Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.41K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
National space day : 23 august
5🥰2👍1
RPSC सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी भर्ती परीक्षा 2024 का विषयवार परीक्षा कार्यक्रम जारी
9👍1
🎓Join now @Taiyari_karlo
5👍2
🎓Join now @Taiyari_karlo
11
20👍10
♦️पूर्व नामः राजस्थान राजश्री योजना (जिसनें ₹ 50,000 मिलते थे)

♦️1अगस्त, 2024 को या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं के लिए ₹ 1.5 लाख की राशि का प्रावधान (पूर्व में । लाख था, जिसे बढ़ाकर ₹1.5 लाख किया गया है)।

♦️ यह राशि बालिका के जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु तक सात किस्तों में प्रदान की जाएगी।

🗞️पात्रता

बालिका राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।

सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में अध्ययनरत होनी चाहिए।

योजना सभी वर्गों की बालिकाओं के लिए है, किसी विशेष जाति, धर्म या वर्ग की बाध्यता नहीं है।

भुगतान प्रक्रियाः पहली छह किस्तों की राशि माता-पिता के बैंक खाते में और सातवीं किस्त बालिका के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

ट्रैकिंगः बालिका की ट्रैकिंग के लिए एक यूनिक आईडी या पीसीटीएस नंबर दिया जाएगा।

🗞️योजना का उद्देश्य

बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करना और समाज में उनकी स्थिति को सुदृढ़ करना।

बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना।

लिंगानुपात में सुधार लाना और बालिका भ्रूण हत्या को रोकना।

विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
👍2722
♦️राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (जिसे हथलेवा योजना भी कहा जाता है)

♦️राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (पूर्व में सहयोग एवं उपहार योजना) आर्थिक रूप से कमजोर, निराश्रित एवं जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।

🤞परीक्षोपयोगी मुख्य बिंदुः

🗞️पात्रताः राजस्थान के मूल निवासी, कमजोर आय वर्ग (BPL, अंत्योदय, आस्थां कार्डधारी, विधवा, विशेष योग्यजन, पालनहार और महिला खिलाड़ी), 18 वर्ष या अधिक आयु की कन्या।

🗞️ऐसी अनाथ कन्याएँ जिनके माता-पिता दोनों जीवित नहीं हैं, उनकी देखभाल करने वाला पात्र संरक्षक आवेदन कर सकता है।

🗞️परिवार की वार्षिक आय सरकार द्वारा निर्धारित सीमा (आमतौर पर ₹2.5 लाख या ₹50,000 वार्षिक, श्रेणी अनुसार भिन्न हो सकती है) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लाभः कन्या की शैक्षणिक योग्यतानुसार ₹21,000/- से ₹51,000/- तक की आर्थिक सहायता।

परिवार में अधिकतम दो कन्याओं को ही इस योजना का लाभमिल सकता है।

आवेदनः ऑनलाइन (SSO ID/ई-मित्र)।

♦️हालिया बदलावः आवेदन की समय सीमा 6 माह से बढ़ाकर 1 वर्ष की गई।
39
♦️योजना का उद्देश्य

वित्तीय रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करना।

बाल विवाह की रोकथाम करना।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।

नियामक विभाग

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार।

प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता (कन्या की शैक्षणिक योग्यतानुसार):

योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों और कन्या की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अलग-अलग राशि प्रदान की जाती है:

सामान्य सहायता राशिः ₹21,000/-

10वीं पास कन्या के लिए प्रोत्साहन राशिः ₹ 10,000/-अतिरिक्त (कुल ₹ 31,000/-)

स्नातक पास कन्या के लिए प्रोत्साहन राशिः ₹20,000/- अतिरिक्त (कुल ₹41,000/-)

🗞️(नोटः अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अल्पसंख्यक वर्ग के BPL परिवारों हेतु देय राशि भिन्न है, जिसमें स्नातक उत्तीर्ण कन्याओं के लिए कुल ₹ 51,000/-तक की राशि प्रदान की जाती है।)
25🔥1
राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र शुक्ल पंचमी को 'गुलाबी गणगौर' मनायी जाती है
Anonymous Quiz
9%
जोधपुर
75%
नाथद्वारा
12%
गलता जी
4%
पुष्कर
👍5916🎉1
कौन से महीने में छोटी तीज का त्योहार मनाया जाता है
Anonymous Quiz
78%
श्रावण
17%
चैत्र
3%
पौष
2%
आश्विन
👍3626🔥6🙏4
राजस्थान में ऊबछठ पर्व कब मनाया जाता है
Anonymous Quiz
50%
भाद्रपद कृष्ण-6
22%
श्रावण कृष्ण-6
13%
श्रावण शुक्ल-6
14%
भाद्रपद शुक्ल-6
👍4419🙏3