Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.42K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
👍129
46👍10🎉5🤩1🙏1
🤩1513
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️


1. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 38वें स्थान पर रहा। यह रिपोर्ट वाइपो ने जारी की। 2020 में भारत 48वें स्थान पर था। टॉप-10 देशों में स्विट्जरलैंड, स्वीडन, अमेरिका, कोरिया, सिंगापुर, यूके, फिनलैंड, नीदरलैंड्स, डेनमार्क और चीन शामिल हैं।

2. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का 12 फीट ऊंचा गोल्डन स्टैच्यू US कैपिटल बाहर लगाया गया। स्टैच्यू के हाथ में के बिटकॉइन है। इसे क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों ने फंड किया है। अनावरण ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती वाले दिन हुआ है।

3. भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 77 गेंदों में शतक बनाया। महिला क्रिकेट में यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज ODI शतक है। पहले ये रिकॉर्ड 79 गेंदों के साथ इंग्लैंड की नेट स्किवर-ब्रंट के नाम था। यह मंथाना का 12वां ODI शतक है।

4. सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र के सोलापुर डिवीजन में 'कवच' सिस्टम का पहला ट्रायल किया। ट्रायल 26 किमी ट्रैक (धवलास-भलवानी) पर हुआ। यह सिस्टम ओवरस्पीडिंग, गलत सिग्रल पास करना और टक्कर जैसी घटनाओं को रोकने के लिए बनाया गया है।

5. भारत और मॉरिशस ने डिएगो गार्सिया के पास सैटेलाइट ट्रैकिंग स्टेशन बनाने पर समझौता किया। डिएगो गार्सिया में अमेरिका और ब्रिटेन का बड़ा नौसैनिक अड्डा है। इससे भारत अपने सैटेलाइट और रॉकेट ट्रैक कर सकेगा।
29
RPSC 1st Grade स्कूल व्याख्याता (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती-2025 (कुल 3225 पद) के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा की स्कीम एवं विस्तृत पाठ्यक्रम विषयवार
👍112
02AA4D5B-0F0E-4D30-BC17-A4048A8263F3.pdf
183.3 KB
❄️ RPSC 1st Grade भर्ती 2025 का विस्तृत सिलेबस जारी : 1st Paper GK
10👍1