Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️फ़िल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय ने जीता सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ओरिज़ोंटी पुरस्कार
✔️नवोदित फ़िल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय ने 82वें वेनिस फ़िल्म समारोह में अपनी फ़ीचर फ़िल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ओरिज़ोंटी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। इस फ़िल्म को समारोह में अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया था। ‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ इस वर्ष ओरिज़ोंटी खंड में एकमात्र भारतीय फिल्म थी
✔️नवोदित फ़िल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय ने 82वें वेनिस फ़िल्म समारोह में अपनी फ़ीचर फ़िल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ओरिज़ोंटी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। इस फ़िल्म को समारोह में अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया था। ‘सॉन्ग्स ऑफ़ फ़ॉरगॉटन ट्रीज़’ इस वर्ष ओरिज़ोंटी खंड में एकमात्र भारतीय फिल्म थी
❤23👍9
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने लगातार चुनावी हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
✔️जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने रविवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि हाल के लगातार चुनावी हार की जिम्मेदारी लेते हुए वे पद छोड़ रहे हैं। 68 वर्षीय इशिबा ने टेलीविजन पर प्रसारित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने महासचिव मोरियामा से कहा है कि वे अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू करें।” इशिबा ने पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री पद संभाला था।
✔️जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने रविवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि हाल के लगातार चुनावी हार की जिम्मेदारी लेते हुए वे पद छोड़ रहे हैं। 68 वर्षीय इशिबा ने टेलीविजन पर प्रसारित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने महासचिव मोरियामा से कहा है कि वे अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू करें।” इशिबा ने पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री पद संभाला था।
❤10👍5🥰1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️भारत ने एशिया कप पुरुष हॉकी चैंपियनशिप जीती, दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया
✔️भारत ने एशिया कप पुरुष हॉकी चैंपियनशिप जीत ली है। राजगीर में प्रतियोगिता के फाइनल में उसने पिछले चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया। इसके साथ ही भारत ने नीदरलैंड्स और बेल्जियम मे अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है।
✔️भारत ने एशिया कप पुरुष हॉकी चैंपियनशिप जीत ली है। राजगीर में प्रतियोगिता के फाइनल में उसने पिछले चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया। इसके साथ ही भारत ने नीदरलैंड्स और बेल्जियम मे अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है।
👍15❤4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️अमरीकी ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्स फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ अपना दूसरा खिताब जीता
✔️अमरीकी ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्स फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ ने यानिक सिनर को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। अल्काराज़ ने सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से मात दी। इस जीत के साथ ही अल्काराज़ ने पुरूष टेनिस में शीर्ष रैंकिग फिर से हासिल कर ली है।
✔️अमरीकी ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्स फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ ने यानिक सिनर को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। अल्काराज़ ने सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से मात दी। इस जीत के साथ ही अल्काराज़ ने पुरूष टेनिस में शीर्ष रैंकिग फिर से हासिल कर ली है।
❤14👍6
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️11 से 15 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में खेली जायेगी 28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप
✔️28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 11 से 15 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में खेली जायेगी। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने इसकी घोषणा की। इसमें पुरुष और महिला टीम स्पर्धाएं होंगी। यह 2026 के विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफायर होगा। इसमें प्रत्येक श्रेणी से शीर्ष 13 टीमों प्रवेश मिलेगा। ओडिशा में पहली बार किसी एशियाई स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है
✔️28वीं एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 11 से 15 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में खेली जायेगी। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने इसकी घोषणा की। इसमें पुरुष और महिला टीम स्पर्धाएं होंगी। यह 2026 के विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफायर होगा। इसमें प्रत्येक श्रेणी से शीर्ष 13 टीमों प्रवेश मिलेगा। ओडिशा में पहली बार किसी एशियाई स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है
❤16👍8🙏1
DocScanner 08-Sep-2025 12-12 PM_250908_121744.pdf
28.4 MB
DocScanner 08-Sep-2025 12-12 PM_250908_121744.pdf
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️हॉकी एशिया कप (पुरुष) 💥
✔️ आयोजन - राजगीर (बिहार )
( 29 अगस्त से 7 सितंबर ,2025)
✔️ भारत ने दक्षिणी कोरिया को 4-1 से हराकर जीता।
✔️ इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 7 मैच खेले जिसमें 6 जीते और 1 ड्रा रहा ।
✔️ भारत के कप्तान - हरमनप्रीत सिंह
✔️ भारत ने चौथी बार एशिया कप जीता है ।
✔️प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया ।
✔️ आयोजन - राजगीर (बिहार )
( 29 अगस्त से 7 सितंबर ,2025)
✔️ भारत ने दक्षिणी कोरिया को 4-1 से हराकर जीता।
✔️ इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 7 मैच खेले जिसमें 6 जीते और 1 ड्रा रहा ।
✔️ भारत के कप्तान - हरमनप्रीत सिंह
✔️ भारत ने चौथी बार एशिया कप जीता है ।
✔️प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया ।
❤40