⚡ नए लाइव,रिकॉर्डेड बैच व टेस्ट सीरीज - तैयारी करलो
📌 आशु सर व नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में
🤩 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर
5 सितंबर से सभी नए लाइव बैच प्रारंभ
⚡ कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर
⚡ नए लाइव,रिकॉर्डेड बैच व टेस्ट सीरीज - तैयारी करलो
📌 आशु सर व नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में
🤩 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर
5 सितंबर से सभी नए लाइव बैच प्रारंभ
⚡ कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
📌 आशु सर व नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में
🤩 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर
5 सितंबर से सभी नए लाइव बैच प्रारंभ
⚡ कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर
⚡ नए लाइव,रिकॉर्डेड बैच व टेस्ट सीरीज - तैयारी करलो
📌 आशु सर व नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में
🤩 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर
5 सितंबर से सभी नए लाइव बैच प्रारंभ
⚡ कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
❤16
4th grade model 06 Solution 26-08-2025 (1).pdf
7.5 MB
Document from Mr.Ashu
खेतड़ी जो गणेश्वर से 60 किमी दूर था, उसकी खानों से निकला ताँबा किस नदी के माध्यम से अन्यत्र भेजा जाता था
Anonymous Quiz
71%
कांतली
18%
बेड़च
8%
लूणी
3%
बनास
❤56👍10
❤43👍7
❤42👍12🎉6🥰2
स्वीडन की पुरावेत्ता श्रीमती हन्नारिड के नेतृत्त्व में किस स्थल की खुदाई की गयी थी
Anonymous Quiz
15%
गिलुण्ड
43%
रंगमहल
38%
गणेश्वर का टीला
4%
जोधपुर
❤42🎉7🥰3
भीम डूंगरी व गणेश डूंगरी राजस्थान की किस सभ्यता से सम्बन्धित है
Anonymous Quiz
22%
गणेश्वर
17%
आहड़
9%
कालीबंगा
52%
बैराठ
❤57🥰6👍5🙏5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️
1. 2025-26 की पहली तिमाही में भारत का कोयला आयात 76.40 मिलियन टन रहा। यह पिछले साल से 1.5% ज्यादा है। सरकार घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है, पर मानसून के कारण आयात बढ़ा।
2. सरकार ने पशु ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए पहली राष्ट्रीय गाइडलाइन जारी की है। इसमें डोनर स्क्रीनिंग, ब्लड स्टोरेज और सुरक्षा मानक तय किए गए हैं। इससे आपातकालीन पशु देखभाल को बढ़ावा मिलेगा।
3. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने स्टेडियम में सुनील गावस्कर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम की शुरुआत भी हुई। यह मुंबई की क्रिकेट विरासत को सम्मान देने की पहल है।
4. भारत और वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) ने समझौता किया है। इसके तहत भारत संकटग्रस्त देशों को फोर्टिफाइड चावल उपलब्ध कराएगा। इससे वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
5.सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 2016 से अब तक 15 लाख करोड़ रु. का खरीद का रिकॉर्ड बनाया। प्लेटफॉर्म ने छोटे उद्योगों, स्टार्टअप महिलाओं और SC/ST उद्यमियों को सरकारी खरीद से जोड़ा है।
6. नेवी को 2 नए युद्धपोत INS उदयगिरि और INS हिमगिरि मिले। ये दोनों स्वदेशी जहाज हैं, जिन्हें दुश्मन के रडार, इंफ्रारेड और ध्वनि सेंसर से बचे रहने के लिए डिजाइन किया गया है। इनकी तैनाती इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में होगी।
7. ओमान अब हर साल 10 लाख भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करेगा। 2024 में यहां 7 लाख भारतीय पहुंचे थे। इसके लिए ओमान कनेक्टिविटी, लग्जरी टूरिज्म और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर देगा।
8. RBI ने 2025 में लिक्विडिटी मैनेजमेंट फ्रेमवर्क की समीक्षा की है। इसमें 14 दिन की रेपो सुविधा को खत्म करने और WACR (वेटेड एवरेज कॉल रेट) को टारगेट बनाए रखने की सिफारिश की गई है।
9. फिजी के पीएम सितिवेनी स्बुका 3 दिवसीय भारत दौरे पर रहे। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा स्किलिंग, मोबिलिटी, इंफ्रा से जुड़े कई समझौते हुए। दोनों देशों ने रिश्तों को 'वेलोमानी दोस्ती कहा।
10. अहमदाबाद में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara लॉन्च हुई। यह कार 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होगी। भारत सुजुकी का वैश्विक EV मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।
1. 2025-26 की पहली तिमाही में भारत का कोयला आयात 76.40 मिलियन टन रहा। यह पिछले साल से 1.5% ज्यादा है। सरकार घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है, पर मानसून के कारण आयात बढ़ा।
2. सरकार ने पशु ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए पहली राष्ट्रीय गाइडलाइन जारी की है। इसमें डोनर स्क्रीनिंग, ब्लड स्टोरेज और सुरक्षा मानक तय किए गए हैं। इससे आपातकालीन पशु देखभाल को बढ़ावा मिलेगा।
3. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने स्टेडियम में सुनील गावस्कर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम की शुरुआत भी हुई। यह मुंबई की क्रिकेट विरासत को सम्मान देने की पहल है।
4. भारत और वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) ने समझौता किया है। इसके तहत भारत संकटग्रस्त देशों को फोर्टिफाइड चावल उपलब्ध कराएगा। इससे वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
5.सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 2016 से अब तक 15 लाख करोड़ रु. का खरीद का रिकॉर्ड बनाया। प्लेटफॉर्म ने छोटे उद्योगों, स्टार्टअप महिलाओं और SC/ST उद्यमियों को सरकारी खरीद से जोड़ा है।
6. नेवी को 2 नए युद्धपोत INS उदयगिरि और INS हिमगिरि मिले। ये दोनों स्वदेशी जहाज हैं, जिन्हें दुश्मन के रडार, इंफ्रारेड और ध्वनि सेंसर से बचे रहने के लिए डिजाइन किया गया है। इनकी तैनाती इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में होगी।
7. ओमान अब हर साल 10 लाख भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करेगा। 2024 में यहां 7 लाख भारतीय पहुंचे थे। इसके लिए ओमान कनेक्टिविटी, लग्जरी टूरिज्म और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर देगा।
8. RBI ने 2025 में लिक्विडिटी मैनेजमेंट फ्रेमवर्क की समीक्षा की है। इसमें 14 दिन की रेपो सुविधा को खत्म करने और WACR (वेटेड एवरेज कॉल रेट) को टारगेट बनाए रखने की सिफारिश की गई है।
9. फिजी के पीएम सितिवेनी स्बुका 3 दिवसीय भारत दौरे पर रहे। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा स्किलिंग, मोबिलिटी, इंफ्रा से जुड़े कई समझौते हुए। दोनों देशों ने रिश्तों को 'वेलोमानी दोस्ती कहा।
10. अहमदाबाद में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara लॉन्च हुई। यह कार 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होगी। भारत सुजुकी का वैश्विक EV मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।
❤22🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से कंपनी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) ‘ई-विटारा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत में निर्मित यह इलेक्ट्रिक कार यूरोप और जापान जैसे उन्नत बाजारों सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाएगी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने हंसलपुर में सुजुकी की ईवी विनिर्माण सुविधा का दौरा किया और अहमदाबाद जिले के हंसलपुर में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन किया।
❤16
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशाखापट्टणम में भारतीय नौसेना के दो उन्नत युद्धपोतों, आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि का जलावतरण किया। यह पहली बार है जब दो प्रतिष्ठित भारतीय शिपयार्डों के दो प्रमुख सतही लड़ाकू जहाजों को एक साथ समुद्री बेड़े का हिस्सा बनाया गया है। प्रोजेक्ट 17ए के तहत स्टील्थ फ्रिगेट्स का दूसरा जहाज ‘उदयगिरि’ मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने निर्मित किया है, जबकि ‘हिमगिरि’ कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में निर्मित इसी प्रोजेक्ट का पहला जहाज है।
❤15👍2🙏2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ चर्चित खिलाड़ी: कचनार चौधरी (जयपुर, राजस्थान पुलिस)
✔️खेल – शॉटपुट
✔️ उपलब्धि – चेन्नई (20–24 अगस्त) में आयोजित सीनियर नेशनल इंटर स्टेट चैम्पियनशिप में 15.75 मीटर गोला फेंककर गोल्ड मेडल 🥇 जीता
✔️खेल – शॉटपुट
✔️ उपलब्धि – चेन्नई (20–24 अगस्त) में आयोजित सीनियर नेशनल इंटर स्टेट चैम्पियनशिप में 15.75 मीटर गोला फेंककर गोल्ड मेडल 🥇 जीता
❤31👍10🙏1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने हाल ही में भारत के सर्वाधिक आपराधिक मामले दर्ज मुख्यमंत्रियों और सबसे धनी मुख्यमंत्रियों संबंधी रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी शीर्ष आपराधिक मामलों वाले मुख्यमंत्री और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं।
❤19🥰2
1756285772.pdf
1.5 MB
1756285772.pdf
✴ लाइब्रेरियन 3rd Grade भर्ती 2024 : Master Question Paper जारी (पेपर 1st)
✴ लाइब्रेरियन 3rd Grade भर्ती 2024 : Master Question Paper जारी (पेपर 1st)
❤6