Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
15.5K photos
77 videos
4.16K files
9K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
19👍7🥰5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. प्रवीर रंजन को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया। वहीं, प्रवीण कुमार को इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) का DG बनाया गया। यह दोनों अधिकारी 1993 बैच के IPS हैं।

2. नोवोटेल विजयवाड़ा वरुण को आंध्र प्रदेश टूरिज्म एक्सीलेंस अवॉर्ड में 'बेस्ट 5-स्टार डीलक्स होटल' का पुरस्कार मिला। यह विजयवाड़ा का पहला और एकमात्र अंतरराष्ट्रीय 5-स्टार डीलक्स होटल है, जिसमें 233 स्टाइलिश कमरे उपलब्ध हैं।

3. राष्ट्रपति ने प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड (PBG) को डायमंड जुबली सिल्वर ट्रंपेट से सम्मानित किया। यह 1773 में वाराणसी में स्थापित हुआ था। यह एकमात्र रेजिमेंट है, जिसे राष्ट्रपति और रेजिमेंटल जैसे दो 'स्टैंडर्ड' धारण करने की अनुमति है। PBG ने 1 राज्यपाल और 15 राष्ट्रपति की सेवा की है।

4. बालोद (छग) देश का पहला आधिकारिक बाल विवाह-मुक्त जिला बना। यह 'चाइल्ड मैरेज फ्री इंडिया' अभियान का हिस्सा है। दो साल में यहां कोई बाल विवाह नहीं हुआ व 436 ग्राम पंचायत व 9 शहरी निकाय बाल विवाह-मुक्त हैं।

5. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (मध्य प्रदेश) में गज रक्षक एप लागू हुआ। यह हाथियों की वास्तविक समय में निगरानी करता है और मानव-हाथी संघर्ष रोकने में मदद करता है। एप SMS और सायरन से अलर्ट देता है। हाथियों की संख्या 65 हो गई है।
24
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य में, नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के लिए, ऑनलाइन व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। नई व्यवस्था के तहत अब निरीक्षकों को लक्ष्य प्रदान करने से लेकर, स्वीकृति जारी करने तक के कार्य, ऑनलाइन रूप से ही संपादित होंगे। इससे नवीन समितियों के गठन में तेजी आएगी तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी।
16
RSSB परिचालक सीधी भर्ती परीक्षा-2024 (कुल 500 पद) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित (withdraw) करने के संबंध में सूचना जारी

05.10.2025 से 07.10.2025 तक ले सकेंगे अपना आवेदन वापिस
7
RPSC सहायक सांख्यिकी अधिकारी सीधी भर्ती 2024 व कृषि विभाग के विभिन्न विषयों के प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में अधिसूचना जारी
4🥰1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ ऑपरेशन खुशी ❄️

• चरण - 10वां

• आयोजन- 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025

• संचालन- राजस्थान पुलिस द्वारा

• उद्देश्य - गुमशुदा बच्चों की तलाश कर उनके परिवार से मिलाना।
18👍7🎉4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ भारत का 13वा बायोस्फियर रिज़र्व ❄️

♦️यूनेस्को ने चीन के हांगझोउ में आयोजित 5वें विश्व जैवमंडल आरक्षित कांग्रेस के दौरान 26 नए स्थलों को विश्व जैवमंडल आरक्षित नेटवर्क (WNBR) में शामिल किया।

♦️इसमें हिमाचल प्रदेश के कोल्ड डेजर्ट को शामिल किया गया।

♦️कोल्ड डेजर्ट भारत का 13वा बायोस्फियर रिज़र्व बना।
28👍8
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
जोधपुर बनेगा उत्तर भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब
सालाना करीब 350 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करे
33🎉5
VDO Privious Years Question papers & Keys.pdf
11.5 MB
VDO Privious Years Question papers & Keys.pdf
🙏9