Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.39K files
9.32K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
निम्न में से किस स्थान पर 'दड़ा महोत्सव' का आयोजन किया जाता है?
Anonymous Quiz
11%
कोलायत (बीकानेर)
46%
धनोप (भीलवाड़ा)
31%
चन्द्रभागा (झालावाड)
12%
शिवाड़ (सवाई माधोपुर)
51👍9🔥7🥰6
राजस्थान में 'घुड़ला त्योहार' कब मनाया जाता है
Anonymous Quiz
34%
चैत्र शुक्ल अष्टमी
21%
वैशाख कृष्ण एकम
14%
चैत्र कृष्ण एकम
31%
चैत्र कृष्ण अष्टमी
43👍15🥰5🙏3
गणगौर त्योहार कितनी अवधि तक मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
6%
19 दिन
27%
14 दिन
48%
18 दिन
18%
15 दिन
54👍10🥰5🙏5
राजस्थान में त्योहारों का आगमन माना जाता है
Anonymous Quiz
13%
चैत्र शुक्ल एकम से
66%
श्रावणी तीज से
10%
कजली तीज से
11%
गणगौर से
60🥰9👍6🙏5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️टेनिस यूएस ओपनः

♦️सारा इरानी व आंद्रेया वावासोरी ने लगातार दूसरी बार जीती मिक्स्ड डबल्स ट्रॉफी, स्वातेक-रूड को हराया
20👍7
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ राजस्थान सरकार की वृक्ष मित्र योजना

♦️ राज्य में 200 पौधे लगाने वाले को वृक्ष मित्र का दर्जा दिया जाएगा।

♦️मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत राज्य में 2000 वृक्ष मित्र बनाए जाएंगे।
21🙏2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ ग्रामीण विकास का राष्ट्रीय चिंतन शिविर

♦️ आयोजन: 4-5 सितंबर, 2025 को

♦️स्थान: उदयपुर(राजस्थान)
23👍1
🎓Join now @Taiyari_karlo
12👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार 9-10 दिसंबर को 'राइजिंग राजस्थान' पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन करेगी। कॉन्क्लेव के दौरान 10 दिसंबर को पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस भी आयोजित किया जाएगा।
22👍4
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत, केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिसमें खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में उद्योग लगाने वाले नए एवं मौजूदा उद्यमियों द्वारा, वर्तमान में स्थापित औद्योगिक इकाई में विस्तार करने पर, योग्य परियोजना लागत का 35% या 10 लाख रुपये (दोनों में से जो न्यूनतम हो) अनुदान दिया जाता है।
18
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रदेश में इंग्लिश एण्ड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी (EFLU) और केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा ‘लैंग्वेज लैब’ स्थापित की जाएगी
20👍4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️

1. बंगाल ने प्रवासी मजदूरों के लिए 'श्रमश्री योजना' शुरू की। इसमें दूसरे राज्यों से भेदभाव झेलकर लौटे मजदूरों को एक साल तक 5000 रु मासिक सहायता, स्किल ट्रेनिंग, स्वरोजगार सहारा मिलेगा।

2. भारत का मरीन फिश प्रोडक्शन 2023-24 में 44.95 लाख टन हुआ, जो 2020-21 के 34.76 लाख टन से ज्यादा है। तीन साल में औसतन 89% की सालाना ग्रोथ PMMSY और NICRA के तहत मिली।

3. लिवरपूल के मोहम्मद सालाह 3 बार इंग्लैंड के PFA प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। इस सीजन में उन्होंने 29 गोल और 18 असिस्ट किए। उनकी बदौलत लिवरपूल ने प्रीमियर लीग खिताब जीता और आर्सेनल से 10 प्वॉइंट आगे रहा।

4. भारत ने ओडिशा के चांदीपुर से अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता पांच हजार किमी है। MIRV तकनीक से एक साथ तीन ठिकानों पर हमला कर सकती है।

5. भारतीय डाक विभाग ने देशभर में आईटी 2.0 (एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी) लागू की। डिजिटल इंडिया पहल के तहत यह डाक सेवाओं में आधुनिक तकनीक लाकर बेहतर सुविधा देगी।

6. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने जून 2025 में रिकॉर्ड 21.89 लाख नेट पे-रोल एडिशन दर्ज किया। ये अप्रैल 2018 से अब तक की सबसे बड़ी मासिक बढ़त है। यह मई 2025 से 9.14%, जून 2024 से 13.46% ज्यादा है।

7. आधार बनाने वाली एजेंसी UIDAI ने अमेरिकी कंपनी स्टारलिंक को ई-केवाईसी सुविधा से जोड़ा। इससे भारत में स्टारलिंक इंटरनेट यूजर्स आधार आधारित पहचान का पेपरलेस सत्यापन कर सकेंगे।

8. भारत और सऊदी अरब ने समुद्री सहयोग के लिए जॉइंट वर्किंग ग्रुप बनाया। उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक में तय हुआ कि दोनों देश पोर्ट्स व लॉजिस्टिक्स में निवेश और व्यापार-कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे।

9. जुलाई में भारत के 8 प्रमुख उद्योगों की ग्रोथ घटकर 2% रही। स्टील, सीमेंट, उर्वरक और बिजली की दर बढ़ी। पेट्रोलियम, कोयला उत्पादों की दर घटी।। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में इनका 40.27% भार है।

10. यूपी के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद का नाम बदलकर अब परशुरामपुरी कर दिया है। यह कस्बा भगवान परशुराम की जन्मभूमि माना जाता है। गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है।
27🎉1