Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.39K files
9.32K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍338🔥1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜

1. मुंबई में पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी (IICT) का उद्‌घाटन हुआ। यहां फिल्म, एनीमेशन, गेमिंग, वीएफएक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कोर्स करवाए जाएंगे।

2. विशाखापत्तनम में नौसेना में INS निस्तार नाम का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल कमीशन किया गया। इसे समुद्र में जटिल गोताखोरी और बचाव अभियानों के लिए तैयार किया गया है।

3.यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बनी हैं। उन्हें राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की सिफारिश पर यह पद सौंपा गया। यूलिया इससे पहले डिप्टी प्रधानमंत्री और अर्थव्यवस्था मंत्री थीं। उनकी उम्र 39 साल है और वे पेशे से अर्थशास्त्री हैं।

4. भारत के चार सदस्यीयछात्र दल ने दुबई में आयोजित 57वें अंतर्राष्ट्रीय रसायन विज्ञान ओलंपियाड में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। इस में 90 देशों के 354 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

5. पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग का सह-मालिक और ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। अगले साल होने वाले पहले खिताब के लिए छह टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

6. गुजरात 2029 में विश्व पुलिस एवं फायर खेलों की मेजबानी करेगा। इसमें कई देशों के पुलिस और अग्रिशमन दल हिस्सा लेंगे। भारत ने हाल ही में अमेरिका में आयोजित 21वें पुलिस एवं फायर खेलों में 613 मेडल जीते हैं।

7. 56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया नवंबर में गोवा में होगा। इसमें मास्टरक्लास और नेटवर्किंग के जरिए युवा फिल्म निर्माताओं को वैश्विक मार्गदर्शकों से जुड़ने के नए अवसर मिलेंगे।

8. ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म KKR की 'मिड ईयर ग्लोबल मैक्रो आउटलुक' के मुताबिक भारत वैश्विक निवेशकों के लिए मजबूत उपभोक्ता बाजार, सुधारों के कारण सबसे आकर्षक विकल्प बना है।

9. 1991 बैच के आईएएस पुनीत कुमार गोयल को मणिपुर का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया। मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से वह राज्य का नेतृत्व करने वाले चौथे अधिकारी हैं।।

10. भारतीय नौसेना जुलाई के अंत में सिंगापुर में आयोजित होने वाले 32वें सिम्बेक्स (सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास) में भाग लेगी। इसे पहले लायन किंग अभ्यास के नाम से जाना जाता था।
33
आप सभी का स्वागत है,अपने टेलीग्राम चैनल पर🙏

इस चैनल को बनाने का उद्देश्य राजस्थान सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन करना है

कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रत्येक अभ्यर्थी के मस्तिष्क में बार बार आते है और विद्यार्थी जीवन की वास्तविकता पर आधारित होते है,उन सब प्रश्नों का हम सब मिलकर समाधान करने का प्रयास करेंगे 😊

में आपको SI भर्ती से संबंधित हर छोटी से छोटी बात को समझाने का प्रयास करूंगा
जैसे की
• आपको कैसे पढ़ना हैं?
क्या पढ़ना हैं?
"हिंदी विषय को कैसे करें" के बारे में विस्तृत चर्चा
टेस्ट सीरीज,नोट्स,बुक्स आदि के बारे में जानकारी
शेड्यूल,समय प्रबंधन आदि के बारे में चर्चा

" टारगेट - राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 "

उम्मीद करता हूं,की यह प्रयास आपको अच्छा लगेगा

धन्यवाद 😊

~ विजय
इंस्पेक्टर - राजस्थान पुलिस

नए चैनल की लिंक :-
https://t.me/+9iO85h94z2VkMGNl
48
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने मिजोरम के लुंगफुन रोपुई को प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के तहत राष्ट्रीय महत्व के स्मारक के रूप में नामित किया है। वांगछिया में स्थित कवछुआ रोपुई के बाद यह राज्य का दूसरा महापाषाण (मेगालिथ) युग का स्थल है जिसे एएसआई द्वारा राष्ट्रीय महत्व के स्मारक के रूप में घोषित किया गया है
26
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
दक्षिण अफ्रीका के डरबन में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक संपन्‍न हो गई है। इसका उद्देश्य वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना था।
25
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से एक राय है
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मॉडल पेपर का प्राइज क्या रखा जाए क्योंकि 90 नंबर की जंग मैं आपके साथ हूं इंग्लिश मैथ्स आप सब पढ़ लो खुद तो
जल्दी बताओ उस हिसाब से देर रात तक आज काम करना है मुझे
Anonymous Poll
27%
15 मॉडल पेपर बिना व्याख्या के मात्र 100 रुपए में omr सहित
40%
15 मॉडल पेपर इंग्लिश और मैथ्स और हिंदी की व्याख्या सहित मात्र 120 रुपए
50%
120 वाले मॉडल पेपर में 90 नंबर मैं करवा दूंगा याद मेरी गारंटी है अब बताओ आप जल्दी से
🎉7635👍21🙏7
47👍11
💐आशु सर द्वारा विद्यार्थियों के लिए

2 दिवसीय विशेष ऑफर 21 और 22 जुलाई

• FOUNDATION BATCH :- ₹1999
• PAPER-1 SPECIAL HINDI BATCH :- ₹1199


👮‍♂️ Target SI - 1015 पदों के लिए फुल तैयारी

💐 लाइव बैच के साथ हिंदी व्याकरण और हिंदी प्रेक्टिस मॉडल पेपर BOOK FREE


कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• समय समय पर मूल्यांकन
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
19