Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️
1. केंद्र सरकार ने नगा विद्रोही संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग (NSCN-K) पर प्रतिबंध 5 साल के लिए बढ़ा दिया है। यह प्रतिबंध उसके सभी गुटों, शाखाओं और अग्रिम संगठनों पर भी लागू होगा। यह प्रतिबंध 28 सितंबर से प्रभावी किया जा रहा है।
2. अमेरिकी एथलीट सिडनी मैकलॉध्लिन-लेवरॉन ने टोक्यो विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने यह दौड़ 47.78 सेकंड में पूरी की। यह समय 1985 के बाद से महिलाओं के लिए सबसे तेज है।
3. पूर्व दिल्ली क्रिकेट कप्तान मिथुन मनहास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। इस पद पर पहले रोजर बिन्नी थे, जो अगस्त में इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद राजीव शुक्ला ने अस्थायी अध्यक्ष की भूमिका निभाई थी।
4. जस्टिस पवनकुमार भीमप्पा बजंथरी पटना हाईकोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए। पटना स्थित राजभवन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। अब तक जस्टिस बजंथरी पटना हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे।
5. भारत इंटरनेशनल राइस कांफ्रेंस (BIRC) का आयोजन 30 और 31 अक्टूबर को होगा। यह सम्मेलन भारत मंडपम्, नई दिल्ली में रहेगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा चावल सम्मेलन है। इसमें किसान और देशी-विदेशी विशेषज्ञ शामिल होंगे।
1. केंद्र सरकार ने नगा विद्रोही संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग (NSCN-K) पर प्रतिबंध 5 साल के लिए बढ़ा दिया है। यह प्रतिबंध उसके सभी गुटों, शाखाओं और अग्रिम संगठनों पर भी लागू होगा। यह प्रतिबंध 28 सितंबर से प्रभावी किया जा रहा है।
2. अमेरिकी एथलीट सिडनी मैकलॉध्लिन-लेवरॉन ने टोक्यो विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने यह दौड़ 47.78 सेकंड में पूरी की। यह समय 1985 के बाद से महिलाओं के लिए सबसे तेज है।
3. पूर्व दिल्ली क्रिकेट कप्तान मिथुन मनहास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। इस पद पर पहले रोजर बिन्नी थे, जो अगस्त में इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद राजीव शुक्ला ने अस्थायी अध्यक्ष की भूमिका निभाई थी।
4. जस्टिस पवनकुमार भीमप्पा बजंथरी पटना हाईकोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए। पटना स्थित राजभवन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। अब तक जस्टिस बजंथरी पटना हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे।
5. भारत इंटरनेशनल राइस कांफ्रेंस (BIRC) का आयोजन 30 और 31 अक्टूबर को होगा। यह सम्मेलन भारत मंडपम्, नई दिल्ली में रहेगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा चावल सम्मेलन है। इसमें किसान और देशी-विदेशी विशेषज्ञ शामिल होंगे।
❤15👍3
1758694393.pdf
100.4 KB
✴ RSSB छात्रावास अधीक्षक 2nd Grade भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट और कट ऑफ जारी
❤3
5_6242548399946603204.pdf
312.1 KB
❄️ RSSB कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक (डिप्लोमाधारक) भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट और कट ऑफ जारी
❤7
5_6242548399946603206.pdf
288 KB
❄️ RSSB JEN कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक (डिग्रीधारक) भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट और कट ऑफ जारी
❤2
5_6242548399946603207.pdf
1.5 MB
❄️ RSSB : JEN कनिष्ठ अभियंता सिविल/कृषि (डिग्रीधारक) भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट और कट ऑफ जारी
❤3
5_6242548399946603208.pdf
1.3 MB
♦️ RSSB : JEN कनिष्ठ अभियंता (कृषि) भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट और कट ऑफ जारी
❤6
चतुर्थ_श्रेणी_कर्मचारी_Exam_में_तैयारी_करलो_की_किताब_से_छपे_प्रश्न.pdf
9.5 MB
चतुर्थ_श्रेणी_कर्मचारी_Exam_में_तैयारी_करलो_की_किताब_से_छपे_प्रश्न (2).pdf
❤9🔥1
चतुर्थ_श्रेणी_कर्मचारी_Exam_में_तैयारी_करलो_की_किताब_से_छपे_प्रश्न.pdf
10.1 MB
चतुर्थ_श्रेणी_कर्मचारी_Exam_में_तैयारी_करलो_की_किताब_से_छपे_प्रश्न.pdf
❤6🥰1