Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
15.5K photos
77 videos
4.14K files
8.98K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
25👍3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन को इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का भारत में पहला एंबेसडर बनाया गया है। EPL ने यह चयन उनकी लोकप्रियता, सोशल मीडिया पहुंच और फुटबॉल में रुचि के आधार पर किया। वे लंबे समय से लिवरपूल FC के प्रशंसक हैं। इससे भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ेगी।

2. भारत ने अपने डिजिटल भुगतान सिस्टम UPI को कतर के लुलु ग्रुप सुपरमार्केट्स में लॉन्च किया। कतर UPI को अपनाने वाला 8वां देश बना। विश्व के कुल डिजिटल लेनदेन में से 50% ट्रांजेक्शन UPI से होता है।

3. फिलीपींस ने दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला कोरल लार्वा क्रायोबैंक शुरू किया। क्रायोबैंक में कोरल के लार्वा को -196°C पर लिक्विड नाइट्रोजन में फ्रीज किया जाएगा ताकि उन्हें भविष्य में पुनर्जीवित कर समुद्र में दोबारा बसाया जा सके।

4. इस साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस 8 से 11 अक्टूबर तक दिल्ली में हो रहा है। यह एशिया के सबसे बड़े टेक और टेलीकॉम इवेंट्स में से एक है। IMC में 6G, साइबर सिक्योरिटी, AI और 10T का प्रदर्शन किया जाएगा।

5. राष्ट्रपति ने 'माय भारत NSS अवॉईस 2022-23′ प्रदान किए। ये सम्मान NSS से जुड़े युवाओं और संस्थानों को दिए। 1969 में स्थापित NSS में अवॉर्ड के लिए 2 साल में 240 घंटे सेवा करनी होती है। पुरस्कार 25 वर्ष तक मिलता है।
11👍5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ थार महोत्सव 2025❄️

✔️आयोजन तिथि – 8-9 अक्टूबर 2025

✔️ स्थान – बाड़मेर (राजस्थान)

✔️आयोजक – पर्यटन विभाग, राजस्थान एवं जिला प्रशासन बाड़मेर

✔️ थीम – “रंग रेगिस्तान के”

💥मुख्य आकर्षण –
✔️ गेर नृत्य
✔️ ऊंट का गोरबंद श्रृंगार
✔️ मिस्टर थार श्री एवं मिस थार प्रतियोगिता
✔️मांगणियार व लंगा कलाकारों की प्रस्तुति
✔️ कालबेलिया नृत्य

✔️ थार श्री 2025 – धर्मेंद्र डाबी
✔️ थार सुंदरी 2025 – नक्षत्री
34👍5🙏2
RSSB Platoon Commander के फॉर्म withdrawal की date

10 to 12 October
8👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ विपरीतार्थक शब्द ❄️


✔️आगे – पीछे

✔️बुरा– अच्छा

✔️ऊँचा– नीचा

✔️नया– पुराना

✔️नम्र – घमंडी

✔️योग्य– अयोग्य

✔️आवश्यक– अनावश्यक

✔️उपस्थित – अनुपस्थित

✔️पहला – अंतिम

✔️प्रातः – सायं

✔️प्रसन्नता – दुख

✔️चंचल – स्थिर

✔️सजग – असावधान

✔️सुरक्षित – असुरक्षित

✔️ठंडा– गर्म


✔️प्रसिद्ध – अप्रसिद्ध

✔️उपयोगी– अनुपयोगी

✔️सच्चाई– झूठ

✔️सत्य – मिथ्या

✔️सुंदर– कुरूप

✔️ भला – बुरा

✔️पवित्र– अपवित्र


@Target_Si_Exam
29👍26
1760003443.pdf
917.5 KB
Animal Attendant 2023 : Schedule for Medical Verification of PH Candidates (Ajmer)
1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2025
हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को उनके सम्मोहक और दूरदर्शी कृति के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया है, जो सर्वनाशकारी आतंक के बीच, कला की शक्ति की पुष्टि करता है
20👍8
👍486