Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.37K files
9.26K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
शब्द शुद्धि 🛜

@Target_Si_Exam
👍1311
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 NISAR

• पूरा नाम:  NASA - ISRO सिंथेटिक अपर्चर रडार

• NASA व ISRO का संयुक्त मिशन
• लॉन्च - 30 जुलाई, 2025
• स्थान - श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से
• रॉकेट - GSLV -F16
• लागत - 12,500 करोड़
• उद्देश्य - पृथ्वी की भूमि और बर्फीली सतहों का अध्ययन करना।

• दुनिया का पहला डबल बैंड वाला सिंथेटिक अपर्चर रडार, इसमें L-Band NASA का जबकि S-Band ISRO का लगा है।

• मिशन की अवधि - 5 वर्ष
45👍13
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜

1. भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा 829 अंकों के साथ ICC टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बैटर बने हैं। वे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद इस पोजिशन तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

2. भारतीय मूल के ब्रिटिश अर्थशास्त्री और हाउस ऑफ लॉईस के सदस्य लॉर्ड मेघनाद देसाई का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे मानव विकास सूचकांक तैयार करने वालों में प्रमुख थे।

3. अब तक का सबसे ताकतवर अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट NISAR सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च हुआ। इसे NASA और ISRO ने बनाया है। यह 743 किमी की ऊंचाई पर पोलर ऑर्बिट में घूमेगा।

4. हैदराबाद की स्पेसटेक स्टार्टअप स्टारडॉर ने भारत में विकसित पहले हाइड्रोजन-ऑक्सीजन प्रणोदन इंजन का सफल परीक्षण किया। इस परीक्षण को ॥Sc बेंगलुरू में किया गया है।

5. प्रधानमंत्री मोदी ने प्राचीन पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण के लिए 'ज्ञान भारतम मिशन' की घोषणा की। इससे एक राष्ट्रीय डिजिटल भंडार बनेगा, जिससे दुनियाभर के छात्र-शिक्षक जुड़ेंगे।

6. रिलायंस जिओ ने जिओ पीसी लॉन्च किया है, जो भारत का पहला Al-ready क्लाउड बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म है। इसकी मदद से टीवी या किसी भी स्क्रीन को हाई-एंड कंप्यूटर में बदला जा सकता है।

7. कैनालिस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत चीन को पीछे छोड़ अमेरिका में स्मार्टफोन का सबसे बड़ा निर्यातक बना। अप्रैल-जून 2025 में अमेरिका में आयात हुए स्मार्टफोन्स में 44 प्रतिशत मेड इन इंडिया थे।

8. डीआरडीओ ने ओडिशा के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से 'प्रलय' मिसाइल के 2 सफल परीक्षण किए। यह स्वदेशी हाफ-बैलिस्टिक मिसाइल है, जो आधुनिक नेविगेशन सिस्टम से निशाना लगाती है।

9. हरियाणा के पहलवान हरदीप ने ग्रीस में हुई अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में 110 किलो वर्ग में ईरान के पहलवान को हराकर गोल्ड जीता। वे इस वर्ग में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं।

10. गोवा में भारतीय तटरक्षक बल का फास्ट पैट्रोल वेसल 'अटल' लॉन्च हुआ। गोवा शिपयार्ड ने इसे पूरा स्वदेशी तकनीक से बनाया है। यह गश्त, द्वीप सुरक्षा, तस्करी रोकथाम, बचाव में काम आएगा।
40👍8
VDO exam के आवेदन में त्रुटि सुधार एवं आवेदन वापस लेने की press विज्ञप्ति
31🥰1🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜मिशन हरियालो राजस्थान

(i) 5 साल में कुल 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

(ii) वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक पौधे लगाने वाले टॉप 3 जिले -
जयपुर - 63.14 लाख
जैसलमेर - 31.13लाख
उदयपुर - 30.71 लाख
60👍8🔥1
RVUNL Recruitment 2025 Revised Detailed Notification 2.pdf
1.6 MB
RVUNL Recruitment 2025 Revised Detailed Notification 2.pdf
6👍2
9👍1