Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राजस्थान बिजली उपभोक्ता ऊर्जादाता बनेंगे: एक करोड़ 4 लाख पंजीकृत घरेलू उपभोक्ताओं को अब 150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली मिलेगी
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक: राजसेस महाविद्यालयों में 4724 पदों पर भर्ती होगी
दूदू में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास समारोह: वोकल फाॅर लोकल के लिए प्रेरित हो, स्थानीय उत्पादों की खरीद करें - मुख्यमंत्री
'मन की बात' कार्यक्रम की 125वीं कड़ी: 'वोकल फाॅर लोकल' के मंत्र से आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनेगा, सौर ऊर्जा ने किसानों का जीवन बदला, आय में बढ़ोत्तरी हुई
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक: राजसेस महाविद्यालयों में 4724 पदों पर भर्ती होगी
दूदू में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास समारोह: वोकल फाॅर लोकल के लिए प्रेरित हो, स्थानीय उत्पादों की खरीद करें - मुख्यमंत्री
'मन की बात' कार्यक्रम की 125वीं कड़ी: 'वोकल फाॅर लोकल' के मंत्र से आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनेगा, सौर ऊर्जा ने किसानों का जीवन बदला, आय में बढ़ोत्तरी हुई
❤25
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में देश के पहले टेम्पर्ड ग्लास निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। यह टेम्पर्ड ग्लास मोबाइल उपकरणों में काम आयेगा। यह कारखाना ऑप्टीमस इलेक्ट्रॉनिक्स ने यूसए के कॉर्निंग इंकॉर्पोरेटेड की साझेदारी में लगाया है । इसमें उच्च गुणवत्ता के टैंपर्ड ग्लास का उत्पादन दुनिया भर में प्रचलित ब्रांड “इंजीनियर्ड बाय कॉर्निंग” के अंतर्गत किया जाएगा । उत्पादों की आपूर्ति घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय, दोनों ही बाजारों में की जाएगी।
❤12
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
सरकार आदिवासी भाषाओं के लिए भारत का पहला एआई-संचालित अनुवादक, आदि वाणी का बीटा संस्करण लॉन्च करने के लिए तैयार है। जनजातीय कार्य मंत्रालय ने कहा कि यह अनुवाद उपकरण समावेशी आदिवासी सशक्तिकरण और भारत की समृद्ध भाषाई विविधता के संरक्षण की दिशा में एक कदम होगा। आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों के बीच संवाद की खाई को पाटने के लिए जनजातीय गौरव वर्ष के तहत आदि वाणी का विकास किया गया है।
❤9👍9
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गुजरात में देश की पहली मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग प्रणाली लागू करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए
➖राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को निर्बाध और बाधा-मुक्त टोलिंग अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रवर्तित कंपनी भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने गुजरात के चोर्यासी शुल्क प्लाजा में एनएच-48 पर देश की पहली व्यापक मल्टी-लेन फ्री फ्लो (एमएलएफएफ) टोलिंग प्रणाली लागू करने हेतु आईसीआईसीआई बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
➖राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को निर्बाध और बाधा-मुक्त टोलिंग अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रवर्तित कंपनी भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने गुजरात के चोर्यासी शुल्क प्लाजा में एनएच-48 पर देश की पहली व्यापक मल्टी-लेन फ्री फ्लो (एमएलएफएफ) टोलिंग प्रणाली लागू करने हेतु आईसीआईसीआई बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
❤13
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️थाईलैंड: उप प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया
➖थाईलैंड की कैबिनेट ने संवैधानिक न्यायालय के उस फैसले के बाद उप-प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है जिसमें पैतोंगटार्न शिनावात्रा को पद से हटा दिया गया था।
➖थाईलैंड की कैबिनेट ने संवैधानिक न्यायालय के उस फैसले के बाद उप-प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है जिसमें पैतोंगटार्न शिनावात्रा को पद से हटा दिया गया था।
❤13
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️राष्ट्रीय एमएसएमई कांक्लेव 2025
➖ आयोजन- 29 व 30 अगस्त 2025
➖ स्थान - भैरवगढ़ (उदयपुर)
➖ आयोजन:केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय और फेडरेशन आफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा किया जा रहा है।
➖ आयोजन- 29 व 30 अगस्त 2025
➖ स्थान - भैरवगढ़ (उदयपुर)
➖ आयोजन:केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय और फेडरेशन आफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा किया जा रहा है।
❤15👍3🤩3🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ 19th वेव्स फिल्म बाजार
➖ आयोजन: 20 से 24 नवंबर 2025 को
➖ स्थान: मैरियट रिजॉर्ट, गोवा में
➖ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फिल्म बाजार और भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म आउटरीच का एक अभिन्न अंग है।
➖ आयोजन: 20 से 24 नवंबर 2025 को
➖ स्थान: मैरियट रिजॉर्ट, गोवा में
➖ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा फिल्म बाजार और भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म आउटरीच का एक अभिन्न अंग है।
❤20🤩12👍3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
◾️ सुरक्षा सखी संवाद पखवाड़ा
• आयोजन- 1 से 15 सितंबर 2025
•आयोजन- राजस्थान पुलिस द्वारा
• इस पखवाड़े के तहत सुरक्षा सखियां घर-घर जाकर महिलाओं को सुरक्षा एवं कानूनी अधिकारो के बारे में जानकारी देगी।
◾️राजस्थान पुलिस विभिन्न हेल्पलाइन
🔹 गरिमा हेल्पलाइन - 1090
🔹 चाइल्ड हेल्पलाइन - 1098
🔹 सिनियर सिटीजन - 14567
🔹 आपातकालीन - 100/112
🔹 साइबर क्राइम हेल्पलाइन - 1930
✓ राजस्थान पुलिस के डीजीपी- राजीव शर्मा
✓ ऑपरेशन सुरक्षा चक्र - बीकानेर
• राजस्थान पुलिस द्वारा कक्षा 6 से 12 की छात्राओं में आत्मरक्षक के गुण उत्पन्न करने हेतु।
• आयोजन- 1 से 15 सितंबर 2025
•आयोजन- राजस्थान पुलिस द्वारा
• इस पखवाड़े के तहत सुरक्षा सखियां घर-घर जाकर महिलाओं को सुरक्षा एवं कानूनी अधिकारो के बारे में जानकारी देगी।
◾️राजस्थान पुलिस विभिन्न हेल्पलाइन
🔹 गरिमा हेल्पलाइन - 1090
🔹 चाइल्ड हेल्पलाइन - 1098
🔹 सिनियर सिटीजन - 14567
🔹 आपातकालीन - 100/112
🔹 साइबर क्राइम हेल्पलाइन - 1930
✓ राजस्थान पुलिस के डीजीपी- राजीव शर्मा
✓ ऑपरेशन सुरक्षा चक्र - बीकानेर
• राजस्थान पुलिस द्वारा कक्षा 6 से 12 की छात्राओं में आत्मरक्षक के गुण उत्पन्न करने हेतु।
👍35❤29🙏4