Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.6K photos
78 videos
4.44K files
9.34K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
गांव चलो अभियान’
(18 सितम्बर, 2025 से)

प्रदेशभर में सप्ताह में तीन दिन ‘गांव चलो अभियान’ संचालित किया जाएगा
30🔥1🥰1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राजस्थान विधानसभा में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025 को ध्वनिमत से पारित किया गया। इससे पहले विधेयक पर चर्चा के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसेज (आरयूएचएस) का उन्नयन कर, 40 एकड़ क्षेत्र में राजस्थान आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की स्थापना की जाएगी।
22🙏2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️विजय स्तम्भ : भगवान विष्णु को समर्पित

✔️इस स्तम्भ का निर्माण (1440-1448 ई.) महाराणा कुम्भा द्वारा मालवा (सुल्तान महमूद खिलजी) सारंगपुर युद्ध की विजय की स्मृति में करवाया गया।

✔️इसको प्रशस्तियों में 'कीर्ति स्तम्भ' कहा गया है। इसका निर्माण कार्य लाल बलुआ पत्थर एवं सफेद संगमरमर से जैता तथा उसके पुत्र नामा, पोमा तथा पूंजा के निर्देशन में किया गया तथा कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति का प्रशस्तिकार कवि अत्रि था।

122 फीट ऊँचे (9 मंजिला, 157 सीढ़ियाँ स्तंभ के प्रवेश द्वार पर जनार्दन
की मूर्ति उत्कीर्ण है।

इसकी दूसरी एवं पाँचवी मंजिल पर इसके निर्माता कलाकारों की आकृतियाँ बनी हैं। इस स्तम्भ की नौ मंजिलों में स्थित मूर्तियाँ -

प्रथम मंजिल - अनंत, ब्रह्मा और रूद्र

द्वितीय मंजिल - अर्द्धनारीश्वर तथा हरिहर

तीसरी मंजिल - विंरचि, जयंत, नारायण और पितामह की मूर्तियाँ। यहीं अरबी में 9 बार 'अल्लाह' खुदा हुआ है।

चौथी मंजिल - त्रिखण्डा, हरिसिद्ध, पार्वती, हिंगलाज, गंगा, यमुना, सरस्वती, गंधर्व, कार्तिकेय एवं विश्वकर्मा

पाँचवीं मंजिल-लक्ष्मी-नारायण, उमा-महेश्वर और ब्रह्मा - सावित्री आदि की युग्म मूर्तियाँ उत्कीर्ण।

छठी मंजिल-सरस्वती, महालक्ष्मी और महाकाल

सातवीं मंजिल - वाराह, नृसिंह, रामचन्द्र, बुद्ध, आदि विष्णु के अवतारों की मूर्तियाँ

आठवीं मंजिल पर कोई मूर्ति नहीं है।

नवीं मंजिल बिजली गिरने से टूट गयी थी जिसे राणा स्वरूप सिंह ने पुनः निर्मित करवाया। इस पर अत्रि एवं महेश द्वारा रचित कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति उत्कीर्ण है।

💐जेम्स टॉड ने इसे 'कुतुबमीनार से श्रेष्ठ इमारत' माना है। इसे 'भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष' कहा जाता है।

💐विजय स्तम्भ पर 15 अगस्त, 1949 को 1 रुपये का डाक टिकट जारी किया गया।
41🥰4🙏2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
58👍3
👍26🥰7
💐 RPSC 2nd Grade - अंतिम जंग से पहले अपनी तैयारी को परख लो!

🥳 परीक्षा से पहले परीक्षा – निःशुल्क मौका खुद को साबित करने का!

⚡️ 🗓️ 5 सितम्बर 2025 | शाम 6 बजे

📍
आशु सर व
नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें  -https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
11🙏2
भर्ती परिक्षाओं के परिणाम या उत्तर कुंजी में त्रुटी?‌ राजस्थान संपर्क पर दर्ज करें शिकायत, पाएं शीघ्र समाधान
26👍9🤩3
1756989151.pdf
73.5 KB
LSA पशुधन सहायक भर्ती : पदों की संख्या 2783...
6
LDC Result.pdf
730.9 KB
LDC Result.pdf
9👍1