Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रियो-डी- जेनेरियो के म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट पहुंचे, जहां उनका ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला द सिल्वा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वे यहां 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा है।
❤42
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
17वें ब्रिक्स सम्मेलन से पहले कोलम्बिया और उज्बेकिस्तान अधिकारिक तौर पर न्यू डेवलेपमेंट बैंक- एनडीबी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही बहुस्तरीय बैंक के सदस्यों की संख्या 11 हो गई है। बैंक की स्थापना ब्रिक्स के मूल सदस्य देशों ने वर्ष 2015 में की थी और इसका उद्देश्य उभरती हुई अर्थव्यवस्था में बुनियादी ढांचे और सतत विकास के लिए धन उपलब्ध कराना है।
❤14
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
धावक अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर की दौड़ 10.18 सेकेंड में पूरी कर राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया है। ग्रीस की राजधानी एथेंस में वारी में, उन्होंने गुरिंदरवीर का रिकार्ड तोड़ा।
❤34👍2
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और सीएसआईआर के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज राजधानी स्थित सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) में अत्याधुनिक फेनोम इंडिया "नेशनल बायोबैंक" का उद्घाटन किया।
यह नई सुविधा भारत का अपना अनुदैर्ध्य स्वास्थ्य डेटाबेस बनाने और भविष्य में व्यक्तिगत उपचार व्यवस्था को सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह नई सुविधा भारत का अपना अनुदैर्ध्य स्वास्थ्य डेटाबेस बनाने और भविष्य में व्यक्तिगत उपचार व्यवस्था को सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
❤18
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) 7 से 9 जुलाई, 2025 तक डॉ. एस.के. कोठारी सभागार, डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली में नियंत्रक सम्मेलन 2025 की मेज़बानी करेगा । इस सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 7 जुलाई को करेंगे,
👍22❤10
Umesh Sir 07-07-25.pdf
1 MB
link now 👇👇👇👇👇👇👇👇🟣🟣🟣🟣🟣https://www.youtube.com/live/JTsTH6uL2U0?si=ko9Ko_iRWgRXtjan
❤5👍1
✴ RPSC डिप्टी जेलर Exam सिटी Location जारी
💠 लिंक https://recruitment.rajasthan.gov.in/knowlocationservlet
💠 लिंक https://recruitment.rajasthan.gov.in/knowlocationservlet
❤15
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मारवाड़ शासक राव जोधा [1438-89 ई.] जिसे हड़बूजी [शकुनशास्त्र के ज्ञाता & वचनसिद्ध महापुरुष] ने आशीर्वाद देते हुए अपना खंजर भी उपहार में दिया था।
• राव जोधा ने 1459 में जोधपुर बसाकर इसको अपनी राजधानी बनाया, नयी राजधानी को सुरक्षित रखने के लिए चिडियाटूंक पहाड़ी पर एक दुर्ग बनाया जिसे मेहरानगढ़ [मयूरध्वज/गढ़ चिन्तामणी] कहते हैं।
• राव जोधा ने 1459 में जोधपुर बसाकर इसको अपनी राजधानी बनाया, नयी राजधानी को सुरक्षित रखने के लिए चिडियाटूंक पहाड़ी पर एक दुर्ग बनाया जिसे मेहरानगढ़ [मयूरध्वज/गढ़ चिन्तामणी] कहते हैं।
🥰53❤20👍9