❤50👍20
❤27🎉26🤩7🥰4
जयपुर का कौनसा शासक कविताओं में अपना उपनाम ब्रजनिधि लिखते थे
Anonymous Quiz
15%
ईश्वरीसिंह
21%
सवाई पृथ्वीसिंह
53%
सवाई प्रतापसिंह
11%
सवाई जयसिंह
🤩28❤19👍6🔥5
मारवाड़ की ख्यातों के अनुसार किस शासक ने 52 युद्धों में सफलता प्राप्त की थी
Anonymous Quiz
14%
राव जोधा
18%
राव चूडा
9%
राव गंगा
59%
राव मालदेव
👍43❤10🎉6🥰5🔥4
'मारवाड़ का भूला-बिसरा नायक' किसे कहा जाता है
Anonymous Quiz
2%
सूरसिंह
17%
महाराजा अजीत सिंह
79%
रावचंद्रसेन
2%
राव गंगदेव
👍45❤13🥰4🎉4🙏3🔥1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜
1. बुल्गारिया यूरोजोन में शामिल - यूरोपीय संघ की ओर से बुल्गारिया को यूरो मुद्रा अपनाने की मंजूरी मिल गई है। वह यूरोजोन का 21वां सदस्य बनेगा, जिससे वहां की आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी।
2. चिंथा रविंद्रन पुरस्कार- मराठी लेखक शरणकुमार लिम्बाले को चिंथा रविंद्रन पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें यह 26 जुलाई को कोझिकोड में साहित्य व सामाजिक चिंतन में योगदान के लिए मिलेगा।
3. मच्छरों से निपटने के लिए AI सिस्टम मच्छरों से निपटने के लिए आंध्र सरकार ने AI स्मार्ट मस्कीटो सर्विलांस सिस्टम शुरू किया। पायलट प्रोजेक्ट 6 नगर निगमों में मच्छरों की जानकारी देकर अलर्ट भेजेगा।
4. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की डाक टिकट - श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर डाक विभाग ने स्मारक डाक टिकट जारी किया। यह टिकट शिक्षा, एकता, विकास में उनके योगदान को सम्मानित करता है।
5. स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत-भारतीय नौसेना में पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत INS निस्तार शामिल। यह 75% स्वदेशी सामग्री से बना है, 1000 मीटर गहराई तक बचाव अभियान चला सकता है।
6. भारतीय महिला टीमकी इंग्लैंड के खिलाफजीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती। अब तक दोनों के बीच 7 टी-20 सीरीज हुई, जिनमें से भारत ने 1 और इंग्लैंड ने 6 सीरीज जीती है।
7. पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत योजना- पंजाब ने मुख्यमंत्री सेहत योजना शुरू की है, जिसमें सभी नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। यह योजना 2 अक्टूबर से लागू होगी।
8. उड़ान प्रशिक्षण संगठन बैंकिंग डीजीसीए 1 अक्टूबर से उड़ान प्रशिक्षण संगठनों की रैंकिंग शुरू करेगा, जिससे पायलट प्रशिक्षण की गुणवत्ता बेहतर होगी। रैंकिंग साल में दो बार जारी होगी।
9. ICC टेस्ट बैटर्स रैंकिंग आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में शुभमन गिल पहली बार टॉप 6 में पहुंचे। टॉप 10 में तीन भारतीय शामिल हैं। इसमें जायसवाल चौथे और पंत सातवें स्थान पर हैं।
10. दिल्ली में सहेली स्मार्ट कार्ड-दिल्ली सरकार ने 'सहेली स्मार्ट कार्ड' शुरू किया है, जिससे 12 साल और उससे ऊपर की महिलाएं और ट्रांसजेंडर DTC व क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे।
1. बुल्गारिया यूरोजोन में शामिल - यूरोपीय संघ की ओर से बुल्गारिया को यूरो मुद्रा अपनाने की मंजूरी मिल गई है। वह यूरोजोन का 21वां सदस्य बनेगा, जिससे वहां की आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी।
2. चिंथा रविंद्रन पुरस्कार- मराठी लेखक शरणकुमार लिम्बाले को चिंथा रविंद्रन पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें यह 26 जुलाई को कोझिकोड में साहित्य व सामाजिक चिंतन में योगदान के लिए मिलेगा।
3. मच्छरों से निपटने के लिए AI सिस्टम मच्छरों से निपटने के लिए आंध्र सरकार ने AI स्मार्ट मस्कीटो सर्विलांस सिस्टम शुरू किया। पायलट प्रोजेक्ट 6 नगर निगमों में मच्छरों की जानकारी देकर अलर्ट भेजेगा।
4. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की डाक टिकट - श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर डाक विभाग ने स्मारक डाक टिकट जारी किया। यह टिकट शिक्षा, एकता, विकास में उनके योगदान को सम्मानित करता है।
5. स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत-भारतीय नौसेना में पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत INS निस्तार शामिल। यह 75% स्वदेशी सामग्री से बना है, 1000 मीटर गहराई तक बचाव अभियान चला सकता है।
6. भारतीय महिला टीमकी इंग्लैंड के खिलाफजीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती। अब तक दोनों के बीच 7 टी-20 सीरीज हुई, जिनमें से भारत ने 1 और इंग्लैंड ने 6 सीरीज जीती है।
7. पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत योजना- पंजाब ने मुख्यमंत्री सेहत योजना शुरू की है, जिसमें सभी नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। यह योजना 2 अक्टूबर से लागू होगी।
8. उड़ान प्रशिक्षण संगठन बैंकिंग डीजीसीए 1 अक्टूबर से उड़ान प्रशिक्षण संगठनों की रैंकिंग शुरू करेगा, जिससे पायलट प्रशिक्षण की गुणवत्ता बेहतर होगी। रैंकिंग साल में दो बार जारी होगी।
9. ICC टेस्ट बैटर्स रैंकिंग आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में शुभमन गिल पहली बार टॉप 6 में पहुंचे। टॉप 10 में तीन भारतीय शामिल हैं। इसमें जायसवाल चौथे और पंत सातवें स्थान पर हैं।
10. दिल्ली में सहेली स्मार्ट कार्ड-दिल्ली सरकार ने 'सहेली स्मार्ट कार्ड' शुरू किया है, जिससे 12 साल और उससे ऊपर की महिलाएं और ट्रांसजेंडर DTC व क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे।
❤25
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
विश्व जनसंख्या दिवस
ᯓ आज: 11 जुलाई, 2025
➣ थीम: "युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना।
ᯓ आज: 11 जुलाई, 2025
➣ थीम: "युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना।
❤54👍4