Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.6K photos
78 videos
4.44K files
9.34K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
RPSC ने SI सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के लिए 1015 पदों का विस्तृत वर्गीकरण
18
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री



@Target_Si_Exam
23👍3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्‍टम को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित 'सेमीकॉन इंडिया-2025' का उद्घाटन किया। सेमीकॉन इंडिया- 2025, 2 से 4 सितंबर तक चलने वाला तीन दिवसीय सम्मेलन है।
18👍4🥰3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया

✔️प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस शुभ मंगलवार को अत्यंत आशाजनक पहल की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि बिहार में माताओं और बहनों को जीविका निधि साख सहकारी संघ के माध्यम से एक नई सुविधा प्रदान की जा रही है। इस पहल से गांवों में जीविका से जुड़ी महिलाओं को सुगमता से वित्तीय सहायता मिले
20
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️भारत को इसरो लैब से तैयार पहली स्वदेशी 32-बिट चिप 'विक्रम' हुई पेश

देश के लिए एक ग्लोबल सेमीकंडक्टर हब बनने की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला भारत निर्मित प्रोसेसर और चार स्वीकृत परियोजनाओं के टेस्ट चिप्स पेश किए। इसरो की सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला (एससीएल) द्वारा 'विक्रम' नामक पहला पूर्णतः स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया गया है।

इसे स्पेस लॉन्च व्हीकल्स की कठोर पर्यावरणीय परिस्थितियों का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो आयातित चिप्स पर निर्भरता कम करने के भारत के प्रयासों में एक मील का पत्थर है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने 'सेमीकॉन इंडिया 2025' कार्यक्रम में भारत के सेमीकंडक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर की तीव्र प्रगति पर प्रकाश डाला।


👍157🥰1🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️भारत और थाईलैंड के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री-XIV मेघालय में प्रारंभ हुआ

भारत और थाईलैंड के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री-XIV का 14वां संस्करण मेघालय के उमरोई स्थित जॉइंट ट्रेनिंग नोड (जेटीएन) में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ प्रारंभ हुआ। इस अभ्यास का आयोजन 1 से 14 सितंबर, 2025 तक किया जा रहा है।
20
विधानसभा में कोचिंग नियंत्रण बिल पास : पहले फीस बताना अनिवार्य, नियम तोड़ा तो 02 लाख रुपए तक जुर्माना और रजिस्ट्रेशन भी रद्द होगा 📚
22🙏5🥰4👍2
🥰4👍1
RPSC वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान) भर्ती-2025 (कुल 6500 पद) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
🥰104
टैक्स रिफार्म में एक नया अध्याय


👉 GST में अब केवल दो टैक्स स्लैब ( 5%, व 18%)

👉 लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर 40% GST

👉 ये स्लैब नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे।
31🥰4🤩3