Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️जोधपुर के अमरनाथ मंदिर में स्थापित हैं आदिशक्ति स्वरूप मान्यता-
❤15
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्वार, सौन्दर्यकरण एवं विकास के लिए वित्त विभाग ने पर्यटन विभाग को 22 करोड़ 93 लाख 12 हजार रुपए की वित्तीय सहमति प्रदान की है।
♦️ इसमें हेरिटेज ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आइकॉनिक ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में नाहरगढ़ एवं आमेर में संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य के लिए वित्त विभाग ने 4.37 करोड़ रूपए की वित्तीय सहमति जारी की है।
♦️रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर 2.6 करोड़ रुपए,
♦️हम्मीर महल से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक सुगम रास्ते का निर्माण, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, सोलर पैनल आदि जनसुविधाएं उपलब्ध होगी।
♦️राजसमंद : द्वारिकाधीश मंदिर 1 करोड़ रू.
❤13🙏5🥰2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
अमेरिका की एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी 'इनवर्जन' ने दुनिया का पहला ऐसा 'अंतरिक्ष यान' तैयार किया है, जो पृथ्वी की ऑर्बिट से धरती के किसी भी हिस्से में एक घंटे से भी कम समय में 227 किलोग्राम वजनी जरूरी सामान पहुंचा सकता है। इस यान का नाम 'आर्क' है। कंपनी ने इसे अपने 'फैक्ट्री इवेंट' में लॉन्च किया।
❤20🥰5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ 9वा अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
• आयोजन -केशव विद्यापीठ, जामडोली (जयपुर)
• उद्घाटन उपमुख्यमंत्री - दिया कुमारी द्वारा
❤33👍7
🎉 " राजस्थान उच्च न्यायालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 " - TAIYARI KARLO PUBLICATION की नई बुक
✅ कला एवं संस्कृति 25/25
❖ घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से ऑर्डर करें
❖आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
✅ कला एवं संस्कृति 25/25
❖ घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से ऑर्डर करें
❖आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
❤28🙏3👍1