Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.23K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
13👍2
💐MISSION MASTER – वरिष्ठ अध्यापक प्रथम प्रश्न पत्र की Master तैयारी! 💐

🥳 सिर्फ ₹521 में Revision Batch

RPSC के नवीनतम पैटर्न पर आधारित
🗓 10 जुलाई से शुरू

🎯 अब Revision होगा Perfect – Selection होगा Confirm!
👨‍🏫 Newari Sir (45th Rank) और Ashu Sir के साथ

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
13👍2🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜


1. पहले सिलिकॉन लेसकंप्यूटर अमेरिका के शोधकर्ताओं ने दुनिया का पहला सिलिकॉन लेस कंप्यूटर 'सीएमओएस' विकसित किया। यह पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की नैनोफैब्रिकेशन यूनिट में तैयार हुआ।

2. बांग्लादेश से जूट आयात पर प्रतिबंध-भारत ने बांग्लादेश से जूट और फाइबर उत्पादों के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण यह कदम उठाया गया है।

3. अडानी ग्रुप सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनी- अडानी ग्रीन एनर्जी 15,539.9 मेगावाट क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनी बनी और वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 बिजली उत्पादकों में शामिल हुई।

4. आधिकारिक डेटा के लिए एप सरकार ने आधिकारिक डेटा तक आसान पहुंच के लिए GolStats' एप लॉन्च किया, जिसमें जीडीपी, महंगाई, रोजगार जैसे संकेतकों का इंटरैक्टिव डैशबोर्ड है।

5. MILIT पुणे के नए कमांडेंट भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी रियर एडमिरल वी गणपति को मिलिट्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे का नया कमांडेंट नियुक्त किया गया है।

6. BWF वर्ल्डटूर खिताब
आयुष शेट्टी ने आयोवा में यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर भारत का पहला BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीता। उन्होंने ब्रायन यांग को हराया, जिनके खिलाफ उनकी लगातार तीसरीजीतथी।

7. पहली आसियान-भारत कूज वार्ता की मेजबानी की- भारत ने 1 जुलाई 2025 को चेन्नई में पहली आसियान-भारत कूज वार्ता की मेजबानी की, जिसमें कूज पर्यटन, समुद्री साझेदारी पर चर्चा हुई।

8. पहला क्याड ऑब्जर्वर मिशन-भारत, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया ने समुद्री समन्वय के लिए पहला क्वाड ऑब्जर्वर मिशन शुरू किया जिसमें चारों देशों के तटरक्षक USCGC स्ट्रैटन पर शामिल हुए।

9. पहला एस्ट्रो टूरिज्म फेस्टिवल लद्दाख ने भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान के साथ लेह में पहला 'एस्ट्रो टूरिज्म फेस्टिवल' आयोजित किया, जो विज्ञान आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुआ है।

10. SBI की सौर पैनल लगाने की योजना SBI ने 2027 तक 40 लाख घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना शुरू की, जो शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
27👍5🔥1
8👍3
टेलीग्राम add से बचे
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜SAARC🛜
(साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कॉर्पोरेट)

✔️साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कॉर्पोरेट (SAARC) की स्थापना 8 दिसंबर 1985 को ढाका, बांग्लादेश में हुई थी।

✔️यह संगठन दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए बना। शुरुआत में इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव शामिल थे।

✔️2007 में अफगानिस्तान इससे जुड़ SAARC गया। इसका मुख्यालय काठमांडू, नेपाल में है। इन दिनों पाकिस्तान और चीन सार्क का एक विकल्प तैयार करने की कोशिश में हैं।
22👍4
OMR-150.pdf
172.3 KB
OMR-150.pdf
8🙏1
MISSION MASTER BATCH – वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा प्रथम प्रश्न पत्र की Master तैयारी

🥳 सिर्फ ₹521 में REVISION BATCH

RPSC के नवीनतम पैटर्न पर आधारित

📌 10 जुलाई से शुरू

नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) और आशु सर के मार्गदर्शन में विशेष बैच

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - http://bit.ly/TAIYARIKAPP

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
46👍3🔥3🥰3🤩3🎉1