Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.43K files
9.34K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍83
🎓Join now @Taiyari_karlo
17👍2🔥1
💐 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2025 - अंतिम जंग से पहले अपनी तैयारी को परख लो!

🥳 परीक्षा से पहले परीक्षा – निःशुल्क मौका खुद को साबित करने का!

⚡️ 🗓️ 12 सितम्बर 2025 | शाम 6 बजे

📍
आशु सर व
नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें  -https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
31👍4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में रीको एवं एनबीसीसी के मध्य राजस्थान मण्डपम एवं एलाइड परियोजनाओं पर हुआ एमओयू
55👍3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
वित्त विभाग द्वारा स्वायत्त शासन विभाग को अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) एवं गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) में, एक-एक ऑडिटोरियम एवं कुचामन सिटी में एक सिटी पार्क निर्माण के लिए 41.56 करोड़ रुपए की, वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही जल संसाधन विभाग को भी विभिन्न कार्यों हेतु, 191.69 करोड रुपए एवं 3.36 करोड़ रुपए की, वित्तीय सहमति प्रदान की गई है।
👍218🎉3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️

1. भारतीय नौसेना ने ठाणे में अपने 11वें एम्युनेशन कम टॉरपीडो कम मिसाइल (ACTCM) बजरा LSAM 25 (यार्ड 135) का जलावतरण किया। यह आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के तहत बना है।

2. गयाना में 1 सितंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति इरफान अली दूसरी बार जीते। उनकी पार्टी PPP/C ने 65 में से 36 सीटें जीतीं। गयाना अब तेल राजस्व और भू-राजनीतिक दबाव के दौर से गुजर रहा है।

3. भारतीय सेना का दल रूस में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'ZAPAD 2025' में हिस्सा लेगा। इसका उद्देश्य संयुक्त सैन्य संचालन को मजबूत करना है। अभ्यास 1 सितंबर से 14 सितंबर तक चलेगा।

4. पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण अवॉईस दिएण इंदौर जबलपुर, आगरा, उदयपुर टॉप पर रहे। इंदौर और उदयपुर को रामसर कन्वेंशन के तहत वेटलैंड सिटी मान्यता भी मिली।

5. डॉ गीता वाणी रायसम ने CSIR नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कम्युनिकेशन एंड पॉलिसी रिसर्च (NISCPR) की निदेशक का पद संभाला। उन्होंने विज्ञान संचार नीति को प्राथमिकता बताया।

6. रक्षा नवाचार और शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी विकास को जोड़ने के लिए IDEX-DIO और EdCIL ने नई दिल्ली में समझौता किया। नया कार्यक्रम ASPIRE (ऐक्सेलरेटिंग स्ट्रैटेजिक प्रोग्रेस इन रिसर्च एंड एजुकेशन) रक्षा और शिक्षा टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देगा।

7. अमेरिका ने नया बिल 'HIRE Act 2025' पेश किया। इसमें अमेरिकी कंपनियों द्वारा विदेश में आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स लगाने का प्रस्ताव है। इससे यूएसए में उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाता है।

8. कोल इंडिया और NSTFDC ने एमएयू किया। इसके तहत एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के छात्रों को डिजिटल शिक्षा, मेंटरशिप, स्वास्थ्य और करियर गाइडेंस की सुविधा मिलेगी।

9. स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया और IT दिल्ली ने खेल विज्ञान और स्वदेशी उपकरण बनाने के लिए एमओयू किया। इसका मकसद आत्मनिर्भर भारत व 'गर्व सेस्वदेशी को आगे बढ़ाना है। X

10. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सेबास्टियन लेकोर्नु को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। उन्होंने फ्रांस्वा बायरू को हटाया। मैक्रों का मकसद बिजनेस सुधारों को जारी रखना है।
23👍8🙏1
Gk paper second grade.pdf
23.5 MB
Gk paper second grade.pdf
👍9🎉21🤩1
पटवारी भर्ती Objection 16 सितम्बर से 18 सितम्बर 2025 तक
17