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। वह 2019 के बाद दोबारा टॉप पर पहुंचीं। मंधाना टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
8. भूपेंद्र यादव IBCA अध्यक्ष बनेः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को इंटरनेशनल बिंग कैट अलायंस का अध्यक्ष चुना गया। इसका मकसद बाघ, शेर, चौता जैसे जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए सहयोग बढ़ाना है।
9. पक्षियों की पहली वैश्विक एकीकृत सूची: दुनिया भर में पक्षियों के संरक्षण और रिसर्च के लिए AviList नाम से पहली वैश्विक एकीकृत सूची जारी हुई। इसमें 11,131 प्रजातियां और 19,879 उप-प्रजातियां शामिल हैं।
10. भारत में बढ़ेगी तेल खपत : इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के अनुसार, 2030 तक भारत में हर दिन 10 लाख बैरल से ज्यादा तेल की जरूरत होगी। इसकी वजह देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बढ़ती मांग है।
1. सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल शुरू : गुरुग्राम के मारुति सुजुकी प्लांट में सबसे बड़ा गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल शुरू हुआ। 45 एकड़ के टर्मिनल से हर साल 45 लाख कारें भेजी जाएंगी। इससे ट्रैफिक व प्रदूषण कम होंगे।
2. पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप: चेन्नई में पहला हॉकी इंडिया मास्टर्स कप शुरू हुआ। यह टूनमेिंट 27 जून तक चलेगा। इसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय, ओलंपियन भारतीय खेल रहे हैं। पुरुषों की 12 और महिलों की 8 टीमें इसमें शामिल हैं।
3. बिहार में ई-वोटिंग: बिहार
राज्य निर्वाचन आयोग ने मोबाइल आधारित ई-वोटिंग प्रणाली शुरू की। यह तकनीक अपनाने वाला बिहार पहला राज्य है। नई प्रणाली 28 जून को होने वाले नगर निकाय चुनावों में लागू होगी।
4. चार दिवसीय टेस्ट मैच: आईसीसी 2027-29 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छोटे देशों के लिए 4 दिवसीय टेस्ट मैच होगा। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें आपस में पारंपरिक पांच दिवसीय टेस्ट खेलेंगी।
5. जी 7 समिट का समापन: कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में 3 दिन चला G7 समिट समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेस्ट नेशन के तौर पर इसमें शामिल हुए। G7 कनाडा, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और जापान जैसे दुनिया के सात विकसित देशों का समूह है।
6. तल्लिकी वंदनम योजना :
आंध्रा सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए 'तल्लिकी वंदनम' डायरेक्ट कैश बेनिफिट योजना शुरू की है। इसके तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को हर साल ₹15,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
7. स्मृति मंधाना शीर्ष बल्लेबाज
: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना आईसीसी की बल्लेबाज रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। वह 2019 के बाद दोबारा टॉप पर पहुंचीं। मंधाना टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
8. भूपेंद्र यादव IBCA अध्यक्ष बनेः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को इंटरनेशनल बिंग कैट अलायंस का अध्यक्ष चुना गया। इसका मकसद बाघ, शेर, चौता जैसे जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए सहयोग बढ़ाना है।
9. पक्षियों की पहली वैश्विक एकीकृत सूची: दुनिया भर में पक्षियों के संरक्षण और रिसर्च के लिए AviList नाम से पहली वैश्विक एकीकृत सूची जारी हुई। इसमें 11,131 प्रजातियां और 19,879 उप-प्रजातियां शामिल हैं।
10. भारत में बढ़ेगी तेल खपत : इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के अनुसार, 2030 तक भारत में हर दिन 10 लाख बैरल से ज्यादा तेल की जरूरत होगी। इसकी वजह देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बढ़ती मांग है।
❤24👍7
🍀 RPSC 1st Grade भर्ती परीक्षा 2024
📍 जिला परीक्षा केंद्रों की सूची जारी
(Exam District Location)
Group-B
✅ Link https://recruitment.rajasthan.gov.in/
📍 जिला परीक्षा केंद्रों की सूची जारी
(Exam District Location)
Group-B
✅ Link https://recruitment.rajasthan.gov.in/
❤15🙏4👍3
1750332970.pdf
3.2 MB
Junior Instructor 2024 : (COMPUTER OPERATOR AND PROGRAMMING ASSISTANT) Merit List of Qualified Candidates
❤9👍2🤩2