Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.24K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
झाड़शाही सिक्का राजस्थान की कौनसी रियासत से संबधित है
Anonymous Quiz
10%
जालौर
22%
सिरोही
61%
जयपुर
7%
बीकानेर
👍459🙏1
लाहण बावड़ी की प्रशस्ति (1042 ई.) का संबंध किस जिले से है
Anonymous Quiz
10%
अजमेर
42%
जालौर
33%
जोधपुर
15%
सिरोही
50🙏6🔥5👍3
राजस्थान में वैष्णव धर्म का सर्वप्रथम उल्लेख किस शिलालेख में किया गया
Anonymous Quiz
15%
नांदसा यूप स्तम्भ लेख
65%
घोसुण्डी शिलालेख
16%
मंडोर का शिलालेख
4%
भानु शिलालेख
👍3515🥰3🎉1
गंगाशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?
Anonymous Quiz
13%
भरतपुर
73%
बीकानेर
12%
जोधपुर
2%
प्रतापगढ़
👍4613🎉3🙏3
51👍13🙏3🥰2
16👍2
22👍1
👍51
16👍4🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜

1. HUL की पहली महिला सीईओ और एमडी प्रिया नायर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) की पहली महिला सीईओ और एमडी बनीं। नायर 1 अगस्त से यह जिम्मेदारी संभालेंगी और रोहित जावा की जगह लेंगी।

2. MCC में सचिन की पेंटिंग-
लॉईस के MCC म्यूजियम में सचिन तेंदुलकर की पेंटिंग लगी। आर्टिस्ट स्टुअर्ट पियर्सन राइट की यह पेंटिंग साल के अंत तक म्यूजियम में रहेगी।

3. मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर-
एआई चिप कंपनी एनवीडिया 4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी। यह उपलब्धि उसे एआई क्षेत्र में मजबूत पकड़ के चलते मिली।

4. फीफा रैंरैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम- फीफा रैंकिंग में भारतीय मेंस फुटबॉल टीम 6 स्थान फिसलकर 133वें स्थान पर पहुंची, जो पिछले 9 सालों में सबसे खराब रैंक है।

5. संजय कालीरावणा हॉकी इंडिया ए के नए कप्तान
हरियाणा के संजय कालीरावणा हॉकी इंडिया ए' टीम के नए कप्तान बने। वे संदीप सिंह के बाद दूसरे हरियाणवी कप्तान हैं।

6. असम में गज मित्र योजना असम सरकार ने मानव-हाथी संघर्ष रोकने के लिए 'गज मित्र' योजना शुरू की है। इसका लक्ष्य हाथियों और गांव के लोगों के लिए सुरक्षित माहौल बनाना है।

7. शुभांशु की वापसी 14 जुलाई को- अंतरिक्ष यात्री शुमांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन के अन्य सदस्य 14 जुलाई को आईएसएस से लौटेंगे। मिशन में इन्होंने 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए।

8. कर्नाक ब्रिज का नाम सिंदूर ब्रिज- महाराष्ट्र सरकार ने दक्षिण मुंबई में पुनर्निर्मित कर्नाक रोड ओवर ब्रिज का नाम बदलकर 'सिंदूर ब्रिज' किया गया। पहले इसका नाम गवर्नर जेम्स रिवेट कर्नाक पर था।

9. कोलियर्स रिपोर्ट 2025 कोलियर्स रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2025 तक टेक्नोलॉजी में दुनिया के टॉप 10 बाजारों में शामिल होगा। देश के 6 शहर एशिया के टॉप टेक टेलेंट हब में पहले से शामिल हैं।

10. स्टारलिंक को भारत में सर्विस देने की मंजूरी- स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए इन-स्पेस से मंजूरी मिली। अब कंपनी यहांइंटरनेट सेवा शुरू कर सकेगी।
19👍4